Home Uncategorized Vivo V9 आएगा स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट के साथ; हुई आधिकारिक घोषणा

Vivo V9 आएगा स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट के साथ; हुई आधिकारिक घोषणा

0

Vivo V9 के इंडिया लॉन्च से एक दिन बाद, यह फोन थाईलैंड में लॉन्च किया गया और जल्द ही फ़िलीपीन्स में भी इसको लांच किया जाएगा। यह केवल स्पेसिफिकेशन की पुष्टि करता है जो हम डिवाइस के बारे में अभी तक जानते थे। V9 एक Notch-डिस्प्ले, ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप और 24MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: 8 बेस्ट डॉक्यूमेंट और फोटो स्कैनर एप्लीकेशन; iOS और एंड्राइड के लिए

Vivo V9 के फीचर

विवो V9 में आपको iPhone X जैसी Notch-युक्त 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी और प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट के साथ आपको 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जायेगा जिसको 256GB तक माइक्रो-SD कार्ड द्वारा बढाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्राइड ओरेओ आधारित FunTouch OS 4.0 पर रन करेगी।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S9 और S9+ द्वारा कैसे मापे अपना ब्लड प्रेशर

फोटोग्राफी के लिए, विवो V9 में आपको 16MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जायेगा। यहाँ दिखाया गया है की फ़ोन में कैमरा AI और 4K विडियो रिकॉर्डिग की सुविधा के साथ पेश किया जायेगा।

अन्य सुविधाओ में, विवो V9 में 4G LTE सपोर्ट, फेस असेस, फिंगरप्रिंट सेंसर और AR स्टीकर शामिल होंगी तथा फ़ोन में 3,260mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी जाएगी।

Vivo V9 की कीमत

Vivo V9 की कीमत थाईलैंड में 10,999 Thai Baht (मोटे तौर पर 22, 900 रुपये) में है। फोन दो रंग विकल्पों गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध है.

Vivo V9 इंडिया की कीमत की घोषणा कल की जाएगी और यह संभावना है कि फोन में एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन और विशेषताएं होंगी। अधिक अपडेट के लिए बने रहें!

Vivo V9 का विवरण

मॉडल  Vivo V9
डिस्प्ले 6.3-इंच (19:9), FHD+ (2280 x 1080 pixel) डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.2Ghz स्नैपड्रैगन 626
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरेओ आधारित Funtouch OS 4.0
सेल्फी कैमरा 24MP, AI ब्यूटी
रियर कैमरा 16MP + 5MP, f/2.0 अपर्चर लेंस, ड्यूल -टोन LED फ़्लैश , 4k video
बैटरी 3260mAh बैटरी
अन्य 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ , फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट सेंसर और GPS, AR stickers
कीमत अभी घोषणा नहीं

8 बेस्ट डॉक्यूमेंट और फोटो स्कैनर एप्लीकेशन; iOS और एंड्राइड के लिए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version