स्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

क्वालकॉम ने अपनी मिड-रेंज डिवाइस के लिए चिपसेट लाइनअप को थोडा और मजबूत करते हुए SD-600 सीरीज और SD700 सीरीज को पेश किया था। SD700-सीरीज के माध्यम से क्वालकॉम 800-सीरीज के  फ्लैगशिप फीचरों को मिड-रेंज में उपलब्ध करवाते है।

हाल ही में लांच किये गये स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दोनों ही 8nm प्रोसेस पर आधारित है जो जल्द ही आपको काफी स्मार्टफ़ोनों में देखने को मिलेंगी।

स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G में अंतर?

वैसे तो दोनों चिस्प्सेट समान ही है लेकिन जैसा की नाम को देखने पर आपको एक्स्ट्रा G मिलता है तो ये “G” यहाँ गेमिंग को दर्शाता है। 730G से क्वालकॉम “स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग” दिखाती है जो बेहतर ग्राफ़िक के साथ-साथ स्मूथ-गेमिंग, पावरफुल वायरलेस ऑडियो जैसे अपग्रेड फीचर देता है।

730G थोडा बेहतर रेज़ोलुशन डिस्प्ले के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

तो जो यूजर गेमिंग को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देते है उनके लिए दोनों ही चिपसेट समान साबित होती है।

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम ने पेश किये स्नैपड्रैगन 665, 730 और 730G मोबाइल प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G के फीचर

  • यह दोनों ही नयी चिपसेट पॉवर-एफ्फिसिएंट 8nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित है जिनमे 2 Cortex A76-आधारित Kryo 460 core दी गयी है जो SD 710 की तुलना में 35% एक्स्ट्रा परफॉरमेंस देता है।
  • Adreno618 GPU स्नैपड्रैगन 710 के साथ मिलने वाले Adreno 616 से 25% तेज़ है जिस्क्की वजह से डिवाइस बेहतर गेमिंग परफॉरमेंस देगी।
  • स्नैपड्रैगन 730 और 730G WiFi 6 रेडी भी है।
  • स्पेक्ट्रा 350 ISP सपोर्ट के साथ आपको यहाँ 4H HDR पोर्ट्रेट मोड, मल्टी-फ्रेम नॉइज़ रिडक्शन जैसे लेटेस्ट कैमरा फीचर भी मिलते है।
  • स्नैपड्रैगन 730 और 730G में आपको दोगुना तेज़ AI प्रोसेसिंग भी मिलती है।

स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G के साथ उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

1. Samsung Galaxy A80

Samsung Galaxy A80 स्नैपड्रैगन 730G के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जो इंडिया में मई महिनेके अंत तक लांच किया जा सकता है। Galaxy A80 में आपको रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया है मतलब की पीछे की तरफ दिया गया कैमरा सेटअप स्लाइड करने पर घूम कर सेल्फी कैमरे की तरह काम करता है।

Samsung Galaxy A80 rotating camera

हैंडसेट में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सैमसंग पे, और लेटेस्ट एंड्राइड पाई आधिरत One UI देखने को मिलती है।

डिस्प्ले: 6.7-इंच 1080 x 2400| प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 (पाई) आधारित OneUI | रियर कैमरा/फ्रंट कैमरा: 48MP+8MP+ToF सेंसर | बैटरी: 3700mAh

2. Oppo Reno 2

Reno 2 ओप्पो का पहला स्मार्टफोन है जिसमे क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जहाँ फोन में आपको स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट का इस्तेमाल भी किया गया है।

दमदार चिपसेट के अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ 4,000mAh की बैटरी VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलते है।

डिस्प्ले: 6.55-इंच FHD+ | प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 (पाई) | रियर कैमरा/फ्रंट कैमरा: 48MP+13MP+8MP+2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 4000mAh

3. Xiaomi Redmi K20

Xioami ने अपनी K-सीरीज को फ्लैगशिप किलर 2.0 के तौर पर पेश किया है। इस लेटेस्ट K-सीरीज में आपको Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लांच किया था जिसमे Redmi K20 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट मिलती है और Redmi K20 में आपको स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दी गयी है। 8nm ओक्टा-कोर चिपसेट Adreno 618 GPU, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

Redmi K20 Pro

चीन में लांच के बाद ही Xiaomi India ने Redmi K20 को इंडिया में भी लांच करके ने जुडी ट्वीट की है की अगले 4 हफ्तों में ये इंडिया की पहली स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाली डिवाइस साबित हो जाएगी।

हम साफ़ तौर पर ये समझ सकते है की Redmi K20 को इंडिया में Realme 3 Pro के 8GB वरिएन्त के विकल्प के तौर पर पेश किया जायेगा जो जुलाई महीने में लांच हो जायेगा।

डिस्प्ले: 6.39-इंच 1080 x 2340| प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 (पाई) | रियर कैमरा: 48MP+13MP+8MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh

4. Lenovo Z6

Lenovo Z6 चीन में लांच किया गया लेनोवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसमे सिर्फ 1,899 युआन कीमत में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दी गयी है। प्रीमियम ग्लास बॉडी के साथ सामने की तरफ 6.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी दी गयी है।

इसके अलावा यहाँ पर 20MP का सेल्फी कैमरा, 8GB तक रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

डिस्प्ले: 6.39-इंच 1080 x 2340| प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 (पाई) | रियर कैमरा: 24MP+8MP+5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 4000mAh

5. Realme X2

Realme ने कल इंडियन मार्किट में अपने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट वाली डिवाइस को Realme X2 नाम से पेश कर दिया है। डिवाइस में आपको 4GB/6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन फोन में Realme XT जैसे ही देखने को मिलेंगे। फोन में आपको 3D ग्लास डिजाईन के साथ AMOLED डिस्प्ले और 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। Realme XT 730G को दिसम्बर महीने में लांच किया जायेगा।

डिस्प्ले: 6.4-इंच 1080 x 2340 | प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 (पाई) | रियर कैमरा: 64MP+8MP+2MP+2MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh

 बेस्ट स्नैपड्रैगन 730G/730 स्मार्टफोन

अभी के लिए स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट काफी नयी है और मुख्य धारा में आने में इसको कुछ समय लग सकता है लेकिन इस साल के अंत तक कुछ और स्मार्टफोन इस चिपसेट के साथ देखे जा सकते है। तो नए स्मार्टफोनों की जानकारी मिलने पर हम लिस्ट को अपडेट करेंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageक्वालकॉम ने पेश किये स्नैपड्रैगन 665, 730 और 730G मोबाइल प्रोसेसर: AI और गेमिंग होगी और बेहतर

Qualcomm ने पिछले कुछ समय में मिड-रेंज सेगमेंट में पाने 600-सीरीज और 700-सीरीज चिपसेट के साथ काफी अच्छी परफॉरमेंस दी है और मंगलवार के दिन 3 नए मिड-रेंज चिपसेट के साथ अपनी मिड-रेंज को और मजबूती दी है। कंपनी ने स्नैपड्रैगन 665, स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G को कल लांच किया है। हम यह उम्मीद कर सकते है की …

Imageक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G हुई 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच, XIaomi Mi 11 Lite में होगी सबसे पहले इस्तेमाल

क्वालकॉम ने आज एक नयी 700 सीरीज चिपसेट स्नैपड्रैगन 780G को लांच कर दिया है। यह लेटेस्ट चिपसेट और भी बेहतर AI परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस और 5G सपोर्ट जैसे पॉइंट्स को ध्यान में रख कर पेश की गयी है। ओक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित होने पर, स्नैपड्रैगन 780G साफ़ तौर पर स्नैपड्रैगन 768 चिपसेट का …

ImageSnapdragon 7 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन

Qualcomm ने हाल ही में अपना नया मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7 Gen 3 लॉन्च किया है, जो हमें दिसंबर और 2024 में आने वाले मिड-रेंज स्मार्टफोनों में नज़र आएगा। Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले, इस नए चिपसेट 7 Gen 3 में कई बेहतर अपग्रेड नज़र आये हैं और इनमें सबसे ख़ास है नया एडवांस्ड …

Image₹40,000 में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन – Best Phones Under ₹40,000

हर साल नए चिपसेट और कैमरों में सुधार के साथ स्मार्टफोन और बेहतर होते जा रहे हैं। हम आपके साथ बेहतरीन बजट फ़ोन (15,000 में आने वाले बेस्ट फ़ोन) और मिड-रेंज स्मार्टफोनों की सूची (25,000 में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन) पहले ही साझा कर चुके हैं। अगर आपका बजट उससे थोड़ा ज़्यादा है, तो इस समय …

Discuss

Be the first to leave a comment.