Home Uncategorized How to Sync Clipboard Between Android and PC (Hindi)| कंप्यूटर और स्मार्टफोन...

How to Sync Clipboard Between Android and PC (Hindi)| कंप्यूटर और स्मार्टफोन के बीच ऐसे करें copy and paste

0

आपके एंड्रॉइड डिवाइस और PC के बीच ClipBoard को लिंक करना बेहद सुविधाजनक है, आप एक डिवाइस से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं और आसानी के साथ दूसरी डिवाइस पर पेस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Mobile World Congress के पहले दिन ही लॉन्च हुए LG K3 (2017), K4 (2017); जानिये इन फोनों के बारे में

अक्सर ऐसा होता है किसी महत्वपूर्ण टेक्स्ट को हम कम्प्यूटर पर देखते हैं, और इसका प्रयोग स्मार्टफोन में करना चाहते हैं। मगर इसके लिए हमें या तो इसे किसी मेल प्रारूप में सेव करना पड़ता है, या फिर स्मार्टफोन में ही उस टेक्स्ट तक पहुंचना पड़ता है। मगर यहाँ हम आपको वह तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन में कॉपी किये गए टेक्स्ट को PC में, और PC में कॉपी किये टेक्स्ट को स्मार्टफोन में पेस्ट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Clipbord Beta नाम के एंड्राइड एप्प को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा, और साथ ही अपने Google Chrome ब्राउज़र में इस एप्प का Chrome extension इंस्टॉल करना होगा।

 

Clipbrd Beta एंड्राइड App यहाँ से download करें

Clipbrd Beta Chrome extension यहाँ से download करें


दोनों को इनस्टॉल करने के बाद sign-up करें और लॉगिन करें। chrome extention और App में दिया गया बटन स्वतः ही ON होगा अगर नहीं होता तो आप इसे टैप करके ON करें।

अब निम्नलिखित प्रकिया का अनुसरण करें:

  • अब अपने कंप्यूटर पर कुछ टेक्स्ट कॉपी करें।

  • आप देखेंगे कि आपके Android डिवाइस पर टेक्स्ट के कॉपी होने का नोटिफिकेशन दिखाई देता है।

  • अब आप एक डिवाइस में कॉपी किया गया टेक्स्ट दूसरी डिवाइस में पेस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब फोन मच्छर भी भगाएगा; LG ने Mosquito Repellent सुविधा के साथ लांच किया LG K7i

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version