अगर आपका DigiLocker एकाउंट नहीं है तो तुरंत बना लीजिए क्योंकि केंद्र सरकार धीरे-धीरे इसे अनिवार्य करती जा रही है। केंद्र ने पासपोर्ट आवेदकों के लिए DigiLocker प्रक्रिया को 5 अगस्त से अनिवार्य कर दिया। मुंबई कार्यालय के एक नोटिस में पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया के दौरान आधार जमा करने वाले आवेदकों के लिए DigiLocker एकाउंट बनाना ज़रूरी कर दिया है। आधार जानकारी को DigiLocker खाते से जोड़कर विदेश मंत्रालय (MEA) का लक्ष्य पासपोर्ट आवेदनों की तत्काल और सुरक्षित तरीके से सुविधा देना है।
ये पढ़ें: Gmail का पासवर्ड भूल गए और मोबाइल नंबर भी याद नहीं, तो हम बताते हैं कैसे करें रिकवरी
इससे पहले, चेन्नै में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने नोटिस जारी करके कहा था कि आवेदकों को अपना पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन (www.passportindia.gov.in) जमा करने से पहले DigiLocker पर पर सहायक दस्तावेज अपलोड करना चाहिए। इस तरह मुंबई और चेन्नई में आधिकारिक आदेश के साथ DigiLocker एकाउंट बनाने की अनिवार्यता देश भर में बढ़ जाएगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मुंबई द्वारा नोटिस में कहा गया कि 5 अगस्त 2023 से अगर आवेदक वर्तमान आवासीय पते या जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में आधार जमा करना चुनते हैं तो यह अनिवार्य है कि आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय डिजीलॉकर विकल्प का चयन करें। अगर पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन जमा करते समय इसका प्रयोग नहीं करते हैं तो पासपोर्ट सेवा केंद्र या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर वर्तमान पते या जन्म तिथि के प्रमाण के लिए आधार को वैध दस्तावेज के रूप में स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
आवेदक पोर्टल में ही DigiLocker में दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एक बार DigiLocker एकाउंट बनने और सभी दस्तावेज उस पर अपलोड हो जाने के बाद आवेदकों को पासपोर्ट सेवा केंद्र पर मूल दस्तावेज लाने की आवश्यकता नहीं होगी।
ये पढ़ें: Digital Police पोर्टल पर लोगों को मिलेंगी ये सारी सेवाएं
क्या है DigiLocker

DigiLocker भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाने वाली एक डिजिटल वॉलेट सेवा है। इसमें यूज़र आधार से जुड़े ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र और शैक्षणिक मार्कशीट सहित सरकार द्वारा जारी दस्तावेजों को अपलोड या एक्सेस कर सकते हैं।
DigiLocker एकाउंट खोलने के लिए यूज़र को एक मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा, जो पहले से आधार से जुड़ा हो। पंजीकरण और ओटीपी के लिए उपयोग किया जाने वाला मोबाइल नंबर आधार से जुड़े नंबर से मेल खाना चाहिए। अगर यूज़र DigiLocker खाते में कोई बदलाव करना चाहता है जैसे कि मोबाइल नंबर या पूरा नाम अपडेट करना है तो उसे पहले अपने आधार में संबंधित डाटा को अपडेट करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।