भारत में OnePlus 5 के लॉन्च इवेंट के दौरान OnePlus ने एक अनोखे फीचर QuickPay के बारे में बात की थी, जो कि Samsung Pay के विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया है। QuickPay को फिंगरप्रिंट सेंसर के माध्यम से सुरक्षित पेटीएम भुगतान हेतु इस्तेमाल किया जा सकता है। (Read in English)
वनप्लस क्विक पेमेंट के लिए, आपको केवल होम बटन के फिंगरप्रिंट स्कैनर को टच करना होगा और आप स्वतः ही पेटीएम के भुगतान पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे, जहां आप व्यापारी के QR कोड को स्कैन कर सकते हैं या भुगतानकर्ता के फोन नंबर को दर्ज कर भुगतान कर सकते हैं।
नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर आप अपने OnePlus 5 पर QuickPay को शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 5 को खरीदने तथा न खरीदने के कारण
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास पेटीएम ऐप इंस्टॉल है और आप उसमें साइन इन है।
Step 1: सेटिंग्स में जाएँ >> Security and Fingerprint को टैप करें
Step 2: fingerprint list के बाद वाले Quick pay option पर टैप करें
Step 3: आप अब चुन सकते हैं कि आप QuickPay को ऑन स्क्रीन या ऑफ स्क्रीन अथवा दोनों के साथ प्रयोग करना चाहते हैं।
Step 4: सफलतापूर्वक संपन्न।
यह भी पढ़ें: 6GB रैम वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन
यदि आपको अभी भी संशय है कि यह कैसे काम करता है, तो आपको सेटिंग्स में Quick pay page पर एक छोटे वीडियो के माध्यम से मदद मिल सकती है।
पेटीएम के अलावा, Quick pay में वीचैट और एलिपे भुगतान के लिए भी विकल्प हैं (आप इन्हें केवल तभी देख पाएँगे जब आप संबंधित एप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं), लेकिन ये सेवाएं अभी केवल चीन में उपलब्ध हैं। वनप्लस 5 एंड्रॉइड पे का भी समर्थन करता है जिसके इस वर्ष के अंत तक भारत में आधिकारिक लॉन्च की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 5 की पहली समीक्षा: सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नजर