Moto India ने आज इंडिया में अपने दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन के लांच को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन को फ्लिप्कार्ट पर 5 अक्टूबर को लांच किया जायेगा। Motorola Razr 5G फोल्डेबल फोन आपको पहले से बेहतर हिन्ज डिजाईन के साथ पेश किया गया है। हिन्ज फोल्डेबल स्मार्टफ़ोनों के लिए सबसे जरूरी आइटम होता है। फोन में आपको बेहतर डिजाईन के साथ स्पेसिफिकेशन भी पहले से अच्छी दी गयी है।
Motorola Razr 2 5G की फीचर
अगर डिस्प्ले की बात करे तो फोन में आपको OLED स्क्रीन 6.3-इंच के साइज़ के साथ आती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2142 x 876 रेज़ोलुशन दिया गया है। मोटो ने दावे के अनुसार डिवाइस वाटर रिपेलेंट है लेकिन वाटरप्रूफ सर्टिफाइड नहीं है।
ऊपर की तरफ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा नौच के तहत दिया गया है। पीछे की तरफ 48MP रियर कैमरा सेसर मिलता है जिसके ठीक नीचे 2.7-इंच OLED कवर डिस्प्ले भी दी गयी है। प्राइमरी सेंसर OIS और 4k@30fps विडियोग्राफी को सपोर्ट करती है।
फोन के आंतरिक हार्डवेयर की बात करे तो स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दिया गया है। पॉवर के लिए 2800mAh की बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिलती है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 पर रन करती हुई मिलती है। ब्रांड के आपको 2 OS अपग्रेड का भी वादा किया है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी के फोन में आपको 5G, 4G LTE, सिंगल सिम, USB टाइप C पोर्ट, NFC, स्पीकर ग्रिल, ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट भी दिया गया है।