क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट वाले साल 2020 के बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जैसे-जैसे मिड-रेंज यूजर अपनी डिवाइस को लेकर काफी इच्छुक हो रहे है की हमारी डिवाइस में अच्छी चिपसेट हो, अच्छा कैमरा हो आदि के बाद से ही चिपसेट मेकर भी इस कीमत के फ़ोनों के लिए बेहतर परफॉरमेंस वाली SoC को पेश कर रहे है। इसी साल फरवरी महीने में क्वालकॉम ने अपनी स्नैपड्रैगन 700-सीरीज में स्नैपड्रैगन 712 को लांच किया जो SD710 का ही एक अपग्रेड वरिएन्त है। यहाँ SD710 का 20,000 रुपए की कीमत के आस-पास के फ़ोनों में काफी इस्तेमाल देखा गया है। (Best Snapdragon 712 Smartphones Read in English)

इसी के बाद अब इस प्राइस सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 712 एक बेहतरीन परफॉरमेंस वाले चिपसेट साबित होती दिखाई दे रही है।

स्नैपड्रैगन 665 vs स्नैपड्रैगन 710 vs स्नैपड्रैगन 712: स्पेसिफिकेशन

Snapdragon 665 Snapdragon 710 Snapdragon 712
मॉडल नंबर SDM665 SDM710 SDM712
CPU ओक्टा-कोर (4×2.0 GHz Kryo 260 Gold & 4×1.8 GHz Kryo 260 Silver) ओक्टा-कोर (2×2.2 GHz Kryo 360 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 360 Silver) ओक्टा-कोर (2×2.3 GHz Kryo 360 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 360 Silver)
GPU एड्रेनो 610 एड्रेनो 616 एड्रेनो 616
रैम 8GB, LPDDR4X (1866 MHz); ड्यूल-चैनल्स 8GB, LPDDR4X (1866 MHz); ड्यूल-चैनल्स 8GB, LPDDR4X (1866 MHz); ड्यूल-चैनल्स
स्टोरेज UFS 2.1 / eMMC 5.1 UFS 2.1 / eMMC 5.1 UFS 2.1 / eMMC 5.1
मॉडेम स्नैपड्रैगन X12 स्नैपड्रैगन X15 स्नैपड्रैगन X15
डिस्प्ले 2520x1080p Full HD+ 3360x1440p QHD+;
HDR10
3360x1440p QHD+;
HDR10
प्रोसेस 11nm 10nm 10nm
ISP Spectra 165 with 2x ISP Spectra 250 with 2x ISP Spectra 250 with 2x ISP
DSP Hexagon 686 Hexagon 685 Hexagon 685
कैमरा Single 25MP, MFNR, ZSL, 30fps or 48MP, MFNR;
Dual 16MP + 16MP MFNR, ZSL, 30fps
Single 25MP, MFNR, ZSL, 30fps, 48MP, MFNR or 192MP;
Dual 16MP + 16MP MFNR, ZSL, 30fps
Single 25MP, MFNR, ZSL, 30fps, 48MP, MFNR or 192MP;
Dual 16MP + 16MP MFNR, ZSL, 30fps
LTE स्पीड D/L स्पीड: 600 Mbps
U/L स्पीड: 150 Mbps
D/L स्पीड: 800 Mbps
U/L स्पीड: 150 Mbps
D/L स्पीड: 800 Mbps
U/L स्पीड: 150 Mbps
विडियो Up to 4K Ultra HD, H.265 (HEVC), H.264 (AVC), VP8, VP9) Up to 4K Ultra HD,
H.265 (HEVC), H.264 (AVC), VP8, VP9)
Up to 4K Ultra HD,
H.265 (HEVC), H.264 (AVC), VP8, VP9)
चार्जिंग क्विक चार्ज 3.0 क्विक चार्ज 4.0 क्विक चार्ज 4+
GeekBench सिंगल कोर: 1,526
मल्टी-कोर: 5,600
सिंगल कोर: 1,899
मल्टी-कोर: 5,966
सिंगल कोर: 1,910
मल्टी-कोर: 6,000
Antutu 1,54,483 1,77,153 1,85,489

अभी के लिए यह चिप काफी नहीं कही जा सकती है लेकिन स्मार्टफोन मेकर इसोक काफी पसंद कर रहे है ख़ासकर इसकी गेमिंग परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए। अभी के लिए मार्किट में स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ आपको काफी स्मार्टफोन देखने को मिल जाते है। तो चलये नज़र डालते है कुछ ऐसे ही बेस्ट स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट वाले फ़ोनों पर:

1. Vivo Z1X

Vivo अभी के लिए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट को सबसे ज्यादा पसंद करने वाला ब्रांड साबित हो रहा है। Vivo Z1X के रूप में कंपनी अपने स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट वाला दूसरा स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसमें भी आपको पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप तथा सामने वाटर-ड्राप नौच और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जायेगा।

Z1X में SD712 चिपसेट के अलावा AMOLED डिस्प्ले, 48MP प्राइमरी रियर सेंसर, 32MP सेल्फी कैमरा भी दिया जायेगा। फोन में 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAH की बड़ी डिस्प्ले भी दी जा सकती है। अभी के लिए यह डिवाइस 6 सितम्बर को फ्लिप्कार्ट पर लांच की जाएगी।

2. Realme 5 Pro

पिछले महीने ही कंपनी ने Realme 5 Pro और Realme 5 को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। इन् दोनों फ़ोनों में से Realme 5 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट देखने को मिल जाती है।

अभी के लिए इंडिया में 48MP क्वैड-कैमरा सेटअप के साथ Realme 5 Pro कंपनी का लेटेस्ट और सबसे बेहतर स्मार्टफोन साबित हो रहा है। Sony IMX 586 48MP सेंसर के अलावा इसमें 8MP वाइड-एंगल सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। Realme 5 Pro में आपको 6.3-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले 4035mAH की बैटरी के साथ दी गयी है।

यह भी पढ़िए: फुल-व्यू डिस्प्ले वाले साल 2019 के 10 बेस्ट स्मार्टफोन

3. Vivo Z1 Pro

Vivo Z1 Pro के इंडियन मार्किट में लोकप्रिय होने की सबसे बड़ी वजह इसकी लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का होना था। यह SD712 के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन था। Vivo ने इस फोन के साथ युवाओं में PUBG की लोकप्रियता को भुनाया तथा Adreno 616 GPU के साथ बेहतर ग्राफ़िक्स भी प्रदान किये।

इस परफॉरमेंस के अलावा फोन में आपको 6.53-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले पंच-होल के साथ, 5,000mAH की बैटरी, ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे ट्रेंडी फीचर भी दिए गये है। Vivo Z1 Pro, Amazon और Flipkart दोनों ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

4. Realme XT

Realme X के अपग्रेड वर्जन Realme XT में आपको स्नैपड्रैगन 710 की अपग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 712 देखने को मिल सकती है। वैसे डिवाइस की लेटेस्ट चिपसेट के लिए चर्चा में बने रहना का विषय इसका क्वैड-कैमरा सेटअप भी है।

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

पीछे की तरफ इसमें आपको Samsung 64MP GW1 सेंसर देखने को मिलेगा। प्राइमरी सेसर के अलावा इस क्वैड सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिया जाएगा। Realme XT को इंडिया में तीसरे या चौथे सप्ताह में लांच किया जा सकता है।

5. Vivo S5

वीवो ने अपनी स्टाइल सीरीज यानि S-सीरीज के तहत हाल ही में चीन के मार्किट में स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ Vivo S5 को लांच कर दिया है। फोन में आपको sAMOLED डिस्प्ले के साथ 91.38% स्क्रीन-तू-बॉडी रेश्यो मिलता है।

Vivo S5 goes official

पीछे की तरफ फोन में आपको 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस भी देखने को मिलता है। 32MP के फ्रंट सेल्फी कैमरा शूटर के साथ यह डिवाइस 4,100mAh की बड़ी बैटरी 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यहाँ से खरीदे

स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

स्नैपड्रैगन 712 अभी एक नयी लेकिन दमदार चिपसेट कही जा सकती है जिसके साथ मार्किट में कुछ चुंनिंदा ऑप्शन ही उपलब्ध है। वैसे तो यह चिपसेट मिड-रेंज सेगमेंट में इस्तेमाल की जा रही है ल्किएँ इसका गेमिंग परफॉरमेंस प्राइस के हिसाब से काफी ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है।

डिवाइस का नाम कीमत
Vivo Z1X ₹16,999
Realme 5 Pro ₹13,999
Vivo Z1 Pro ₹14,999
Realme XT ₹19,999*

जैसे जैसे मार्किट में स्नैपड्रैगन 712 वाले और लांच लांच किये जायेंगे उसी के साथ हम इस लिस्ट को भी अपडेट करते रहेंगे।

स्नैपड्रैगन 712 और किरिन 710 में से कौन ही चिपसेट बेहतर है?

अगर हम Huawei की HiSilicon Kirin 710 और स्नैपड्रैगन 712 की तुलना करे तो SD712 बेहतर परफॉरमेंस के साथ आपको बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन का सपोर्ट देती है।

स्नैपड्रैगन 712 और स्नैपड्रैगन 710 में क्या अंतर है?

स्नैपड्रैगन 712 साफ तौर पर स्नैपड्रैगन 710 का अपग्रेड वरिएन्त है। CPU कोर और GPU कोर बेहतर क्लॉक-स्पीड के साथ SD712 आपको 10% परफॉरमेंस बूस्ट भी देता है।

Related Articles

Imageइस महीने होगा OnePlus 13 का धमाका: नया डिज़ाइन व फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे

OnePlus 13 के लॉन्च का समय नज़दीक आ रहा है और लोगों को इस फ्लैगशिप फ़ोन का इंतज़ार बेसब्री है। OnePlus 12 जो कि एक काफी पसंद किये जाने वाला फ्लैगशिप मॉडल रहा है, उसकी खासियत यही है कि वो बेहद पावरफुल स्पेसिफिकेशनों के साथ अपने ग्राहकों को एक अच्छा परफॉरमेंस दे पाया और भी …

Imageक्वालकॉम ने पेश किये स्नैपड्रैगन 665, 730 और 730G मोबाइल प्रोसेसर: AI और गेमिंग होगी और बेहतर

Qualcomm ने पिछले कुछ समय में मिड-रेंज सेगमेंट में पाने 600-सीरीज और 700-सीरीज चिपसेट के साथ काफी अच्छी परफॉरमेंस दी है और मंगलवार के दिन 3 नए मिड-रेंज चिपसेट के साथ अपनी मिड-रेंज को और मजबूती दी है। कंपनी ने स्नैपड्रैगन 665, स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G को कल लांच किया है। हम यह उम्मीद कर सकते है की …

Imageस्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

क्वालकॉम ने अपनी मिड-रेंज डिवाइस के लिए चिपसेट लाइनअप को थोडा और मजबूत करते हुए SD-600 सीरीज और SD700 सीरीज को पेश किया था। SD700-सीरीज के माध्यम से क्वालकॉम 800-सीरीज केफ्लैगशिप फीचरों को मिड-रेंज में उपलब्ध करवाते है। हाल ही में लांच किये गये स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दोनों ही 8nm प्रोसेस …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

काफी दिनों की अफवाहों के बाद आज क्वालकॉम ने अपनी फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के अपग्रेड वर्जन स्नैपड्रैगन 865+ को लांच कर दिया है। यह चिपसेट 3.1GHz की हाई क्लॉक स्पीड फ्रीक्वेंसी के साथ मिलती है। चिपसेट के लांच के तुरंत ही Asus ने अपने नेक्स्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 को स्नैपड्रैगन 865+ के साथ …

Imageअक्टूबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

सितम्बर के महीने में हमने कई बड़े लॉन्च देखे, जिनमें नयी iPhone 16 सीरीज़ भी शामिल है और एंड्रॉइड फोनों को देखें तो, इनमें Moto Razr 50, Samsung Galaxy S24 FE, और Vivo V40e जैसे फोन शामिल हैं। लेकिन वहीँ अक्टूबर के महीने में Qualcomm का नया फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 और MediaTek …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products