Home Uncategorized डुअल सेल्फी कैमरा वाले Vivo X9s और Vivo X9s Plus हुए लॉन्च,...

डुअल सेल्फी कैमरा वाले Vivo X9s और Vivo X9s Plus हुए लॉन्च, जानिए इनके ख़ास फीचर्स

0

चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बीजिंग में अपने एक कार्यक्रम के दौरान दो नए स्मार्टफोन्स Vivo X9s और Vivo X9s Plus लॉन्च किये हैं। अपनी पीढ़ी के नए संस्करणों के रूप में लॉन्च होने वाले इन फोनों में वीवो द्वारा नई डिज़ाइन दिए जाने का दावा किया जा रहा है। दोनों ही फोन देखने में काफी स्लिम हैं, इन फोनों की अन्य विशेषताओं व स्पेसिफिकेशन्स पर आइये एक नज़र डालें।

यह भी पढ़ें: Samsung Pay के साथ Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max हुए भारत में लॉन्च

डिज़ाइन व डिस्प्ले

फोन की डिज़ाइन की बात करें तो एलुमिनियम बॉडी वाले ये फोन अपने पिछले संस्करणों से काफी स्लिम प्रतीत होते हैं जिनमें वीवो X9s की मोटाई 6.99 मिमी है वहीं वीवो X9s Plus 7.25 मिमी मोटा है। दोनों ही फोनों में U आकार के एंटीना बैंड्स दिए गए हैं।

मुख्य कैमरे तथा फ़्लैश को ऊपर बायीं ओर रखा गया है; सामने की तरफ Vivo X9s स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल-HD (1080×1920 pixels) AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जबकि Vivo X9s Plus में भी 5.85 इंच की फुल-HD (1080×1920 pixels) AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 835 और Quick Charge 4+ वाला ZTE Nubia Z17 हुआ लॉन्च

प्रदर्शन

Vivo X9s एंड्रॉइड 7.1 नोगाट पर आधारित फ़नटौच ओएस 3.1 पर चलता है जिसमें एक दो सिम स्लॉट मौजूद हैं, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा-कोर द्वारा संचालित होता है। वहीं Vivo X9s Plus में स्नैपड्रगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है, तथा इसमें भी 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम भी X9s के समान है।

कैमरा

कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोनों में सामने की ओर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। जिनमें से soft-LED फ़्लैश के साथ एक 20MP का सेंसर है वहीं दूसरा सेंसर 5MP का है। इसके अलावा दोनों फोनों में PDAF तथा LED फ़्लैश सपोर्ट के साथ 16MP का मुख्य कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Vivo X9s स्मार्टफोन में 3320mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, वहीं दूसरा वेरिएंट Vivo X9s Plus 4015mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है। जो कि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हैं।

कीमत और उपलब्धता

Vivo X9s और Vivo X9s Plus की कीमत क्रमश: 2698 युआन (लगभग 25,600 रुपये) और 2998 युआन (लगभग 28,500 रुपये) है। इन फोनों को आप गोल्ड, रोज गोल्ड और मैट ब्लैक रंगों में खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 20,000 रूपये से कम कीमत वाले 5 सर्वश्रेष्ठ सेल्फी फोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version