जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इस बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ जुलाई 2024 में भी नए स्मार्टफोनों की बारिश होने वाली है। भारतीय बाज़ार में इस महीने कई नए और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च होते नज़र आएंगे। हाल ही में हमने Google Pixel 8a, Nord CE 4 Lite, Vivo X3 Fold3 Pro, Xiaomi 14 Civi जैसे स्मार्टफोन देखे, लेकिन आने वाले महीने में और भी प्रीमियम स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में नज़र आने वाले हैं। इनमें सबसे ख़ास होंगे Samsung के नए फोल्डेबल, इसके अलावा Nothing की सब-ब्रैंड CMF का पहला फ़ोन भी इसी महीने लॉन्च होने जा रहा है। आइये जानते हैं कि जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की सूची में कौन-कौन से दिलचस्प नाम शामिल हैं।

जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in July 2024

1. Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6

जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की सूची में सबसे पहला नाम सैमसंग के फोल्डेबल फोनों का है। सैमसंग का इस साल का दूसरा Galaxy Unpacked इवेंट, पैरिस में 10 जुलाई, 2024 को होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च करेगी। इनके साथ Galaxy Watch, Galaxy Buds 3 और नयी Galaxy Ring भी विश्व स्तर पर लॉन्च की जाएँगी। सैमसंग के ये छठीं जनरेशन के फोल्डेबल फ़ोन होंगे जो Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक देंगे।

इसके अलावा इन फोनों में Galaxy AI फ़ीचर भी मिलेंगे, जो इनकी फोल्डेबल स्क्रीन के अनुसार ढाले गए होंगे। हालांकि डिज़ाइन में ये लगभग पिछली जनरेशन के फोल्डेबल फ़ोन जैसे ही हैं, थोड़े बहुत सुधार देखने को मिल सकते हैं, जो बारीक होंगे। Flip 6 में 50MP का प्राइमरी कैमरा आ सकता है, जिसके साथ एक सेकेंडरी सेंसर भी है। वहीँ Fold 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और दो फ्रंट कैमरा होंगे।

2. CMF Phone 1

Nothing की अफोर्डेबल ब्रैंड CMF भी इसी महीने अपना पहला फ़ोन CMF Phone 1 लॉन्च करने वाली है। जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल ये फ़ोन, भारत का पहला फ़ोन होगा जो MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा फ़ोन में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम को भी कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है।

साथ ही फ़ोन में 6.67-इंच की फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 2000 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा फ़ोन के डिज़ाइन को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं। इसमें वीगन लैदर फिनिश मिलने के आसार हैं और रियर पैनल पर नीचे की तरफ एक गोल बोल्ट जैसा है, हालांकि उसका काम क्या है, वो अभी तक सामने नहीं आया है।

3. Oppo Reno 12 सीरीज़

जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Oppo ने आज ही इस बात की पुष्टि की है कि नयी Reno 12 सीरीज़ भारत में 12 जुलाई, 2024 को लॉन्च की जाएगी। ये सीरीज़ पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है और इसमें Reno 12 और Reno 12 Pro 5G के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें बेस मॉडल में आपको 8GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी, वहीँ Pro मॉडल में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज आने के आसार हैं।

इसके अलावा Reno 12 भारत में पीच (Sunset Peach), सिल्वर (Astro Silver) और ब्राउन (Matte Brown) रंगों में आ सकता है और Reno 12 Pro को आप सुनहरे (Sunset Gold) और भूरे (Space Brown) रंग में खरीद पाएंगे।

इन दोनों स्मार्टफोनों में 5,000mAh की बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इसके अलावा इनमें AI फ़ीचर भी होंगे, जिन्हें आज-कल काफी महत्व मिल रहा है।

4. Motorola Razr 50 Ultra

Motorola की सबसे प्रीमियम सीरीज़ का फ़ोन Moto Razr 50 Ultra भी भारत में 4 जुले, 2024 को लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को आप Amazon से खरीद पाएंगे। सामने आये टीज़र के अनुसार, ये फ़ोन पीच (Peach Fuzz), हरे (Spring Green) और नीले (Midnight Blue) रंगों में उपलब्ध होगा। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 90,000 रुपए के आस-पास हो सकती है।

Motorola Razr 50 Ultra में मुख्य स्क्रीन 6.9-इंच की फुल एचडी+ pOLED स्क्रीन है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 3000निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी। इसमें फोल्ड करने पर बाहर की तरफ आपको 4-इंच की pOLED कवर डिस्प्ले भी मिलेगी। हालांकि इतनी ऊँची कीमत पर पर भी ये फ़ोन मिड-रेंज Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज हो सकती है।

इसके अलावा इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी सेंसर और 50MP टेलीफ़ोटो लेंस आएंगे और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। फ़ोन में 4000mAh की बैटरी है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें आपको Moto AI फ़ीचर भी मिलेंगे।  

5. Honor 200 सीरीज़

Honor 200 सीरीज़ को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ये भी भारतीय बाज़ार में जुलाई में दस्तक दे सकती है। इस सीरीज़ में भी दो स्मार्टफोन – Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल हो सकते हैं। दोनों स्मार्टफोनों में 6.7-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने के आसार हैं। हालांकि चिपसेट को लेकर इनमें अंतर दिख सकता है। बेस मॉडल जहां Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने के आसार हैं, वहीँ Pro मॉडल में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट आने का अंदेशा है।

इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर आ सकते हैं। वहीँ बैटरी को लेकर जो खबरें आयीं हैं, उनके अनुसार इन दोनों स्मार्टफोनों में 5,200mAh की बैटरी होगी।

6. OnePlus Nord 4

जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

OnePlus Nord 4 की खबरें मई से ही आनी शुरू हो गयीं थीं, लेकिन अब इसके भारत में लॉन्च होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ये फ़ोन भी जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। OnePlus Nord 4 में Snapdragon 7+ Gen 3 आने के आसार हैं और इसीलिए खबरें ये हैं कि ये फ़ोन चीन के OnePlus Ace 3V का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है (इसमें भी यही चिपसेट है)। इसके अलावा इसमें 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। इसके अलावा प्राइमरी कैमरा यहां 50MP का हो सकता है, जो Sony LYT600 सेंसर के साथ आएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Headphone (1) इतने कूल डिजाइन के साथ सबको छोड़ेंगे पीछे, रियल लाइफ इमेज लीक

Nothing जल्द ही अपने कूल डिजाइन वाले हेडफोन्स “Nothing Headphone (1)” लॉन्च करने वाली है, और हाल ही में इन हेडफोन्स के रेंडर और रियल लाइफ इमेज दोनों ही सामने गए हैं। इमेज को देख कर समझ आ रहा है, कि कंपनी ने इसमें भी अपने सिग्नेचर डिजाइन को अपनाया है। आगे Nothing Headphone (1) …

Imageजुलाई 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

जून 2022 के महीने में जितने स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद थी, उतने नहीं हुए, लेकिन जुलाई 2022 में कई ऐसे स्मार्टफोन आने वाले हैं, जिनकी चर्चा काफी समय से चल रही है। और लोगों को भी इन स्मार्टफोनों का इंतज़ार है। जहां जून में Poco F4 5G, Galaxy F13, Oppo K10 जैसे स्मार्टफोन आये। …

Imageअगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in August 2023

जुलाई 2023, स्मार्टफोन लॉन्च के मामले में काफी ज़बरदस्त रहा। पहले ही हफ्ते में हमने कई स्मार्टफोन OnePlus Nord 3, Nothing Phone (2), iQOO Neo 7 Pro, इत्यादि देखे। इसके अलावा Samsung के फोल्डेबल फ़ोन भी अब इस महीने के आखिरी दिनों में दस्तक देने वाले हैं। हालांकि अगस्त 2023 का महीने, इस मामले में …

ImageOnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 जुलाई में हो सकते हैं लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

OnePlus 13s के बाद कंपनी अब अगले महीने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ताज़ा लीक और रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 को भारत में जुलाई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही फोन भारतीय ग्राहकों के लिए काफी खास होने वाले हैं। इन्हें कंपनी OLED …

Imageजुलाई में धूम मचाएंगे ये 8 नए फोन, नया फोन लेने से पहले एक नजर जरूर डालें

जल्द ही जुलाई का महीना शुरू होने वाला है, और यदि आप कोई नया फोन लेने का मन बना रहे हैं, तो आपको बता दें, कि जुलाई स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर काफी व्यस्त होने वाला, क्योंकि इस महीने कुछ खास स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में अलग अलग कंपनियों द्वारा 8 …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products