Home अफवाहे/लीक्स Xiaomi Black Shark गेमिंग फोन की ताज़ी तस्वीर हुई लीक; होगा 13...

Xiaomi Black Shark गेमिंग फोन की ताज़ी तस्वीर हुई लीक; होगा 13 अप्रैल को लांच

0

शाओमी ब्लैक शार्क जो एक गेमिंग फोन होगा, उसकी ताज़ा इमेज इन्टरनेट पर 13 अप्रैल के लांच डेट से पहले ही लीक हो गयी है। चीन की सोशल नेटवर्किंग साईट Weibo पर एक यूजर ने ब्लैक शार्क की ताज़ी इमेज को पोस्ट किया है जिसमे फोन को रियर साइड से दिखाया गया है। (Read in English)

इस से पहले शाओमी ने एक टीज़र जारी किया था जिसमे फोन के फ्रंट डिजाईन की थोड़ी से झलक दिखाई गयी थी। अगर हम दोनों ही इमेजों को एक साथ मिलाये तो हमको फोन के डिजाईन के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त हो जाती है। बस ये लीक हुई इमेज सटीक हो।

यह भी पढ़िए:  15 बेहतरीन Vivo V9 फीचर, टिप्स और ट्रिक्स

Black Shark गेमिंग फोन के फीचर (आपेक्षित)

पहले बात करते है टीज़र इमेज की, यहाँ पर फोन की राईट हाफ साइड दिखाई गयी है। फोन में आपको ऑल-डिस्प्ले फ्रंट साइड के साथ-साथ घुमावदार किनारे दिए जायेंगे जो गेमिंग करते समय आपको डिवाइस पकड़ने में मदद करेगा। हम अभी फोन में दिए गये बेज़ेल के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते लेकिन इमेज में हमको किसी भी तरह का बेज़ेल नहीं दिखाई दे रहा है। इसके अलावा हमको राईट में एक फिजिकल बटन दिखाई दे रहा है।

अगर हम लीक हुई इमेज पर विश्वास करे तो ब्लैक शार्क में पीछे की तरफ थोडा खुरदुरे डिजाईन के साथ ब्लैक-शार्क नाम और लोगो दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और LED फ़्लैश भी दिखाया गया है और गेमिंग फोन होने के कारण कुछ ऐड-ऑन एक्सेसरीज भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़िएXiaomi Redmi 5 के10 बेहतरीन फीचर, टिप्स और ट्रिक्स

स्पेसिफिकेशन के अनुसार, ब्लैक शार्क में आपको 18:9 रेश्यो को FHD+ (1080 x 2160 पिक्सेल्स) की डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसेर के रूप में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम दी जा सकती है। फोन में एंड्राइड ओरियो के साथ 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

यह शाओमी द्वारा पेश किया गया गेमिंग-केन्द्रित स्मार्टफोन होगा। यह पिछले साल लांच हुए रेजर फोन के विकल्प के रूप में पेश किया जायेगा। फोन की कीमत थोडा कम रहने की उम्मीद है क्योकि शाओमी हमेशा से ही काफी बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को किफायती कीमत पर पेश करता आया है।

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version