Google ने अपनी नयी Pixel स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ में इस बार नए Fold के अलावा तीन स्मार्टफोन शामिल हैं – Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL ह। इन सभी में इस बार Google AI प्लैटफॉर्म Gemini इंटीग्रेटेड होगा और सभी में नया Tensor G4 चिप भी होगा। इसके अलावा भी Google Pixel 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन इस बार बेहद ख़ास हैं, इनमें कुछ ख़ास एक्सक्लूसिव Gemini फ़ीचर भी दिए गए हैं, और सभी में 7 साल तक Android OS अपडेट मिलेंगे।
ये पढ़ें : अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in August 2024
Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, 9 Pro XL की कीमतें
- Google Pixel 9 (12 + 256GB) – 79,999 रुपए
- Google Pixel 9 Pro – 1,09,999
- Google Pixel 9 Pro XL 256GB – 1,24,999
- Google Pixel 9 Pro XL 512GB – 1,39,999
Pixel 9 Pro आज यानि 14 अगस्त 2024 से ही ऑनलाइन Flipkart पर और ऑफलाइन Croma और Reliance स्टोरों पर उपलब्ध होगा, वहीँ Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को आप 22 अगस्त से खरीद पाएंगे।
ICICI बैंक के कार्डों के साथ इन फोनों पर 10,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है।
Google Pixel 9
Google Pixel 9 इस सीरीज़ का बेस मॉडल है, जिसकी ख़ास बात है, उसकी छोटी 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले, जो 1080 x 2424 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की लोकल और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। कंपनी ने यहां स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ और मज़बूत कर दिया है।
कंपनी ने इस नयी सीरीज़ में Gemini AI को तो इंटेग्रेट किया ही है, साथ ही सभी में नया प्रोसेसर भी है। Pixel 9 जो Google के नए Tensor G4 प्रोसेसर और नयी Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ ही आया है। कंपनी का कहना है कि इनके साथ फ़ास्ट परफॉरमेंस और बेहतर सुरक्षा, दोनों मिलती हैं। साथ ही फ़ोन में पहले से एंटी-मैलवेयर और एंटी-फिशिंग सॉफ्टवेयर भी हैं।
हालांकि Pixel 8 (4575mAh बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग) के मुकाबले यहां बैटरी थोड़ी बड़ी (4700mAh) है और फ़ास्ट चार्जिंग (45W) काफी बेहतर की गयी है, लेकिन 80,000 रुपए की कीमत में अन्य एंड्रॉइड फ़ोन 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भी उपलब्ध हैं।
अब बात कैमरा की, जिनके लिए Pixel फ़ोन जाने जाते हैं। इस फ़ोन में ड्यूल रियर सेंसर हैं, जिनमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा Samsung GNK सेंसर, OIS, LDAF और f/1.68 अपर्चर के साथ और सेकेंडरी 48MP का कैमरा Sony IMX858 सेंसर, f/1.7 अपर्चर, मैक्रो मोड, 10-बिट HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचरों के साथ आएंगे। इसके अलावा इनमें आपको Cinematic Blur, 8x ज़ूम, 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे। वहीँ सेल्फी के लिए ये फ़ोन 10.5MP सेल्फी सेंसर सपोर्ट करता है और इसके साथ भी आप 4K 60 fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Google Pixel 9 Pro
इस बार Pixel 9 Pro में भी आपको छोटी स्क्रीन मिलेगी, लेकिन बेस मॉडल के मुकाबले रेज़ॉल्यूशन बेहतर है। इस फ़ोन में भी 6.3-इंच की डिस्प्ले है, लेकिन ये 1.5K रेज़ॉल्यूशन (1280 x 2856 पिक्सल) के साथ मिलेगी। ये LTPO AMOLED पैनल है, जिसमें रिफ्रेश रेट को आप 1-120 Hz के बीच कहीं भी सेट कर सकते हैं। साथ ही इसमें 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है।
बेस मॉडल के मुकाबले इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यहां रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर Samsung GNK लेंस, f/1.68 अपर्चर, OIS, LDAF, Samsung GN2 सेंसर के साथ आता है। वहीँ अन्य दो कैमरे हैं जिनमें 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस Sony IMX858 सेंसर, f/1.7 अपर्चर के साथ और 48MP 5x टेलीफ़ोटो कैमरा Sony IMX858 सेंसर, f/2.8 अपर्चर, OIS और 30x डिजिटल ज़ूम जैसे फीचरों के साथ शामिल हैं।
इसका सेल्फी सेंसर भी 42MP का है, जो Sony IMX858 सेंसर, ऑटोफोकस, और f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा।
ये फ़ोन भी आपको फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K 60 fps में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की अनुमति देता है।
इसके अलावा एक और अंतर जो यहां पर है, वो ये कि इसमें 16GB तक की रैम 1TB तक की स्टोरेज है, जबकि बेस मॉडल में 12GB की रैम मिलती है। बाकी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग यहां भी वही हैं।
Google Pixel 9 Pro XL
बात करें, इस सीरीज़ के हाई-एन्ड मॉडल Pixel 9 Pro XL की तो, इसमें कंपनी ने भारत में 1,24,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया है। इसमें 512GB मॉडल भी है, लेकिन उसकी कीमत 1,40,000 रुपए है। ये फ़ोन थोड़ी बड़ी, 6.8-इंच की 24-बिट LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें भी LTPO पैनल है, और 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस व कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा भी है। यहां Pro मॉडल के मुकाबले रेज़ॉल्यूशन का अंतर है, ये स्क्रीन QHD+ (1344 x 2992) रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलेगी।
इसके अलावा इसमें भी वही Tensor G4 प्रोसेसर व सिक्योरिटी चिप है। हालांकि यहां बैटरी थोड़ी बड़ी 5060mAh की है और ये 37W फ़ास्ट चार्जिंग व 23W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
इस फ़ोन में भी वही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट सेंसर हैं, जो कि 9 Pro में मौजूद हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।