Vu Ultra 4K स्मार्ट टीवी हुए Dolby Vision और 30W स्पीकर के साथ हुए लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Vu ने आज इंडियन मार्किट में अपनी 4K एंड्राइड स्मार्ट टीवी लाइन-अप में नए मॉडल लांच किये है। कंपनी ने 43, 50, 55, और 65 इंच के साइज़ में 4 नए मॉडल पेश किये है। इस नयी सीरीज में आपको 40% एक्स्ट्रा ब्राइटनेस और डेडिकेटेड बैकलाइट कंट्रोलर का सपोर्ट भी दिया है। इसके अलावा आपको यहाँ पर Netflix, Amazon Prime, Netflix और YouTube जैसी एप्लीकेशन भी प्री-इन्सटाल्ड मिलती है। तो चलिए फीचरों पर एक नज़र डालते है:

Vu Ultra 4K TV सीरीज की कीमत और उपलब्धता

Ultra 4K TV को चार अलग अलग स्क्रीन साइज़ के साथ लांच किया है। जिसमे 43-इंच मॉडल की कीमत 25,990 रुपए, 50-इंच मॉडल की कीमत 28,999 रुपए तय की गयी है। इसके अलावा 55-इंच और 65-इंच के मॉडलों को क्रमश: 32,999 रुपए और 48,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया है। सभी मॉडल सेल के लिए Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने आगामी दिनों में इनके ऑफलाइन स्टोरों पर भी उपलब्ध होने की बात कही है।

Vu Ultra 4K Tv सीरीज के फीचर

यहाँ पर कंपनी ने अपने नए स्मार्ट टीवी 4K सीरीज में 3840×2160 पिक्सेल रेज़ोलुशन वाली DLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। ये डिस्प्ले 400 निट्स तक की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। 40-इंच से लेकर 65-इंच तक के आपको 4 अलग अलग स्क्रीन साइज़ के टीवी डॉल्बी विज़न, HDR10 और हाइब्रिड लाग गामा स्टैण्डर्ड के सपोर्ट मिलते है।

अगर ऑडियो आउटपुट की बात करे तो चारों ही टीवी आपको डॉल्बी डिजिटल+ और DTS Virtual:X सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी जैसे फीचरों के साथ आते है जो बेहतरीन ऑडियो आउटपुट देने में मदद करते है। इसके अलावा अलग अलग ऑडियो मोड जैसे स्टैण्डर्ड, थिएटर, म्यूजिक और लेट नाईट भी यहाँ उपस्थित है।

यह स्मार्टटीवी एंड्राइड 9 पाई पर गूगल प्ले एक्सेस के साथ रन करते है। साथ ही यहाँ पर गूगल वौइस अस्सिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। आंतरिक रूप से टीवी में क्वैड कोर चिपसेट Mali-470 GPU, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ दी गयी है।

कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ब्लूटूथ 5.0, 3x HDMI, 2x USB, ऑडियो जैक, ऑप्टिकल ऑडियो, AV input, के साथ क्रोमकास्ट जैसे फीचर शामिल किये गये है।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageVu Cinema Smart TV हुआ इंडिया में लांच, कीमत सिर्फ 12,999 रुपए से शुरू

Vu ने इंडियन मार्किट में आज अपनी किफायती कीमत वाली स्मार्टटीवी लाइनअप को लांच किया है। दोनों मॉडल Vu Cinema Smart TV सीरीज को 32-इंच और 43-इंच डिस्प्ले साइज़ के साथ पेश किया है। इस पहले कंपनी इंडिया में ही अपनी Vu Ultra 4K TV सीरीज को भी लांच किया था जिनकी कीमत 30,000 के आस-पास …

ImageVu Premium 43, 50 और 55-इंच 4K एंड्राइड स्मार्ट टीवी हुए इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ 24,999 रुपए से शुरू

CInema TV रेंज को पेश करने के बाद अब Vu ने प्रीमियम 4K TV को भारत में पेश किया है। ये नए टीवी भारत में कंपनी के पहले से मौजूद 4K TV रेंज और Vu प्रीमियम टीवी लाइनअप में भी अपनी जगह लेंगे। नए टीवी को लॉन्च करते हुए कंपनी की साईओ और फाउंडर देविता …

ImageMotorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion हुए लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, और कीमत के बारे में

Motorola ने अपने दो नए फ़ोन Motorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फ़ोन को कंपनी द्वारा वैश्विक बाज़ार में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फ़ोन में Qualcomm Snapdragon chipsets का उपयोग किया गया है, इनके अतिरिक्त कंपनी ने edge सीरीज का एक और फ़ोन Motorola Edge 50 Pro …

ImageNothing Ear और Ear (a) भारत में हुए लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Nothing कंपनी ने अपने दो नए TWS इयरबड्स Ear और Ear (a) लॉन्च किए हैं। इन्हें कम्पनी द्वारा जापान के community update event में पेश किया गया था। पिछले साल लॉन्च हुए Ear(2) की सफलता के बाद EAR को 11mm ड्राइवर, स्टेक लेआउट, अच्छे वाइब्रेशन एम्प्लीट्यूड के साथ पेश किया गया है। जानते है, दोनों …

Discuss

Be the first to leave a comment.