Realme इस साल के आखिर तक अपना एक और नया फ़ोन Realme Narzo 70 Turbo 5G भारत में पेश कर सकता है। फ़िलहाल कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गयी हैं, लेकिन खबरों के अनुसार इस फ़ोन को मॉडल नंबर RMX5003 के साथ 29 अगस्त को लॉन्च होने जा रहे Realme 13+ 5G के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है। हाल ही में फ़ोन के कैमरा, प्रोसेसर, स्टोरेज, और कलर वैरिएंट्स की जानकारी सामने आयी हैं। आगे Realme Narzo 70 Turbo 5G स्पेसिफिकेशन्स और कलर वैरिएंट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme Narzo 70 Turbo 5G स्टोरेज और कलर वैरिएंट्स
कंपनी इस फ़ोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश कर सकती है, जिसमें 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज, 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं। ये फ़ोन पर्पल, येलो, और ग्रीन इन तीन रंगों में उपलब्ध हो सकता है।
ये पढ़े: Motorola Edge 50 Neo रिटेलर वेबसाइट पर नजर आया; 29 अगस्त को हो सकता है लॉन्च
Realme Narzo 70 Turbo 5G स्पेसिफिकेशन्स
Camera FV-5 प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन में EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल रियर प्राइमरी कमेरा दिया जा सकता है, और अन्य लीक्स के अनुसार इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा ऑप्शन मिल सकता है। फ़ोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फ़ोन 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।
Narzo 70 Turbo 5G में Dimensity 7300 Energy चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है, फ़ोन 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। भारत में इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 25,000 रूपए या उससे कम हो सकती हैं, क्योंकि ये Narzo 70 Pro से ऊपर का मॉडल होने वाला है, जिसकी कीमत फ़िलहाल 21,999 रूपए है।
ये पढ़े: Infinix Zero 40 स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लीक हुई; जल्द हो सकता है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।