शाओमी ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Mi Mix 2S को शंघाई में लांच करके अभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। Mi Mix 2S पिछले साल लोच किये गये मिड-रेंज बेज़ेल-लेस्स डिस्प्ले युक्त डिवाइस Mi Mix 2S का अपग्रेड वर्जन है और यहाँ सबसे आकर्षक चीज़ है फोन में यूज़ की गयी चिपसेट। Mi Mix 2S में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है जो शाओमी द्वारा पहली बार उपयोग किया गया है। (Read in English)
यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi 6X Tenaa पर देखा गया; भारत में हो सकता है Mi A2 नाम से लांच
Xiaomi Mi Mix 2X के फीचर
देखने में यह अपे साथी की ही तरह है एक दम, जहाँ फ़ोन में आपको बिना बेज़ेल बिना नौच-डिस्प्ले के 5.99-इंच FHD+ फुल-विज़न डिस्प्ले और पीछे की तरफ सिरेमिक बॉडी दी गयी है। फोन में नीचे की तरफ बेज़ेल दिया गया है जहाँ पर आपको सेल्फी कैमरा दिखाई देगा।
स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करने वाले Mi Mix 2S में आपको 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। Mix 2S में आपको शाओमी का अपना वौइस-असिस्टेंट Xiao A1 मिलेगा जो एप्पल की Siri, सैमसंग के Bixby और गूगल अस्सिस्टेंट की तरह काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए, Mi Mix 2S में रियर कैमरे के रूप में वर्टीकल 12MP Sony IMX 363 सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर का 5MP सेंसर दिया गया है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से युक्त है जो बेहतर इमेज क्लिक करने में आपकी मदद करेगा।
यह फोन एंड्राइड ओरेओ आधारित शाओमी के कस्टम UI MIUI 9 पर काम करेगा। जिसमे आपको 3,400mAh की बैटरी के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस ID, IR ब्लास्टर, AR कोर और QI वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए, ड्यूल-सिम स्लॉट, 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, NFC, और GPS दिया गया है।
यह भी पढ़िए: Vivo V9 या Oppo F7 कौन है बेहतर सेल्फी फ़ोन?
Xiaomi Mi Mix 2S की कीमत और उपलब्धता
Mi Mix 2S की शुरूआती कीमत 3299 युआन (लगभग 34,000 रुपए ) रखी गयी है जो बढ़ते हुए 3999 युआन (लगभग 41,000) तक पहुच जाती है। यह फोन 3 अप्रैल से ब्लैक और वाइट कलर वरिएन्त में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। शाओमी द्वारा Mi Mix 2S को भारत में भी लांच करने की सम्भावना है लेकिन अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।
Xiaomi Mi Mix 2S का विवरण
मॉडल | Xiaomi Mi Mix 2S |
डिस्प्ले | 5.99-इंच (18:9), FHD+ (2280 x 1080 pixel) डिस्प्ले |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 |
रैम | 8GB |
इंटरनल स्टोरेज | 256GB |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 8.1 ओरेओ आधारित MIUI 9 |
सेल्फी कैमरा | 8MP, f/2.0 |
रियर कैमरा | 12MP+12MP 1.4-माइक्रोन पिक्सेल Sony IMX 363 सेंसर, f/2.0 और LED फ़्लैश |
बैटरी | 3,400mAh |
अन्य | 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर , NFC, वायरलेस चार्जिंग और GPS |
कीमत | लगभग 34,000 रुपए |
10 बेहतरीन स्मार्टफोन जिनमे दिया गया है 18:9 डिस्प्ले के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप