अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in August 2023

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जुलाई 2023, स्मार्टफोन लॉन्च के मामले में काफी ज़बरदस्त रहा। पहले ही हफ्ते में हमने कई स्मार्टफोन OnePlus Nord 3, Nothing Phone (2), iQOO Neo 7 Pro, इत्यादि देखे। इसके अलावा Samsung के फोल्डेबल फ़ोन भी अब इस महीने के आखिरी दिनों में दस्तक देने वाले हैं। हालांकि अगस्त 2023 का महीने, इस मामले में थोड़ा ठंडा रहेगा, लेकिन फिर भी इसमें कुछ दिलचस्प स्मार्टफोन आपको भारत में देखने को मिलने वाले हैं। आइये जानते हैं कि अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कौन-कौन से फ़ोन शामिल हैं।

ये पढ़ें: सितम्बर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in September 2023

अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Phones in August 2023

Samsung Galaxy Z Fold 5

Galaxy-Z-Fold5-5K2 www.smartprix.com

लॉन्च डेट – 26 जुलाई 2023

भारत में अगस्त में उपलब्ध होगा।

सबसे पहले तो Samsung के फोल्डेबल फ़ोन Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 बेशक जुलाई में लॉन्च होंगे, लेकिन ये फ़ोन भारत में अगस्त में ही आएंगे। Samsung Galaxy Z Fold 5 में बाहरी डिस्प्ले 6.2 इंच की और मुख्य डिस्प्ले 7.6-इंच की हो सकती है। ये दोनों ही AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएँगी। इसके अलावा ये Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा और साथ में 12GB तक की रैम और 256GB या 512GB की इंटरनल स्टोरेज आने के आसार हैं।

इस नए फोल्डेबल फ़ोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ, 4MP का अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा (मेन स्क्रीन पर) और 10MP का सेल्फी कैमरा (कवर स्क्रीन पर) मिलेगा। फ़ोन में आपको 4400mAh की बैटरी मिलेगी, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग वही 25W की होने वाली है।

Samsung Galaxy Z Flip 5

galaxyzflip5 (2)

लॉन्च डेट: 26 जुलाई, 2023

भारत में उपलब्धता – अगस्त 2023

Galaxy Z Flip 5 भी विश्व स्तर पर जुलाई में ही पेश किया जाने वाला है, लेकिन भारत में आप इसे अगस्त 2023 से ही खरीद पाएंगे। इस पाँचवे जनरेशन के फ्लिप फ़ोन में सबसे बड़ा बदलाव यही है, कि इस बार इसमें 3.4 इंच की बड़ी कवर डिस्प्ले है, जबकि Flip 4 तक इसका साइज़ केवल 1.9 इंच तक ही सीमित रहा है। इसके अलावा इसमें मुख्य डिस्प्ले 6.7-इंच की है, जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आ सकती है। इसमें भी आपको ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2, 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल सकता है।

रिपोर्टों के अनुसार, Galaxy Z Flip 5 में 12MP+12MP के ड्यूल रियर कैमरा और 10MP का सेल्फी कैमरा आएगा। इसकी बैटरी 3700mAh की होगी और इसमें भी वही 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही मिलेगा। Galaxy Z Flip 5 को कंपनी चार – बेज (beige), हरा (light green), ग्रे (dark gray) और हल्का गुलाबी (light pink) रंगों में पेश कर सकती है।

OnePlus Open

OnePlus-Fold-5K render Smartprix Exclusive (4)

लॉन्च डेट: 29 अगस्त, 2023

हम SmartPrix पर आपको OnePlus Fold का एक्सक्लूसिव लुक दिखा चुके हैं और ये फोल्डेबल फ़ोन भी अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शुमार है। इस स्मार्टफोन को लेकर OnePlus ने खुद भी घोषणा की है कि OnePlus Fold या OnePlus Open अगस्त के आखिर में विश्व स्तर पर लॉन्च किया जायेगा।

लीक रिपोर्टों के अनुसार, OnePlus Fold / OnePlus Open में मुख्य डिस्प्ले 7.8-इंच की होगी और कवर डिस्प्ले 6.3-इंच की। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। ये स्मार्टफोन भी Snapdragon 8 Gen 2 पर के साथ पेश किया जा सकता है और इसमें आपको 16GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलने के आसार हैं। इसमें 48MP के दो रियर कैमरा और तीसरा 64MP का टेलीफ़ोटो लेंस आने के आसार हैं। फ़ोन में 4800mAh की बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने के आसार हैं।

ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव : OnePlus 12 के रेंडर्स लीक, देखें कैसा होगा डिज़ाइन

Infinix GT 10 सीरीज़

लॉन्च : अगस्त का पहला हफ्ता

मोInfinix ने भी अपनी नयी Infinix GT 10 सीरीज़ के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन की इस समय काफी चर्चा हो रही है, जिसका कारण है लीक तस्वीरों में नज़र आने वाला इसका ट्रांसपरेंट रियर पैनल, जो Nothing Phone (2) के जैसा है। आसार हैं कि इस सीरीज़ में कंपनी तीन स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro Plus, Infinix GT 10 Pro 5G और Infinix GT 10 को लॉन्च कर सकती है।

हालांकि इसमें सभी स्मार्टफोनों के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आये हैं, लेकिन Pro Plus और Pro मॉडलों को कंपनी Dimensity 8050 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा इनके रियर पैनल पर आपको एलईडी लाइट मिलने के भी आसार हैं। फोनों में 100MP या 108MP प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आ सकता है और इनमें 5000mAh से 7000mAh की बैटरी, 160W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये 25,000 रुपए से कम दाम में आने वाले तीनों फ़ोन भी अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल हैं।

Redmi 12 5G

लॉन्च डेट- 1 अगस्त, 2023

Redmi 12 4G को लॉन्च करने के बाद, अब कंपनी अगस्त में इसके 5G वर्ज़न को भारतीय बाज़ार में उतारने वाली है। बताया जा रहा है कि ये 15,000 रुपए से कम कीमत पर आ सकता है और इस Android 13 आधारित स्मार्टफोन को ओक्टा कोर Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6.79-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी।

फ़ोन में 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलने के आसार हैं। इसमें भी आपको 5000mAh की बैटरी नज़र आएगी, लेकिन बजट फ़ोन होने के कारण फ़ास्ट चार्जिंग 18W तक की सीमित हो सकती है।

Tecno Pova 5 सीरीज़

Tecno Pova 5 Pro सीरीज़ का भी लैंडिंग पेज Amazon पर लाइव हो चुका है। हालांकि इस पेज पर कोई फ़ीचर नहीं है, लेकिन ये साफ़ है कि कंपनी इस नयी सीरीज़ को अगस्त में ही भारत में लॉन्च करने वलु है। इन नए स्मार्टफोनों के साथ कंपनी अपना नया Arc interface फ़ीचर लेकर आ रही है, जिसमें आपको बैक पैनल पर RGB लाइटिंग मिलेगी। ये कुछ कुछ Nothing Phone 2 के ग्लिफ इंटरफ़ेस जैसा लग सकता है, लेकिन फिर भी काफी अंतर है। इस फ़ीचर के साथ ये लाइटें कोई इनकमिंग कॉल पर जलेंगी और इनमें 5 लाइटिंग इफ़ेक्ट मिलेंगे।

फीचरों की बात करें ओट, Pova 5 में 6.78-इंच की IPS LCD डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz डिस्प्ले के साथ मिल सकती है। इसके अलावा फ़ोन में Helio G99 चिपसेट आ सकता है। बताया जा रहा है कि ये 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8MP फ्रंट सेंसर के साथ आएगा। फ़ोन में 6000mAh बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने के आसार हैं।

Samsung Galaxy F34 5G

Samsung ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो जल्दी ही Galaxy F-सीरीज़ में भी नया फ़ोन Galaxy F34 5G लॉन्च करने वाली है। ये हालांकि तारीख अभी नयी है, लेकिन ये भी अगस्त में ही आएगा। कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि फ़ोन में 6.5-इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा जैसे फ़ीचर शामिल होंगे।

साथ ही सामने आये पोस्टरों द्वारा बैटरी और अन्य कैमरा फ़ीचर भी बाहर आ चुके हैं। Galaxy F34 5G में 6000mAh की बैटरी आएगी। इसके अलावा इसके कैमरा में आपको ोिस, Fun mode, और 16 तरह के लेंस इफ़ेक्ट मिलेंगे।

ये स्मार्टफोन जुलाई में आ चुके Galaxy M34 5G के मुकाबले थोड़ा सस्ता हो सकता है। भारत में ये Flipkart और Samsung.com पर उपलब्ध होगा।

moto g14

मोटोरोला ने भी भारत में 1 अगस्त को बजट फ़ोन moto g14 के लॉन्च पर मोहर लगा दी है। ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो 4G सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी इसे टैग लाइन Hatke Style. Hatke Entertainment के साथ पेश कर रही है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है और बजट रेंज में एक अच्छे एंटरटेनमेंट के अनुभव के लिए स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी अट्मॉस साउंड सपोर्ट भी है।

Moto G14, ओक्टा कोर Unisoc T616 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 4GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी। साथ ही फ़ोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा भी है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी, ड्यूल सिम स्लॉट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी मौजूद होंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z9 सीरीज़ लॉन्च; 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों के साथ लॉन्च हुए ये फ़ोन

iQOO Z9 सीरीज़ में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं – जिनमें iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। ये नयी सीरीज़ iQOO Z7 सीरीज़ की सक्सेसर है और 144Hz AMOLED स्क्रीन, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों से लैस है। इनमें iQOO Z9x सबसे किफ़ायती विकल्प …

Imageअगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन – Upcoming Phones In August 2022

जून-जुलाई 2022 में हमने एक से बढ़कर एक फ़ोन देखे। OnePlus Nord 2T ने मिड-रेंज बाज़ार में अपना कदम रखा और नए ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ Nothing Phone (1) भी बाज़ार में उतारा गया। Moto G42 और Galaxy M13 व Galaxy F13 जैसे स्मार्टफोन एंट्री-लेवल की प्रतियोगिता को बढ़ाते नज़र आये। लेकिन आने वाला महीना …

Imageसितम्बर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in September 2023

पिछले महीने यानि अगस्त 2023 में कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए, जैसे iQOO Z7 Pro, Redmi 12, Motorola G14, इत्यादि। लेकिन सितम्बर 2023 का महीना इससे काफी ज़्यादा दिलचस्प होने वाला है। इस महीने OnePlus का पहला फोल्डेबल फ़ोन बाज़ार में आएगा, इसके अलावा नयी iPhone 15 सीरीज़ भी विश्व स्तर के साथ साथ …

फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024

2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी …

Imageअप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

मार्च में भारतीय बाज़ार में हमने कई बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 70 Pro, Samsung Galaxy A55, iQOO Z9, Nothing Phone 2a के साथ Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च होये देखे। अब बारी है अप्रैल 2024 की, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में उतरने वाली हैं। अप्रैल …

Discuss

Be the first to leave a comment.