Xiaomi Redmi Y2 हुआ 16MP सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 625 के साथ इंडिया में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

शाओमी ने अपनी चीन में अपनी मिड-रेंज डिवाइस Redmi S2 को लांच किया था और आज भारत में S2 को Redmi Y2 नाम से लांच कर दिया गया है। डिवाइस के साथ कंपनी ने MIUI 10 के ग्लोबल रोल-आउट की भी घोषणा कर दी है। (Read in English)

Xiaomi Redmi Y2 के मुख्य आकर्षण:

  • बेहतरीन सेल्फी-कैमरा
  • 3GB/4GB रैम विकल्प
  • किफायती कीमत
  • अमेज़न.कॉम और Mi स्टोर पर उपलब्ध

Xiaomi Redmi Y2 के फीचर

Redmi Y2 को सेल्फी-केन्द्रित फोन के रूप में लांच किया गया है। शाओमी द्वारा पेश किये गये Redmi Y1 के अपग्रेड वर्जन Y2 में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहाँ पर कंपनी ने AI आधारित ब्यूटी मोड के साथ ऑटो HDR भी दिया है जो आपकी सेल्फी को और भी बेहतर बना देगा। Redmi Y2 में पीछे की तरफ 12MP + 5MP का ड्यूल कैमरा iPhone X की ही तरह वर्टीकल डायरेक्शन में दिया गया है।

यह भी पढ़िए: HTC Desire 12 और 12+ हुए 18:9 रेश्यो डिस्प्ले के साथ इंडिया में लांच

Redmi Y2 में आपको 5.99-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली IPS डिस्प्ले दी गयी है जो HD+ (1440×720) रेज़ोलुशन को सपोर्ट करती है। फोन की डिस्प्ले 450nits तक की ब्राइटनेस देने में सक्षम है जिसका कंट्रास्ट रेश्यो 1000:1 होगा।

Redmi Y2 में आंतरिक रूप से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दी गयी है जो इस से पहले Redmi Note 5, Redmi Note 4 में भी दी गयी थी। Redmi S2 की ही तरह Redmi Y2 के भी इंडिया में दो वरिएन्त  किये गये है। एक वरिएन्त में आपको 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है जबकि दुसरे वरिएन्त में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। दोनों ही वरिएन्त में डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट 256GB कार्ड सपोर्ट के साथ गया है।

Redmi Y2 में आपको रियर साइड में कैमरा सेटअप के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक की सुविधा भी दी  गयी है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ड्यूल सिम, Wi-Fi 802/11 a/b/g/n standard, ब्लूटूथ 4.2, GPS, माइक्रोUSB 2.0 चार्जिंग पोर्ट और IR ब्लास्टर की सुविधा दी गयी है।

शाओमी की इस नयी डिवाइस में आपको 3,080mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। यह फोन आपको एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 9.5 पर रन करता हुआ मिलेगा.

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi 6-सीरीज हो सकती है 12 जून को चीन में लांच

Redmi Y2 की कीमत और उपलब्धता

Redmi Y2 की कीमत इंडिया में काफी किफायती रखी गयी है। Redmi Y2 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 9,999 रुपए तय की गयी है तथा इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 12,999 रुपए रखी गयी है। यह डिवाइस आपको डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर विकल्प में उपलब्ध होगी।

इसके अलावा लांच ऑफर के तहत आपको ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 500 रुपए का डिस्काउंट तथा एयरटेल के सिम के इस्तेमाल पर एक्स्ट्रा डाटा दिया जायेगा. यह ऑफर आपको सिर्फ Mi स्टोर और अमेज़न इंडिया से खरीदारी करने पर उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़िए: Qualcomm Snapdragon 710 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन मोबाइल फोन

Xiaomi Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Redmi Y2
डिस्प्ले 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले, 1440 x 720 पिक्सेल्स, 18:9 स्क्रीन रेश्यो, 2.5D कर्वड ग्लास, 450 nits ब्राइटनेस, 70.8% NTSC
प्रोसेसर 2.0GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर, Adreno 506 GPU
रैम 3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 9.5
प्राथमिक कैमरा 12MP + 5MP, LED फ़्लैश, PDAF, FHD रिकॉर्डिंग, EIS
सेकेंडरी कैमरा 16MP सॉफ्ट LED के साथ, AI ब्यूटी फीचर
माप और भार 160.73 × 77.26 × 8.1mm ; 170g
बैटरी 3080mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, NFC, 3.5mm audio jack, टाइप-C पोर्ट
कीमत 9,999 रुपए / 12,999 रुपए

Related Articles

Imageमई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

अप्रैल 2024 में कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए। इसी तरह मई 2024 का महीना भी स्मार्टफोन जगत में काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है। कई स्मार्टफोनों के नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीँ कई फोनों की …

ImageRedmi Y3 होगा 24 अप्रैल को 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ लांच

Xiaomi ने आगामी डिवाइस को लांच करने के लिए इवेंट के मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिए है। कंपनी ने कन्फर्म भी किया की यह Redmi Y-सीरीज की लेटेस्ट डिवाइस Y3 ही होगी। इस सेल्फी-सेंट्रिक फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा और बड़ी बैटरी दी जाएगी जैसा की टीज़र पेज से भी साफ़ हो चुका …

ImageXiaomi ला रही है 17 मार्च को Redmi Smart TV, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगा बड़ा एक्सपीरियंस

Xiaomi ने आज ट्विटर पर एक पोस्टर टीज़ किया है जिसके अनुसार कंपनी अपने सब ब्रांड Redmi के तहत बड़ी स्क्रीन साइज़ के साथ टीवी लांच करने वाली है। इवेंट को 17 मार्च को आयोजित किया जायेगा। कंपनी अपनी इस नयी डिवाइस को #XLExperience टैगलाइन के साथ लांच करने वाली है। वैसे यह कोई पहली बार …

ImageSnapdragon 680 SoC के साथ Oppo A60 लॉन्च: कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo ने A सीरीज का अपना नया फ़ोन Oppo A60 लॉन्च कर दिया है। फ़िलहाल इस फ़ोन को वियतनाम में ही लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसकी एंट्री भारत में भी हो सकती है। फ़ोन में 6.67-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त …

ImageXiaomi Redmi S2 हुआ 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने आखिरकार इतने दिन तक चर्चा में बने रहने के बाद अपने Redmi S2 को चाइना में लांच कर दिया है। उम्मीद यही है की यह डिवाइस भारत मेंRedmi Y2 के नाम से पेश की जा सकती है। शाओमी ने Redmi S2 को बेस्ट सेल्फी कैमरे के रूप में पेश किया है। यहाँ …

Discuss

Be the first to leave a comment.