जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स

  • Like
  • Comment
  • Share

जून 2017 में हम कई नामी-गिरामी स्मार्टफोनों के लॉन्च के साक्षी बने, जिनमें नोकिया 3310 जैसे फीचरफोन से लेकर वनप्लस 5 जैसे फ्लैगशिप फ़ोन तक शामिल हैं। अब बात करें जुलाई की तो यह महीना भी गैजेट्स की दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्यों कि इस माह भी कई बड़े स्मार्टफोन बाजार में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। कौन से हैं ये फोन और क्या खासियत है इनमें आइये जानते हैं हमारे इस आलेख में:

यह भी पढ़ें: 20,000 रूपये से कम कीमत वाले बेस्ट लुकिंग फ़ोन

Nokia 5 और Nokia 6

यूं तो HMD Global ने नोकिया 3, 5 और 6 को साथ में ही लॉन्च किया था। लेकिन अभी तक सिर्फ नोकिया 3 को ही बाजार से खरीदा जा सकता है, जबकि नोकिया 5 और 6 जुलाई माह में उपलब्ध होंगे। 12,899 रुपये की कीमत वाले NOKIA 5 में 2 GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है।

इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश की खूबियों वाला 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है वहीं फ्रंट कैमरा 8 MP का है।

जबकि 2.5D गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले वाला नोकिया 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से संचालित होता है। 14,999 रूपये की कीमत वाला यह फोन 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल मेमोरी से लैस है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में में डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Moto E4, E4 Plus

इस माह मोटोरोला अपने मिड रेंज वाले स्मार्टफोन E4 और E4 प्लस को भारत में लॉन्च करने जा रही है। मोटो E4 में 2GB रैम, 8MP का मुख्य कैमरा और 5 इंच की डिस्प्ले है।

वहीं 5.5 इंच की HD डिस्प्ले वाले मोटो E4 प्लस में 3GB रैम और 13MP का मुख्य कैमरा है, इस फोन का ख़ास फीचर इसकी 5,000mAh की बैटरी होगी। दोनों ही फोनों में 16GB इंटरनल स्टोरेज और LED फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और ये दोनों एंड्रॉयड 7.1 OS द्वारा संचालित होते हैं।

यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध 4 जीबी रैम वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स

ASUS ZenFone AR

जेनफोन AR , 5.7 इंच सुपर AMOLED QHD डिस्प्ले, 256GB आंतरिक स्टोरेज, 3300mAh बैटरी और एंड्रॉइड नोगॉट से लैस बेहतरीन स्मार्टफोन है, जो कि आसुस का फ्लैगशिप फोन है। दुनिया के पहले 8GB रैम वाले स्मार्टफ़ोन का खिताब भी जेनफोन AR के पास ही है।

8GB रैम के अतिरिक्त, यह स्नैपड्रगन 821 प्रोसेसर के साथ आता है जो टैंगो के लिए अनुकूलित किया गया है। जेनफोन AR में 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 23MP का मुख्य कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नोकिया 3 या शिओमी रेडमी 4 , कौन सा फ़ोन है बेहतर?

Honor 8 Pro

फोर्थ जेनरेशन ड्यूल कैमरा सिस्टम और 6GB रैम वाला Honor 8 Pro स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर बेचा जायेगा। लगभग 37,000 रूपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नोगॉट के साथ Kirin 960 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित होता है।


इसमें 5.7 इंच HD डिस्प्ले और 3900mAh बैटरी मौजूद है। इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो 12MP के दो मुख्य कैमरों के अलावा फ़ोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लांच किये Galaxy J3 ,J5,और J7, जानिये इनके बारे में

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

Imageजुलाई 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

जून 2022 के महीने में जितने स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद थी, उतने नहीं हुए, लेकिन जुलाई 2022 में कई ऐसे स्मार्टफोन आने वाले हैं, जिनकी चर्चा काफी समय से चल रही है। और लोगों को भी इन स्मार्टफोनों का इंतज़ार है। जहां जून में Poco F4 5G, Galaxy F13, Oppo K10 जैसे स्मार्टफोन आये। …

ImageSnapdragon 888 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Qualcomm ने पिछले साल ही अपना लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 लॉन्च किया, जिसके साथ इस साल कई पावरफुल स्मार्टफोन देखने को मिले हैं। लेकिन पिछले साल जो फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ लॉन्च हुए, वो भी एक पावरफुल पैकेज थे और अब भी कई कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में भी Snapdragon 888 …

ImageRealme 12 Pro और Pro+ जल्दी ही हो सकते हैं भारत में लॉन्च

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ जल्दी ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। ये दोनों फ़ोन इसी साल मई में लॉन्च हुए Realme 11 Pro और and Realme 11 Pro+ के सक्सेसर होंगे, जिन पर कंपनी काम शुरू कर चुकी है। Realme 12 Pro सीरीज़ के ये दो स्मार्टफोन हाल ही में BIS (भारतीय मानक …

ImageiQOO Neo 9 Pro: OnePlus 12R का ये प्रतियोगी भारत में इस कीमत पर हो सकता है लॉन्च

iQOO Neo 9 Pro भारत में 22 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। ये फ़ोन चीन में लॉन्च हुए फ़ोन से थोड़ा अलग हो सकता है। भारत में इसे प्री-आर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं और आप इसे लॉन्च के बाद Amazon से खरीद पाएंगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसके बारे …

Discuss

Be the first to leave a comment.