2025 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन – Best Smartphones 2025

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में 5G तकनीक के आगमन को अब कुछ साल बीत चुके हैं, और ये केवल फ्लैगशिप स्मार्टफोनों तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि अब बजट स्मार्टफोन में भी 5G सपोर्ट आम हो गया है। Jio, Airtel और Vi जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने 5G को देशभर में तेजी से रोलआउट किया है, और अब यह तकनीक छोटे-छोटे गाँवों तक पहुंच चुकी है। 4G की तुलना में बेहतर इंटरनेट स्पीड के साथ, 5G स्मार्टफोन ने लोगों के अनुभव को काफी बेहतर बना दिया है।

अगर आप पुराने फोन को अपग्रेड करने का विचार कर रहे हैं, तो ये बिल्कुल सही समय है कि आप 5G स्मार्टफोन चुनें, चाहे आपका बजट जो भी हो। आज लगभग हर स्मार्टफोन ब्रांड हर रेंज में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है, जो न सिर्फ तेज़ नेटवर्क का वादा करते हैं, बल्कि नए और दमदार 4nm प्रोसेस बेस्ड चिपसेट, टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ बेहतर कैमरा सेटअप, और सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ लंबी बैटरी लाइफ जैसे शानदार फीचर भी साथ लेकर आते हैं।

यहां हम आपके लिए हर बजट में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोनों की गाइड पेश कर रहे हैं, ताकि आप अपने लिए इनमें से सबसे उपयुक्त विकल्प बेहद आसानी से चुन सकें।

ये पढ़ें: 35,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन (Best smartphone under 35000)

2025 में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

1,00,000 से ऊपर प्रीमियम 5G स्मार्टफोन (Best 5G Smartphones Above 1,00,000 INR )

iPhone 16 Pro Max

iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जो अब तक के किसी भी iPhone की सबसे बड़ी स्क्रीन है। यह डिस्प्ले ब्राइट है और काफी अच्छे रंग दिखाती है। Apple ने स्क्रीन साइज़ को बढ़ाया ज़रूर है, लेकिन फोन के डायमेंशन ज्यादा बदले नहीं हैं, जिसके कारण इसका इस्तेमाल अब भी आसान होगा। साथ ही ये Galaxy S24 Ultra के मुकाबले थोड़ा पतला और हल्का भी है।

Apple ने इस बार 3nm प्रोसेस पर आधारित नई A18 Pro चिप के साथ ये फ़ोन पेश किया है और ये अब तक के सभी फ्लैगशिप Android डिवाइसों के मुकाबले तेज़ और बेहतर परफॉरमेंस देता है। इस फ़ोन के साथ आपको लगभग 2 दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है। इस फ़ोन में 16-कोर न्यूरल इंजन है, जिसे Gen AI लैंग्वेज मॉडलों को हैंडल करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।

Apple के इन सभी फोनों में सबसे ख़ास है Apple Intelligence, जिसे आप iPhone 16 Pro Max में पूरी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें Smart Messaging, Photo Editing, Voice & Text Assistance, App Summarization जैसे कई उपयोगी फ़ीचर हैं।

फोटोग्राफी के लिए भी ये फ़ोन सबसे बेहतरीन है। iPhone 16 Pro Max में 48MP Fusion कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर है। इस बार iPhone 16 सीरीज़ में नया कैमरा कंट्रोल बटन भी है, जिसके साथ आप ज़ूम कर सकते हैं, फोटो क्लिक कर सकते हैं, कैमरा ऐप खोल सकते हैं।

डिस्प्ले, परफॉरमेंस कैमरा और बैटरी, ये फ़ोन हर चीज़ में सबसे बेहतरीन है, लेकिन कीमतें भी वैसे ही हैं। इसका शुरूआती 256GB मॉडल 1,37,900 रुपए में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra में इस बार 200 MP का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके साथ फ़ोन में 50MP पेरिस्कोप लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 10MP टेलीफ़ोटो लेंस समेत क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में Galaxy S24 Ultra के मुकाबले में बैटरी अपग्रेड न मिले, लेकिन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ पावर एफिशिएंसी बेहतर होगी, जिससे बैटरी लाइफ और हेल्थ में थोड़ा सुधार नज़र आएगा। इसके अलावा फ़ोन में S24 के मुकाबले में ज़्यादा कुछ नहीं बदला है, लेकिन OneUI 7 के साथ कई नए स्मार्ट AI फ़ीचर और जुड़े हैं। इसमें Circle to Search, Now Brief और Now Bar जैसे स्मार्ट फ़ीचर फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा डिस्प्ले के लिए ProScaler और वीडियो एडिटिंग के लिए Audio Eraser जैसे बेहतरीन फ़ीचर भी हैं।

स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, इस फ़ोन में 6.9-इंच Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो Gorilla Armor 2 ग्लास से सुरक्षित रहेगी। इसके अलावा इस फ़ोन में भी 12GB तक ही रैम है, 16GB का कोई विकल्प इस बार भी नहीं आया है, हालांकि स्टोरेज 1TB तक ही है। 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाला ये फ़ोन 45W फास्ट चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें भी IP68 रेटिंग ही मिलेगी और Android 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आने वाले इस फ़ोन में Samsung 7 साल तक अपडेट्स देगा।

Google Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 Pro भी 2024 का एक बेहतरीन फ़ोन है, जिसमें आपको Google की Gemini AI के साथ ढेरों ऐसे फ़ीचर मिलते हैं, जो कई कामों को आसान बना दें। फ़ोन में 6.3-इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। ये Google Tensor G4 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 16GB तक की LPDDR5x रैम और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज है।

कैमरा लवर्स के लिए यहां 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड, 48MP 5x टेलीफोटो लेंस और 42MP सेल्फी कैमरा है। ये कैमरे 4K 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम हैं। हालांकि इतनी ऊँची कीमत के बाद भी इसमें आपको केवल IP68 रेटिंग ही मिलती है, IP69 नहीं।

इसके अलावा 4700mAh की बैटरी, अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, 27W फास्ट चार्जिंग, 21W वायरलेस चार्जिंग और 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स इसके अन्य मुख्य फ़ीचर हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6

5G स्मार्टफोन

Galaxy Z Fold 6 2024 का बेहतरीन फोल्डेबल फ़ोन है और इसका अनुभव काफी प्रीमियम है। फीचरों की बात करें तो, इसमें अंदर 7.6-इंच की QXGA+ 120Hz AMOLED स्क्रीन है और फोल्ड करने पर बाहर की तरफ, 6.3-इंच की एचडी+ कवर डिस्प्ले मिलती है। बाहरी स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है। इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 12GB RAM की रैम और 1TB तक की स्टोरेज है। ये फ़ोन आया तो One UI 6.1.1 के साथ था, लेकिन जल्दी ही इस पर भी नए One UI 7 का अपडेट मिलेगा।

इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 3x ऑप्टिकल और 30x स्पेस ज़ूम मिलता है। वहीँ कवर डिस्प्ले पर 10MP फ्रंट कैमरा और मुख्य स्क्रीन पर 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा मौजूद हैं। यहां आपको 4400mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

Galaxy Fold पर भी आपको Galaxy AI के सभी फ़ीचर मिलते हैं, और One UI 7 अपडेट के साथ ये फ़ीचर अपग्रेड भी होंगे, जिसके बाद आप S25 सीरीज़ में मिलने वाले सभी AI फीचरों का लाभ उठा पाएंगे।

OnePlus Open

5G स्मार्टफोन

OnePlus Open, OnePlus का पहला फोल्डेबल फ़ोन है और Galaxy Z Fold 6 का सीधा प्रतिद्वंदी भी। ये देखने में काफी प्रीमियम है, लेकिन IP रेटिंग कम होने और वायरलेस चार्जिंग न होने के कारण सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल से थोड़ा पीछे रह जाता है। इसमें 7.82-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले है और फोल्ड करने पर बाहर 6.3-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन मिलती है। दोनों में LTPO होने के कारण 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। फोन की बॉडी टाइटेनियम और कोबाल्ट-मोलिब्डेनम अलॉय की है, जिसके कारण ये थोड़ा हल्का है।

OnePlus Open जहां Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है, वहीँ इसमें 16GB की रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। फोन OxygenOS 13.2 पर चलता है और 4 साल तक इस पर सॉफ्टवेयर अपडेट आपको मिलते रहेंगे। कैमरा में यहां 48MP+48MP+64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फ़ोन 32MP (कवर डिस्प्ले) और 20MP (मुख्य स्क्रीन) के पंच-होल कैमरों के साथ आया है। इसमें 4805mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

50,000 से ऊपर प्रीमियम 5G स्मार्टफोन (Best 5G Smartphones Above 50,000 INR )

OnePlus 13

oplus_1048832

OnePlus 13 इस साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च हुआ है और कंपनी ने इसे नए Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया है। फ़ोन में 24GB तक की रैम, 6,000mAh की बैटरी और Hasselblad-ट्यून कैमरे मौजूद हैं। इसमें 6.82-इंच की BOE X2 2K+ AMOLED डिस्प्ले, है, जो 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। साथ ही ये दुनिया का पहला डिस्प्ले है जिसे DisplayMate A++ रेटिंग मिली है।

इसमें मुख्य कैमरा 50MP Sony LYT-808 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा 50MP 1/1.95″ LYT600 3X ट्राई-प्रिज्म पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर भी हैं। साथ ही में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, USB 3.2 पोर्ट और IP69 रेटिंग भी है। फ़ोन को आप गीले हाथों से और सर्दी में ग्लव्स (दस्ताने ) के साथ भी इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए Aqua Touch और Glove Mode जैसे फ़ीचर भी हैं।

Vivo X200 Pro

5G स्मार्टफोन

Vivo X200 Pro, परफॉर्मेंस और वैल्यू का बेहतरीन बैलेंस बनाकर लाया गया है। iPhone 16 Plus के बेस वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा कीमत पर मिलने वाला इस फ़ोन में काफी दमदार फ़ीचर मौजूद हैं। vivo X200 Pro 6.78-इंच की 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 8T LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर है और भारत में ये केवल एक स्टोरेज वैरिएंट (16GB + 512GB) में आया है।

लेकिन इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP Sony LYT-818 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के अलावा 200-मेगापिक्सल का टेलिमैक्रो लेंस भी है। ये हैंडसेट Android 15 बेस्ड Origin OS 5.0 पर काम करता है और IP68 + IP69 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट भी है।

बैटरी की बात करें तो, इसमें आपको 6,000mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। साथी ही 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

iQOO 13

iQOO 13

iQOO 13 इस बजट में सबसे सस्ता फ़ोन है, जिसकी शुरूआती कीमत मात्र 54,999 रुपए है। इसमें 6.82-इंच की 2K+ AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें BOE के Q10 ल्यूमिनस मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। ये फ़ोन Qualcomm के लेटेस्ट 3nm चिप Snapdragon 8 Elite के साथ ही आएगा। इसमें भी 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज है। इस फ़ोन में कंपनी ने एविएशन-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ इसे मज़बूती मिलती है। सॉफ्टवेयर साइड पर, iQOO 13 में 4 साल तक Android अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

कैमरा की बात करें तो, iQOO 13 में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 2x टेलीफोटो कैमरा भी शामिल हैं। लेकिन इसमें फ्लश लाइट की जगह कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ हालो लाइट दी गई है, जो गेमिंग और अन्य सीन के अनुसार कलर इफेक्ट दिखा सकती है। 6000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ आने वाले इस फ़ोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिसके साथ ये बैटरी मात्र 30 मिनटों में 100% तक चार्ज हो सकती है। ये भी IP68+IP69 सर्टिफिकेशन के साथ पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित हैं।

Galaxy S25

Galaxy S25 सीरीज़ के इस बेस मॉडल में स्पेसिफिकेशन Ultra मॉडल के मुकाबले बहुत अलग हैं, लेकिन Galaxy AI फीचर सारे वही मिलते हैं, जो हमने ऊपर Ultra मॉडल में बताएं हैं (AI फीचरों को विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें)। बात करें बेस मॉडल के स्पेसिफिकेशनों की तो, इस बार ये तीनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आये हैं, जो कि एक 3nm प्रोसेस पर आधारित चिप है और काफी अच्छी और तेज़ परफॉरमेंस देता है। इसमें 6.2-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 1-120Hz की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। साथ ही इस पर कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है।

इस फ़ोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिलती है और ये Android 15 के साथ One UI 7 पर काम करता है। कैमरा डिपार्टमेंट में, Galaxy S25 में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 12MP 120° अल्ट्रा वाइड सेंसर और 10MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिए गए हैं। वहीँ फ्रंट पर 12MP का कैमरा है। बैटरी में कंपनी ने इस बार भी कुछ नहीं बदला है। S24 की तरह Galaxy S25 भी 4000mAh बैटरी और 25W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है।

Oppo Find X8

5G स्मार्टफोन

OPPO Find X8 MediaTek के लेटेस्ट चिप Dimensity 9400 द्वारा संचालित है। इसमें 16GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। पावरफुल प्रोसेसर के अलावा Find X8 में नए ColorOS के साथ ढेरों AI फ़ीचर मौजूद हैं, जैसे – Google Gemini, AI Writer, AI Recording Summary, AI studio, इत्यादि।

Find X8 में 6.59-इंच की 1.5K 120Hz AMOLED फ्लैट डिस्प्ले है, जिसमें चारों तरफ मात्र 1.45mm के पतले बेज़ेल हैं। साथ ही ये फ़ोन कैमरा के मामले में भी अच्छा है। यहां 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद हैं। ये भी IP68 और IP69 रेटिंग के साथ उपलभ्द है और इसमें 5630mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

50,000 रुपए से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन (Best Mid-Range 5G Smartphones Under 50,000 INR )

OnePlus 13R

OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R ने भी भारत में दस्तक दी है, जो कि एक मिड-रेंज फ़ोन है। अच्छी बात ये है कि इस कीमत पर भी इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है, जिसके साथ आपको फ्लैगशिप स्तर की परफॉरमेंस मिलेगी। साथ ही इसमें कैमरा सेटअप भी अच्छा है। 13R 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP 2x टेलीफोटो कैमरा के साथ आया है।

इसके अलावा इसमें 6.78-इंच की 1.5K फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। गेमिंग को बेहतर बनाये रखने के लिए इसमें 9925mm² VC कूलिंग सिस्टम भी है। इसमें बैटरी भी काफी बड़ी – 6000mAh की है और ये 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयी है। अन्य फीचरों में 16MP फ्रंट कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP65 रेटिंग, Wi-Fi 7 शामिल हैं।

Moto Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra, कंपनी का फ्लैगशिप स्तर का फ़ोन है, जिसे कंपनी ने 50,000 की कीमत पर लॉन्च किया था। इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8s Gen 3 के साथ दमदार परफॉरमेंस और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। इसमें भी Moto AI के साथ कुछ अच्छे फ़ीचर आपको मिलेंगे, जैसे Photo Enhancement Engine। ये फ़ोन आया तो Android 14 के साथ था, लेकिन अब इस पर Android 15 अपडेट आ चुका है, जिसके साथ कई नए फ़ीचर और जुड़ेंगे।

हार्डवेयर की बात करें तो, Edge 50 Ultra में 6.7-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ मिलती है। कैमरा साइड पर, ये फ़ोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 64MP 3X पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस के साथ आपको एक अच्छा फोटोग्राफी का अनुभव देने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है।

इसके अलावा इसमें IP68 रेटिंग, 4500mAh की बैटरी, 125W TurboPowerफ़ास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं।

iQOO 12

iQOO 12 भारतीय बाज़ार में दिसंबर 2023 में आया था, इस हिसाब से ये ज़्यादा पुराना फ़ोन नहीं है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, जो 2024 के लगभग सभी फ्लैगशिप फोनों में था। फिलहाल ये फ़ोन 45,999 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 16GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। साथ ही 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, LTPO पैनल, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, और 3000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिलती है।

इस फ़ोन में 50MP मुख्य कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी हैं। बैटरी यहां 5000mAh की है और ये 120W सुपरफास्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयी है। ये Android 14 पर Funtouch OS 14 के साथ आया था, अब इस पर Android 15 उपलब्ध है और इसके बाद दो और Android अपडेट आपको इस पर मिलेंगे।

Realme GT 6

5G स्मार्टफोन

realme GT 6 भारत में 2024 जून में लॉन्च हुआ है और शायद आप सभी जानते होंगे कि GT सीरीज़ कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोनों को पेश करती है। ये फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।

इसमें मात्र 35,000 की कीमत में भी LTPO पैनल के साथ 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा जैसे फीचरों से लैस है।

कैमरा के मामले में भी ये आपको निराश नहीं करता। इसमें फ़ोन में ट्रिपल रियर सेंसर हैं, जिनमें 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP Samsung JN5 टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल हैं। फ्रंट पर भी इसमें आपको 32MP का कैमरा Sony IMX615 सेंसर के साथ मिलता है। ये फ़ोन 5500mAh बैटरी के साथ 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और कंपनी के अनुसार मात्र 10 मिनटों में ये बैटरी 50% तक चार्ज हो जाती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

 

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Image20000 से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन – Best Smartphone under 20000

भारत में प्रीमियम या फ्लैगशिप स्मार्टफोनों की बजाय ज़्यादातर ख़रीददार किफ़ायती स्मार्टफोनों के हैं। यही कारण है कि अब 20,000 से कम में स्मार्टफोन बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है। इसी कारण से सभी कम्पनियाँ अब महंगे मॉडल्स में ही बेहतरीन परफॉरमेंस नहीं दे रहीं, बल्कि अपने बजट स्मार्टफोनों में भी दमदार फीचर सेट ऑफर …

Imageफरवरी में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in February 2025

Snapdragon 8 Elite और MediaTek 9400 चिपसेट के लॉन्च के बाद दिसंबर और जनवरी में कई बड़े स्मार्टफोन लॉन्च हुए। फरवरी का महीना, उतना तूफानी नहीं है, लेकिन इसमें सभी प्रकार की कीमतों पर कोई न स्मार्टफोन आने वाला है। iQOO Neo 10R, 30,000 से कम में Snapdragon 8s Gen 3 के साथ दमदार परफॉरमेंस …

Imageजनवरी 2025 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in January 2025

हम 2024 से 2025 की तरफ बढ़ चुके हैं और ये तो आप भी मानेंगे की 2024 स्मार्टफोनों के मामले में लाजवाब रहा है, ख़ासतौर से मिड – रेंज और किफ़ायती बजट वाले फ़ोन। इस रेंज में बीते साल में जो भी स्मार्टफोन आये हैं, उनमें हमने काफी अच्छे अपग्रेड देखे हैं। हालांकि फ्लैगशिप स्मार्टफोनों …

ImageRealme 14 Pro 5G रिव्यु: क्या ये 25,000 के बजट में सबसे किफायती और बेहतरीन स्मार्टफोन है ?

realme अपनी नंबर सीरीज़ के साथ हर साल किफ़ायती बजट में बेहतर फ़ीचर देने की कोशिश करता है। इस साल भी कुछ ऐसा है ही है। कंपनी ने Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ को पेश किया है, जिनमें कई बेहतरीन फ़ीचर हैं। हम यहां Realme 14 Pro की बात करेंगे, जो क्वाड कर्व्ड …

Discuss

Be the first to leave a comment.