10 बेहतरीन स्मार्टफोन जिनमे दिया गया है 18:9 डिस्प्ले के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

यदि आप अपने अगले फ़ोन में फुल डिस्प्ले एवं ड्यूल कैमरा (दो रियर कैमरा) फीचर की तलाश कर रहे है तो बजट प्राइस सेगमेंट में ज्यादा विकल्प उपलब्ध नहीं है। हमने आज के अनुरूप इन् दोनों फीचर को ध्यान में रख कर एक सूचि तैयार की है। कुछ और फ़ोन्स जल्दी ही इस सूची में शामिल होंगे। (Read in English)

अभी के लिए, ये फुल डिस्प्ले एवं ड्यूल कैमरा वाले बेस्ट फ़ोन्स है जिनको आप खरीद सकते है:

1. Redmi Note 5 Pro

रेडमी द्वारा लांच किये गए रेडमी नोट 5 प्रो में लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार 18:9 स्क्रीन रेश्यो की 5.99-इंच डिस्प्लै दी गयी है। जो आपको स्नैपड्रगन 636 और 6GB रैम के विकल्प के साथ मिलता है। फ़ोन में रियर साइड में दिया गया 12MP+5MP कैमरा सेटअप इसको आज के समय के अनुकूल बनता है। फ़ोन की एक और खासियत है इसका 20MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा जो लो-लाइट में भी बेहतर प्रदर्शन देता है।

फ़ोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 4.2 की सुविधा दी गयी है।

2. Honor 9 Lite

Honor 9 Lite, Huawei द्वारा पेश किया गया फुल-व्यू डिस्प्ले युक्त फोन है जिसमे आपको 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.65-इंच की डिस्प्ले दी गयी है जो शायद से इसको सबसे किफायती फुल-व्यू डिस्प्ले वाला फोन बनाता है।

Honor 9 Lite में आपको मेटल-ग्लास यूनीबॉडी डिजाईन के साथ आगे और पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। एंड्राइड ओरियो 8.0 पर रन करने वाली इस डिवाइस में आपको Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है।

3. Vivo V9

Vivo ने अपने Vivo V7 के अपग्रेड वर्जन Vivo V9 को अप्रैल महीने लांच किया कहा था जहाँ पर आपको iPhone X जैसे नौच के साथ 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो लगभग 90% रखा गया है।

इसके अलावा इस डिवाइस का सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया 24MP का फ्रंट कैमरा जिसमे आपको AI सुपोर्ट तभी दिया गया है। पीछे की तरफ 16MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक की सुविधा भी दी गयी है।

4. Redmi Y2

शाओमी हमेशा से ही किफायती कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन देने में आगे रहा है। शाओमी द्वारा पेश किये गये Redmi Y2 में आपको 18:9 रेश्यो वाली 5.99-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दी गयी है।

पीछे की तरफ आपको 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 9 सॉफ्टवेयर दिया गया है।

5. Asus Zenfone Max Pro M1

Ausus ने मई महीने Zenfone Max Pro M1 डिवाइस को लांच किया था जो काफी हद तक शाओमी के सबसे लोकप्रिय रेड्मी नोट 5 प्रो का बेहतरीन विकल्प साबित होता है। यहाँ पर आपको 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.99-इंच की डिस्प्ले दी गयी है।

फोन में आपको स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज तक का विकल्प दिया गया है। पीछे की तरफ आपको 16MP+5MP का ड्यूल कैमरा और सामने की तरफ 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

5. Samsung Galaxy A8+

सैमसंग गैलेक्सी A8+(2018) सैमसंग का अकेला A+ सीरीज फ़ोन है जिसमे फुल डिस्प्ले और साथ में ड्यूल कैमरा भी है।  वास्तव में, ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जिसमे सामने ड्यूल कैमरा दिया गया है।

गैलेक्सी A8+(2018) में 6-इंच की 18:9 FHD+ AMOLED डिस्प्ले और सेल्फी के लिए 16MP+8MP सेंसर का एक कॉम्बिनेशन है। इसके अलावा, यह एक्सिनोस 7885 मोबाइल चिपसेट, 6 जीबी RAM और 64 जीबी ROM पर सुसज्जित है। सैमसंग ने इसमें 3500mAh बैटरी दी है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

6. Huawei P20 Lite

Huawei ने इस साल मार्च महीने में P20 Lite को लांच किया था तो 20K की कीमत में एक काफी आकर्षक डिवाइस साबित होती है क्योकि Huawei हमेशा से डिजाईन को प्राथमिकता देती है। यहाँ पर भी आपको 5.84-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है।

पीछे की तरफ आपको 16MP+2MP का ड्यूल कैमरा कॉम्बिनेशन एक साथ सामने की तरफ 24MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्राइड ओरियो 8.0 पर रन करने के साथ यहाँ पर आपको 3000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गयी है।

7. Honor VIEW 10

चाइनीज़ कंपनी हॉनर ने हाल ही में अपना ऑनर व्यू 10 फ़ोन में भारत में लांच किया है, इस मध्यम बजट वाले स्मार्टफोन के दो प्रमुख फीचर इसकी 18:9 फुल डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा है। व्यू 10 के कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त हैं जो कि VIEWFINDER में OBJECT को पहचानने और इसके अनुसार कैमरा सेटिंग्स परिवर्तित करने में सहायता करता है।

ऑनर व्यू 10 में 5.99 inch की Full HD+ Display है और Kirin 970 प्रोसेस्सर के साथ 6 GB रैम और 128GB स्टोरेज से युक्त है। यह एंड्रॉइड 8.0 ओरेओ पर कार्य करता है और इस फ़ोन में 3650mah की बैटरी दी गयी है।

8. OnePlus 6

आज के समय में OnePlus द्वारा पेश किया गया OnePlus 6 काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है जिसकी सबसे बड़ी वजह डिवाइस की कीमत और दमदार प्रदर्शन है। OnePlus 6 में आपको 6.28-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है।

पीछे की तरफ आपको 16MP+20MP का ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ सामने की तरफ 16MP का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्राइड ओरियो आधारित Oxygen OS पर रन करते हुए यह डिवाइस डैश चार्जिंग सपोर्ट वली 3300mAh की बैटरी के द्वारा संचारित की जाती है।

9. iPhone X

ऐप्पल के महत्वाकांक्षी iPhone X में भी 18:9 HDR 10 AMOLED display (एक निशान के साथ) है और इसमें Dual Optical Image Stabilization (IOS) वाले ड्यूल रियर कैमरा को शामिल किया गया है जो कि AR एप्लिकेशन को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

iPhone X में सबसे अच्छा मोबाइल फोन चिपसेट होने का दावा  है, ये 64 GB और 256 GB Storage विकल्पों में आता है, इसमें एक सुरक्षित Face unlock mechanism (almost) है और ये काफी महंगा है।

10. Asus Zenfone 5z

Asus द्वरा इस सूची में एक और डिवाइस पेश की गयी है जो अपनी कीमत के हिसाब से काफी आकर्षक लगती है। Asus Zenfone 5Z में आपको सामने की तरफ 6.2–इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है।

पीछे की तरफ 12MP + 8MP ड्यूल कैमरा सेंसर के साथ आपको सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाता है। स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट 6GB रैम, 128GB स्टोरेज वाली यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो पर रन करती हुई मिलती है।

18:9 डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा वाले सर्वश्रेठ स्मार्टफोन

ये आज के समय में ड्यूल कैमरा के साथ उपलब्ध सर्वोत्तम स्मार्टफोन्स है। 2018 के आने वाले महीनों में हम उम्मीद करते है की इस सूची में कुछ और भी स्मार्टफोन्स शामिल होंगे जैसे Samsung Galaxy On8, Mi A2 जैसे जैसे नए फ़ोन्स आएंगे वैसे-वैसे हम इस सूची को समयबद्व तरिके से अपडेट करते रहेंगे।

डिवाइस का नाम कीमत उपलब्धता
Redmi Note 5 Pro 16,999 Flipkart
Honor 9 Lite 13,519 Tata Cliq
Vivo V9 19,575 Tata Cliq
Redmi Y2 12,999 Amazon
Zenfone Max Pro M1 14,999 Flipkart
Samsung Galaxy A8 Plus 29,990 Amazon
Huawei P20 Lite 19,999 Amazon
Honor View 10 29,999 Amazon
OnePlus 6 34,999 Amazon
Apple iPhone X 87,048 Amazon
Asus Zenfone 5z 29,999 Flipkart

आखरी अपडेट : 1 अगस्त, 2018

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageRedmi Y3 के 6 बेस्ट विकल्प: Note 7, Realme 3 के अलावा और भी

Redmi Y3 (रिव्यु) को Xiaomiने एक कैमरा-सेंट्रिक बजट फोन के रूप में पेश किया था। डिवाइस में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप यह अपर कैमरा तो दरकिनार भी स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ यह काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता …

Image20,000 हजार से कम कीमत वाले फेस अनलॉक युक्त 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

जिस तरह समय के साथ-साथ स्मार्टफोन डिस्प्ले बिना बेज़ेल के पेश की जा रही है जल्द ही सामने की तरफ दिए जाने वाले सभी विकल्प आपको मिलने बंद हो जायेंगे या उनको कुछ नए क्रिएटिव तरह से पेश किया जायेगा। कुछ समय पहले फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ दिया जाता था लेकिन अभी यह पीछे …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

ImageXiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro Leica कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुए

Xiaomi ने अपनी नयी फ्लैगशिप Xiaomi 13T सीरीज़ को बर्लिन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro पेश किये गए हैं और इनके लिए कंपनी ने Leica के साथ साझेदारी की है, जिसका मतलब है बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोनों में लैदर फिनिश …

Discuss

Be the first to leave a comment.