Xiaomi ने हाल ही में अपनी Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च किया है, और अब कंपनी जल्द ही इस सीरीज में Xiaomi 15 Ultra को भी शामिल करने वाली है। Xiaomi लवर्स के लिए ये फ़ोन काफी शानदार साबित हो सकता है, खास कर फोटोग्राफी के दीवानों के लिए फुल पैसा वसूल वाले बदलाव किये गए हैं। हाल ही में एक चीनी टिपस्टर द्वारा Xiaomi 15 Ultra कैमरा डिटेल्स साझा की गयी है, चलिए एक नजर इसके कैमरा सेटअप पर डालते हैं।
ये पढ़ें: Realme GT 7 Pro 5G इंडिया लॉन्च की तारीख रिवील, इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
Xiaomi 15 Ultra कैमरा डिटेल्स लीक
इस बार कंपनी ने अपने यूजर्स को और भी बेहतर कैमरा सेटअप देने का विचार किया है, और इसी के साथ कंपनी इस फ़ोन में एक नया कस्टमाइस्ड हार्डवेयर मॉड्यूल का उपयोग करने वाली है। इसकी जानकारी चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने अपने Weibo पोस्ट के माध्यम से साझा की है। पोस्ट के अनुसार इस बार कंपनी ने अपने इस फ़ोन में 200 मेगापिक्सल का धांसू पेरिस्कोप कैमरा शामिल किया है, इसमें आपको 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम, 100mm फोकल लेंथ, और f/2.6 अपर्चर मिलने वाला है।
डिज़ाइन की बात करें तो ये पेरिस्कोप सेंसर थोड़ा क्रॉप और 25.xmm फोकल लेंथ के साथ साथ 2 ज़ूम ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 4.3x पर 1/1.5-इंच इमेज साइज और 4.1x पर 1/1.4 इंच सेंसर का उपयोग किया जा सकता है।
इस कैमरा सेटअप को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का S8750 सुपर कप प्राइमरी कैमरा भी शामिल किया गया है, जिसमें 23mm f/1.6 मिलने वाला है। पिछले वर्जन के मुकाबले इसके फिजिकल फोकल लेंथ को बड़ा रखा गया है। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा भी शामिल किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल OmniVision OV32B कैमरा मिलने की उम्मीद है।
बात करें अन्य फीचर्स की, तो फ़ोन 6.7 इंच के 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फ़ोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, और इसमें 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
ये पढ़ें: Oppo Find X8 mini भी Find X8 Ultra के साथ हो सकता है लॉन्च, जानकारी लीक हुई
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।