Motorola स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी पकड़ को मज़बूत करने के लिए काफी तेज़ी से काम कर रहा है। हाल ही में Moto G85 5G और Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी भारतीय बाज़ार में फिर एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। Motorola ने सोशल मीडिया पर इस नए फ़ोन को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है और Flipkart पर भी इसका लाइव पेज मौजूद है। कंपनी इसे एक टैगलाइन को “Do You Dare to Be Bold?” (क्या आप बोल्ड होने की हिम्मत करते हैं?) के साथ टीज़ कर रही है।
ये पढ़ें: भारत में उपलब्ध प्रोजेक्टरों (Projectors) की कीमतें
हालांकि इस फ़ोन का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन Motorola ने संकेत दिया है कि इस स्मार्टफोन को बाहरी सबसे कठिन परिस्थितियों में भी आसानी से काम करे, इसके अनुसार बनाया गया है। एक अन्य टीज़र में ये भी स्पष्ट है कि ये मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ अब तक का दुनिया का सबसे स्लिम (पतला) स्मार्टफोन होगा। यानि गिरने पर, तेज़ गर्मी और तेज़ ठंड जैसी विषम परिस्थितियों में भी फ़ोन आसानी से काम करेगा।
हालांकि इसके अलावा फ़ोन के बारे में कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि ये Moto Edge 50 Neo हो सकता है और अगर ये सही है तो कंपनी की Edge सीरीज़ में मिलिट्री ग्रेड प्रामाणिकता के साथ आने वाला ये पहला फ़ोन होगा। Edge 50 Neo की बात करें तो, इसमें 6.4-इंच की pOLED 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 512GB तक की स्टोरेज जैसे फ़ीचर शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में 50 + 13 + 10 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने के आसार हैं और बैटरी यहां 4,310mAh की हो सकती है, जो 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
ये पढ़ें: AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले Noise Smartwatches
मोटोरोला के द्वारा सामने आये टीज़र में फ़ोन केवल काले रंग में नज़र आया है, जिसके किनारे गोल हैं। वैसे इसके अलावा OPPO K12x भी 29 जुलाई को लॉन्च होने वाला है और उसे भी इसी सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया जा रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि Motorola इससे भी पहले अपने इस नए फ़ोन को बाज़ार में उतारती है या फिर ये Oppo के इस आने वाले फ़ोन से भी पतला होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।