Home Uncategorized जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स

जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स

0

जून 2017 में हम कई नामी-गिरामी स्मार्टफोनों के लॉन्च के साक्षी बने, जिनमें नोकिया 3310 जैसे फीचरफोन से लेकर वनप्लस 5 जैसे फ्लैगशिप फ़ोन तक शामिल हैं। अब बात करें जुलाई की तो यह महीना भी गैजेट्स की दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्यों कि इस माह भी कई बड़े स्मार्टफोन बाजार में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। कौन से हैं ये फोन और क्या खासियत है इनमें आइये जानते हैं हमारे इस आलेख में:

यह भी पढ़ें: 20,000 रूपये से कम कीमत वाले बेस्ट लुकिंग फ़ोन

Nokia 5 और Nokia 6

यूं तो HMD Global ने नोकिया 3, 5 और 6 को साथ में ही लॉन्च किया था। लेकिन अभी तक सिर्फ नोकिया 3 को ही बाजार से खरीदा जा सकता है, जबकि नोकिया 5 और 6 जुलाई माह में उपलब्ध होंगे। 12,899 रुपये की कीमत वाले NOKIA 5 में 2 GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है।

इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश की खूबियों वाला 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है वहीं फ्रंट कैमरा 8 MP का है।

जबकि 2.5D गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले वाला नोकिया 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से संचालित होता है। 14,999 रूपये की कीमत वाला यह फोन 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल मेमोरी से लैस है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में में डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Moto E4, E4 Plus

इस माह मोटोरोला अपने मिड रेंज वाले स्मार्टफोन E4 और E4 प्लस को भारत में लॉन्च करने जा रही है। मोटो E4 में 2GB रैम, 8MP का मुख्य कैमरा और 5 इंच की डिस्प्ले है।

वहीं 5.5 इंच की HD डिस्प्ले वाले मोटो E4 प्लस में 3GB रैम और 13MP का मुख्य कैमरा है, इस फोन का ख़ास फीचर इसकी 5,000mAh की बैटरी होगी। दोनों ही फोनों में 16GB इंटरनल स्टोरेज और LED फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और ये दोनों एंड्रॉयड 7.1 OS द्वारा संचालित होते हैं।

यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध 4 जीबी रैम वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स

ASUS ZenFone AR

जेनफोन AR , 5.7 इंच सुपर AMOLED QHD डिस्प्ले, 256GB आंतरिक स्टोरेज, 3300mAh बैटरी और एंड्रॉइड नोगॉट से लैस बेहतरीन स्मार्टफोन है, जो कि आसुस का फ्लैगशिप फोन है। दुनिया के पहले 8GB रैम वाले स्मार्टफ़ोन का खिताब भी जेनफोन AR के पास ही है।

8GB रैम के अतिरिक्त, यह स्नैपड्रगन 821 प्रोसेसर के साथ आता है जो टैंगो के लिए अनुकूलित किया गया है। जेनफोन AR में 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 23MP का मुख्य कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नोकिया 3 या शिओमी रेडमी 4 , कौन सा फ़ोन है बेहतर?

Honor 8 Pro

फोर्थ जेनरेशन ड्यूल कैमरा सिस्टम और 6GB रैम वाला Honor 8 Pro स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर बेचा जायेगा। लगभग 37,000 रूपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नोगॉट के साथ Kirin 960 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित होता है।


इसमें 5.7 इंच HD डिस्प्ले और 3900mAh बैटरी मौजूद है। इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो 12MP के दो मुख्य कैमरों के अलावा फ़ोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लांच किये Galaxy J3 ,J5,और J7, जानिये इनके बारे में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version