लोगों में iPhone को लेकर एक अलग ही क्रेज रहता है, और किसी के पास iPhone होना जैसे बड़ी बात हो गई, लेकिन क्या हो, जब आप अपने दोस्तों के बीच सोने का iPhone लेकर जाएं। आपने सही पढ़ा, बाजार में अब सोने का iPhone भी आ गया है, जो Bitcoin डिजाइन पर बनाया गया है, और ये लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है, आगे इस गोल्ड iPhone के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: अब बिना सिग्नल के भी कर पाओगे वीडियो कॉल, वोडाफोन का बड़ा कारनामा
बाजार में आया सोने का iPhone
सोने के iPhone को लेकर काफी खबरें वायरल हो रही है। खबरों के अनुसार इसे दुबई की लग्जरी सामान निर्माता Caviar द्वारा बनाया गया है। इसे Bitcoin Edition iPhone के नाम से पेश किया गया है, और इसमें 24K गोल्ड का उपयोग हुआ है।
फोन की तस्वीरें भी सामने आई है, जिनके अनुसार बैक पैनल पर सोने से गोल्ड की डिजाइन मिलेगी, जिसमें चारों तरफ 3D में ब्लॉक चैन पैटर्न और बीच में Bitcoin का लोगो नजर आ रहा है।
Bitcoin Edition iPhone की कीमत
Caviar ने इस डिजाइन को iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max इन दोनों फोन पर बनाया है, जिसमें iPhone 16 की शुरुआती कीमत 11,130 USD है। इसके अतिरिक्त, कंपनी के सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 301,070 USD है, जिसमें 1 किलो, 18K गोल्ड का उपयोग किया गया है। इसे कंपनी ने “The Great, The Terrible, The Magnificent,” नाम दिया है, जो “Ivan the Terrible, Suleiman the Magnificent” से प्रेरित है। फोन की सिर्फ 47 यूनिट्स ही बनाई गई है।
ये पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने ऐसा कुछ बनाया हो। ये कंपनी पहले भी ऐसे कई लग्जरी सामान बना चुकी है, और ये इसी तरह के प्रीमियम एडिशन को पेश करती रहती है। इस नए लक्जरी एडिशन का कनेक्शन कहीं न कहीं राजनीति से भी जुड़ा है, और कंपनी के अनुसार ये Cryptocurrency को एक तरह से श्रद्धांजली है।
ये पढ़ें: DeepSeek R1 भारत में नहीं होगा बैन, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।