हम सभी जानते हैं कि कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते RBI ने Paytm Payments Bank की अधिकतर सेवाओं को बंद करने का निर्णय सुनाया है। Paytm FASTag भी उन्हीं सेवाओं में एक है, जिसे आप 15 मार्च के बाद रिचार्ज भी नहीं करा पाएंगे। ऐसे में सभी FASTag यूज़र्स को तुरंत इंतज़ाम करने होंगे, जिससे वो 15 मार्च के बाद भी बिना किसी परेशानी के भारत में किसी भी टोल बूथ से होकर यात्रा कर सकें। इसके लिए आप FASTag को किसी दूसरे बैंक में पोर्ट करवा सकते हैं या इसे डिएक्टिवेट करके, नया फास्टैग ले सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि ये दोनों काम कैसे होंगे, तो इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं।
सबसे पहले तो ये जान लीजिये कि नया फास्टैग लेने के लिए आपको पुराना डिएक्टिवेट या बंद करना होगा, क्योंकि सरकार ने One Vehicle One FASTag की पहल की है। यानि आप अपनी उसी गाड़ी के लिए दूसरा फास्टैग नहीं बनवा सकते हैं इसीलिए पहला डिएक्टिवेट होगा, तभी आप किसी नए बैंक द्वारा दूसरा फास्टैग ले सकेंगे।
तो आइये जानते हैं कि Paytm FASTag को कैसे डिएक्टिवेट कर सकते हैं और कैसे एक नया Fastag आप ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने इसी Fastag को किसी अन्य बैंक में पोर्ट भी करवा सकते हैं।
पेटीएम फास्टैग कैसे डिएक्टिवेट करें ? – How To Deactivate Paytm FASTag via App?
सबसे पहले ये जान लें कि फास्टैग को डिएक्टिवेट करने के बाद आप वापस इसे एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि Paytm Fastag में आप 15 मार्च तक पैसे डाल सकते हैं और इसके बाद आपकी ट्रांसैक्शन बंद हो जाएँगी, लेकिन जब तक आपके Fastag में पैसे हैं, उसे आप इस्तेमाल कर पाएंगे। आइये अब जानते हैं कि इसे कैसे डिएक्टिवेट करें –
- सबसे पहले Paytm ऐप खोलें।
- अब बायीं तरफ ऊपर अपने Profile आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसमें Help & Support सेक्शन में जाएँ।
- अब Banking Services & Payments सेक्शन में जाएँ और FASTag चुनें।
- अब Chat with us विकल्प पर क्लिक करें और FASTag डिएक्टिवेट करने की रिक्वेस्ट डालें।
ब्राउज़र या पोर्टल से Paytm Fastag कैसे डिएक्टिवेट करें ? –
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Fastag Paytm Portal खोलें।
- अब अपनी जानकारी के साथ लॉग-इन करें।
- अब एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको FASTag नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी देनी है।
- अब ‘Help & Support’ पर जाएँ और यहां I Want to Close My FASTag Profile पर क्लिक करें।
नया FASTag कैसे खरीदें ?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में My FASTag ऐप डाउनलोड करें।
- अब इसमें Buy FASTag विकप पर जाएँ।
- अब ये आपको Amazon या Flipkart पर ले जायेगा जहां से आप इसे खरीदना चाहते हैं।
- अब इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको Activate FASTag पर जाना होगा अब जिसके द्वारा आपने लिए Amazon या Flipkart में से एक को चुनना है।
- अब QR कोड स्कैन करना है और सामने आये निर्देशों का पालन करना है, जिसके बाद आपका Fastag एक्टिवेट हो जायेगा।
अन्य बैंकों में FASTag कैसे पोर्ट करें ?
Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications (OCL) Paytm Fastag को ही अन्य बैंकों में पोर्ट करने के लिए विभिन्न बैंकों से बातचीत कर रही है। हालांकि 15 मार्च तक आप Paytm FASTag को इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद आप इनमें बैलेंस नहीं डाल पाएंगे। इसीलिए Paytm FASTag को अन्य बैंकों में पोर्ट करवा लेने से आप चिंतामुक्त होकर किसी भी टोल से गुज़र सकते हैं। Paytm से किसी अन्य बैंक में पोर्ट करवाने के लिए कुछ ज़रूरी कागज़ या प्रमाण पत्र और पोर्ट करवाने का शुल्क देना होगा।
फिलहाल NHAI के साथ 32 बैंक रजिस्टर्ड हैं, जिनमें आप अपने फास्टैग को पोर्ट करवा सकते हैं। इनमें Airtel Payments Bank, Axis Bank, Bank of Maharashtra, Federal Bank, FINO Payments Bank, Kotak Mahindra Bank, IDFC First Bank, IndusInd Bank, इत्यादि शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।