Xiaomi जल्द ही अपना नया फ़ोन Xiaomi 15 Ultra लॉन्च कर सकता है, खबरों के अनुसार इस फ़ोन को Xiaomi 14 Ultra के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है, जिसे इसी साल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। हाल ही में एक चीनी टिपस्टर द्वारा Xiaomi 15 Ultra कैमरा से सम्बंधित जानकारी साझा की गयी है, हालाँकि टिपस्टर ने सिर्फ “Ultra” नाम का इस्तेमाल किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार टिपस्टर ने इसी फ़ोन की जानकारी दी हैं।
ये पढ़े: Moto G45 5G Alternatives: समान कीमत पर मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
Xiaomi 15 Ultra कैमरा डिटेल्स लीक
इसकी जानकारी एक चीनी टिपस्टर “Digital Chat Station” द्वारा एक Weibo पोस्ट के माध्यम से साझा की गयी है। जानकारी के अनुसार इस फ़ोन के बैक पैनल के मध्य में एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस कैमरा सेटअप में ड्यूल टेलीफ़ोटो सेंसर और एक बड़े पेरिस्कोप सेंसर का उपयोग किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त इसमें एक 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसका सेंसर साइज या अपर्चर 14 Ultra की तुलना में 1 इंच बड़ा हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYT-900 का उपयोग किया गया है। ये फ़ोन Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, इसके अतिरिक्त टिपस्टर ने कोई भी अन्य जानकारी साझा नहीं की हैं।
Xiaomi 15 Ultra फीचर्स
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन में 2K रिसोल्यूशन डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके चारों तरफ माइक्रो करवेचर डिज़ाइन हो सकती है। फ़ोन Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, और HyperOS 2.0 लेयर के साथ Android 15 पर रन हो सकता है। इसमें 24GB RAM दी जा सकती है। फ़ोन के रियर कैमरा सेटअप में 4x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल Samsung HP9 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल किया जा सकता है। फोन 6,200mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
ये पढ़े: Realme Narzo 70 Turbo 5G स्पेसिफिकेशन्स और कलर वैरिएंट्स लीक; जल्द हो सकता है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।