अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in August 2024

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अगस्त 2024 में भारतीय बाज़ार में स्मार्टफोनों की बारिश होने वाली है। Pixel 9 सीरीज़ जैसे फ्लैगशिप फोनों के अलावा इस महीने मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V40 सीरीज़, Motorola Edge 50 और Poco का किफायती फ़ोन Poco M6 Plus, इत्यादि कई स्मार्टफोन नज़र आएंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में और कौन से दिलचस्प फ़ोन शामिल हैं, तो यहां उसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

ये पढ़ें: जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in August 2024

1. Nothing Phone 2a Plus

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है, Nothing Phone (2a) Plus का, जो कि जुलाई के ही आखिरी दिन यानि 31 जुलाई को आने वाला है, लेकिन ये उपलब्ध अगस्त से ही होगा। कंपनी खुद इसके लॉन्च की पुष्टि कर चुकी है। ये फ़ोन Phone 2a का अपग्रेडेड वर्ज़न माना जा सकता है, जिसमें हम पहली बार नवीनतम MediaTek Dimensity 7350 चिपसेट देखेंगे। इसके अलावा फ़ोन में 12GB तक की रैम और 20GB तक वर्चुअल रैम आने के आसार हैं।

Nothing Phone (2a) Plus के सभी फ़ीचर हम एक्सक्लूसिव तौर पर आपको पहले ही बता चुके हैं। इसमें 6.7-इंच की फुल एचडी+ 120Hz OLED डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आएगी। इसके अलावा फ़ोन में 50 MP का मुख्य कैमरा OIS के साथ और सेकेंडरी 50 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस आएंगे। इसका सेल्फी सेंसर भी 50 MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर आएगा। इसके अलावा Phone (2a) Plus के रियर कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के आसार भी जताये जा रहे हैं।

इस स्मार्टफोन में भी 5000 mAh की बैटरी आएगी और यहां आपको 50W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी, जबकि Phone 2a में 45W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है।

ये पढ़ें: Mediatek Dimensity 6080 के साथ आने वाले स्मार्टफोन (जुलाई 2024)

2. Realme 13 Pro सीरीज़

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Realme भी 30 जुलाई को Realme 13 Pro सीरीज़ पेश करने वाला है। इस सीरीज़ में Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ 5G शामिल हो सकते हैं। इनमें Pro+ मॉडल में AI-सपोर्ट के साथ 50MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा सेटअप आने के आसार हैं। कंपनी की मानें तो इसके AI एडिटिंग फीचरों के साथ ये DSLR कैमरा वाली क्वॉलिटी की फोटो मिलती हैं।

इस फ़ोन में Snapdragon 7 सीरीज़ चिपसेट 5,200mAh की बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्जिंग जैसे फ़ीचर भी शामिल होंगे। वहीँ 13 Pro में 45W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी।

3) Pixel 9 सीरीज़  

Google ने घोषणा कर दी है कि Pixel 9 सीरीज़ 14 अगस्त 2024 को आएगी। इस सीरीज़ के साथ अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की सूची में चार स्मार्टफोन – Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल होते हैं। ये पहली बार है जब iPhone की नयी सीरीज़ से पहले Pixel सीरीज़ बाज़ार में आएगी। Pixel 9 में 6.3-इंच की डिस्प्ले आने के आसार हैं। ये फ़ोन Tensor G4 चिपसेट और 12GB तक की रैम के साथ आ सकता है। इसकी कीमत €899 के करीब आंकी जा रही है।

वहीँ Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL भी नए Tensor G4 प्रोसेसर के साथ ही आएंगे, लेकिन इनमें 16GB तक की रैम आने के आसार हैं। Pixel 9 Pro में 4,558mAh की बैटरी और Pro XL वैरिएंट में 4,942mAh की बैटरी आ सकती है। साथ ही इनकी कीमतें £1,099 से शुरू हो सकती हैं।

ये पढ़ें: Google Pixel 9 सीरीज़ का लॉन्च आया नज़दीक – देखें इस बार क्या होगा खास

4.) Pixel 9 Pro Fold

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Pixel 9 Pro Fold एक प्रीमियम और अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में आने वाला सबसे महंगा फ़ोन हो सकता है। इसमें 6.4-इंच की कवर डिस्प्ले, 8-इंच की मुख्य डिस्प्ले होने के आसार हैं। कैमरा की बात करें तो यहां ट्रिपल रियर सेटअप आने की उम्मीद है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफ़ोटो शूटर शामिल हो सकते हैं। वहीँ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP कैमरा आ सकता है।

इस फोल्डेबल फ़ोन की कीमत €1,899 से शुरू हो सकती है, वहीँ इसके 512GB वैरिएंट की कीमत €2,229 तक जा सकती है।

5) Vivo V40 सीरीज़  

Vivo V40 सीरीज़ भारत में 7 अगस्त को लॉन्च हो रही है। इस सीरीज़ में Vivo V40 और V40 Pro दोनों ZEISS कैमरा के साथ आएंगे, जबकि इससे पहले केवल Pro मॉडल में ही Zeiss के कैमरा दिखते थे। इस बार बेस मॉडल Vivo V40 में ये एक महत्वपूर्ण अपग्रेड होगा।

कंपनी के अनुसार, Vivo V40 सीरीज़ भारत के सबसे पतले 5,500 mAh बैटरी वाले फोन होंगे और दोनों में 80W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। साथ ही ये दोनों IP68 सर्टिफिकेशन के साथ वॉटर और धूल से भी सुरक्षित होंगे।

Vivo V40 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें 50 MP का सेल्फी कैमरा, Sony IMX921 सेंसर के साथ 50 MP का मुख्य कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और Sony IMX816 सेंसर के साथ 50 MP का टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। वहीँ बेस मॉडल में, 50 MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX921 सेंसर के साथ आ सकता है, इसके अलावा एक 50 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 50 MP फ्रंट कैमरा होने की भी उम्मीद है। ।

दोनों फोनों में 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। Vivo V40 Pro जहां Dimensity 9200+ SoC के साथ नज़र आ सकता है, वहीँ Vivo V40 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट आने के आसार हैं।

6.) Motorola Edge 50

Motorola Edge 50

Motorola ने भी पुष्टि कर दी है कि Motorola Edge 50 ये फ़ोन भारत में 1 अगस्त को लॉन्च हो रहा है। ये एक मिड -रेंज स्मार्टफोन है , जो MIL-810 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आया है। इस फ़ोन में 120Hz OLED डिस्प्ले के अलावा Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट , 5,000 mAh की बैटरी और 68W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग जैसे फ़ीचर भी हैं। ये फ़ोन मिलिट्री ग्रेड प्रामाणिकता के साथ भी मात्र 7.79mm मोटा है और बहुत अधिक तापमान, नमी , धूल, कुछ ऊंचाई से गिरने इत्यादि को लेकर इसने 30 टेस्ट पास किये हैं।

Edge 50 के इस नवीनतम फ़ोन को आप हरे, पीच, और ग्रे रंगों में खरीद सकते हैं। 8 +256GB स्टोरेज के साथ फ़ोन की कीमत 27,999 रुपए है।

7.) Poco M6 Plus

Poco M6 Plus भी इसी महीने भारत में आ रहा है और इसका बजट लगभग 15 ,000 रुपए तक होगा। फ़ोन को नए Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट के साथ पेश किया जायेगा। इसके अलावा इसमें 6.79-इंच की एलसीडी डिस्प्ले , 120Hz रिफ्रेश रेट और 5030mAh की बैटरी होगी।

15 ,000 से भी कम में ये फ़ोन 108MP प्राइमरी कैमरा ऑफर करेगा, हालांकि सेल्फी के लिए केवल 13MP का ही सेंसर है। इसमें आपको 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और चार्जर फ़ोन के साथ ही उपलब्ध होगा। फ़ोन IP53 रेटिंग केसाथ हल्की -फुल्की पानी की छींटें और धूल से सुरक्षित रहेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageWhatsApp के वो छुपे हुए फ़ीचर जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फ़ीचर लाता रहता है, जिससे ऐप सुविधाजनक और उपयोगी बनी रहे। किसी ख़ास कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन लगाने से लेकर मैसेज पिन करने और अपना अवतार बनाने तक, इसमें कई ऐसे फ़ीचर हैं, जिन्हें बहुत से लोग नहीं जानते। ये ऐप अपने यूज़र्स को कई ऐसे ख़ास …

ImageMotorola का नया फ़ोन – मिलिट्री ग्रेड सर्टीफिकेशन के साथ आने वाला सबसे स्लिम फ़ोन

Motorola स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी पकड़ को मज़बूत करने के लिए काफी तेज़ी से काम कर रहा है। हाल ही में Moto G85 5G और Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी भारतीय बाज़ार में फिर एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। Motorola ने सोशल मीडिया पर …

ImageOnePlus 12 और OnePlus 12R 23 जनवरी को भारत में लॉन्च; टिकट बुक कर आप भी बन सकते हैं हिस्सा

OnePlus 12 भारत में और विश्व स्तर पर 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन इसी के साथ कंपनी नए OnePlus 12R को भी लॉन्च करने वाली है। ये आने वाले फ्लैगशिप फ़ोन का एक किफ़ायती वर्ज़न भी हो सकता है, जिसे कंपनी पिछले साल के Snapdragon 8 Gen …

Imageजून 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones launching in June 2024

मई में बहुत अधिक और ख़ास फ़ोन नज़र नहीं आये, लेकिन जून का महीना इससे बिलकुल अलग होने वाला है। मई 2024 के Galaxy F55, Moto Edge 50 Ultra और Infinix GT 20 Pro जैसे स्मार्टफोनों के बाद जून 2024 में Vivo का फोल्डेबल फ़ोन, OnePlus का मिड-रेंज Nord 4, Xiaomi की नयी Civi सीरीज़ …

फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024

2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी …

Discuss

Be the first to leave a comment.