Home Uncategorized Xiaomi का Black Shark Gaming Phone स्नैपड्रैगन 845 के साथ हो सकता...

Xiaomi का Black Shark Gaming Phone स्नैपड्रैगन 845 के साथ हो सकता है 13 अप्रैल को लांच

0

शाओमी का ‘Black Shark’ गेमिंग फोन 13 अप्रैल को लांच हो सकता है यह न्यूज़ Weibo पर शाओमी सम्बंधित जानकरी वाले विश्वसनीय सूत्र द्वारा प्राप्त हुई है। यह डिवाइस शाओमी की सहायक कंपनी Black Shark Technologies द्वारा बनाया जा रहा है जिसने आधिकारिक इवेंट के इनवाइट भेजने भी शुरू कर दिए है। (Read in English)

यह Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन पिछले साल लांच किये गये Razor फ़ोन के विकल्प के रूप में शाओमी द्वारा पेश किया जा सकता है। यह शाओमी द्वारा पेश की गयी स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर चिपसेट युक्त दूसरी डिवाइस होगी (Mi Mix 2 पहली डिवाइस के रूप में लांच हो चुकी है)। यह चिपसेट आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ मिल सकता है।

अगर लीक इमेज पर विश्वास किया जाये तो Black Shark फोन अनुकूल जॉयस्टिक और अन्य गेमिंग कंट्रोल्स के साथ गेमिंग कंसोल की तरह प्रतीत होगा।

AnTuTu द्वारा पिछले लीक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘BlackShark’ गेमिंग स्मार्टफोन में FHD+ डिस्प्ले (2160 x 1080 रेसोलुशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ) दी जा सकती है। यह शायद शाओमी द्वारा एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला पहला फ़ोन होगा।

सोर्स : Weibo

7 बेस्ट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन

Exit mobile version