Xiaomi ने आज भारत में Xiaomi X Pro QLED, Smart TV X सीरीज़ और Redmi Watch 5 Active को लॉन्च किया है। इनमें सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट X Pro QLED टीवी है, जिसमें क्वाँटम डॉट तकनीक के साथ काफी अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी मिलेगी। इसके अलावा Xiaomi Smart TV X सीरीज़ 2024 4K रेज़ॉल्यूशन के साथ आयी है और Redmi Watch 5 Active में 2-इंच की डिस्प्ले और Alexa वॉइस सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं।
Xiaomi X Pro QLED, Smart TV X और Redmi Watch 5 Active की कीमतें
Xiaomi X Pro QLED टीवी तीन साइज़ों में आयी है। 43-इंच टीवी की कीमत 34,999 रुपए है, वहीँ 55-इंच की कीमत 49,999 रुपए है। इसके अलावा ये 65-इंच में भी उपलब्ध होगी, जिसके लिए आपको 69,999 रुपए देने होंगे। हालांकि ICICI बैंक कार्डों के साथ इन मॉडलों पर आपको 7,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन प्रोडक्ट्स की सेल 30 अगस्त से Mi.com, Amazon, Flipkart पर ऑनलाइन और अन्य बड़े रिटेलरों पर ऑफलाइन शुरू होगी।
वहीँ Xiaomi Smart TV X सीरीज़ भी तीन साइज़ों में आयी है। 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच, इनकी कीमतें 28,999, 35,999 और 39,999 रुपए हैं। इन पर भी ICICI कार्डों के साथ 4,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi Watch Active 5 को आप काले और सफ़ेद रंगों में 2,799 रुपए में खरीद सकते हैं।
Redmi Watch 5 Active features
The Redmi Watch 5 Active में 2-इंच की स्क्वायर LCD डिस्प्ले है, जो 320 x 385 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगी। इसके अलावा इस HyperOS पॉवर्ड स्मार्टवॉच में Alexa वॉइस असिस्टेंट भी मिलेगा, ताकि आपके काम वॉइस कमांड से भी हो सकें। इसके अलावा इसमें 200+ क्लाउड वाच फेस और हिंदी भाषा का भी सपोर्ट है।
इसमें 140+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आप लगभग सभी फिटनेस एक्टिविटी और खेलों के साथ ट्रैकिंग कर सकते हैं। हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, और एक्सेलेरोमीटर जैसे मुख्य सभी सेंसर भी इसमें मौजूद हैं। साथ ही ये Strava और Apple Health ऐप के साथ भी कम्पेटिबल है। Redmi Watch 5 Active में ब्लूटूथ कॉलिंग भी आपको मिलेगी और इसमें 470mAh की बैटरी है, जिसके साथ कंपनी के अनुसार ये 18 दिन तक चल सकती है।
Xiaomi Smart TV X सीरीज़
Xiaomi Smart TV X सीरीज़ 2024 तीन साइज़ों 43-इंच, 50-इंच, और 55-इंच में उपलब्ध होगी और मेटल फिनिश व अल्ट्रा स्लिम बेज़ेलों के साथ इन मॉडलों को प्रीमियम फिनिश देने की कोशिश की गयी है। इस सीरीज़ में मोशन टेक्नोलॉजी, विविड पिक्चर इंजन और डॉल्बी विज़न जैसी तकनीकों के साथ इनमें आपको 4K डिस्प्ले मिलेगी। ये Google TV OS आधारित Patchwall UI के साथ आएँगी। ऑडियो की बात करें तो, उसके लिए भी इसमें 30W के स्पीकर आपको डॉल्बी ऑडियो और DTX सपोर्ट दिया गया है।
ये सभी मॉडल क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आएंगे और इनमें 2GB की रैम व 8GB की स्टोरेज होगी। इसके अलावा Wi-Fi, ब्लूटूथ सपोर्ट भी होगा और टीवी में तीन HDMI 2.1 पोर्ट भी दिए जायेंगे।
Xiaomi X Pro QLED सीरीज़
Xiaomi X Pro QLED सीरीज़ को आप तीन साइजों में खरीद सकते हैं – 43-इंच, 55-इंच, और 65-इंच। इन सभी में आपको 4K स्क्रीन मिलेगी, जिसमें डॉल्बी विज़न, विविड पिक्चर इंजन और मोशन टेक्नोलॉजी के साथ QLED रेज़ॉल्यूशन भी मिलेगा। इस सीरीज़ को एल्युमिनियम फ्रेम के साथ काफी प्रीमियम डिज़ाइन दिया गया है और इसमें भी 30W के स्पीकर डॉल्बी ऑडियो और DTX वर्चुअल X सपोर्ट के साथ मौजूद हैं। हालांकि यहां स्टोरेज आपको 32GB की मिलेगी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, दो USB 2.0, ईथरनेट, AV, 3.5mm ऑडियो जैक, ऐन्टेना पोर्ट हैं।
इन दोनों टीवी सीरीज़ के साथ आपको रिमोट मिलेगा, जिसमें Netflix, Disney+Hotstar, Prime Video और SonyLiv जैसी ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन होंगे, साथ ही सभी टेलीविज़नों में Google Assistant सपोर्ट भी होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।