Home Uncategorized Sony Xperia L2 सेल्फी-सेंट्रिक फोन भारत में हुआ लांच: जाने मूल्य और...

Sony Xperia L2 सेल्फी-सेंट्रिक फोन भारत में हुआ लांच: जाने मूल्य और विशेषताएं

0

पिछले महीने सोनी ने अपने तीन स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सए 2, एक्सपीरिया एक्सए 2 अल्ट्रा और एक्सपीरिया एल 2 की घोषणा सीईएस(CES) 2018 में की थी। हालांकि पहले दो स्मार्टफोन लॉन्च का इन्तजार करना पडेगा, लेकिन दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी ने एक्सपीरिया एल 2 को भारत में लांच कर दिया है।(Read in English)

यह हैंडसेट आम जनता की बढ़ती सेल्फी की जरूरतों को पूरी करने के लक्ष्य के साथ एक एंट्री-लेवल फोन है।

सोनी एक्सपीरिया एल 2 की मुख्य विशेषताएं:

  • 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8MP सेल्फी कैमरा
  • 13MP रियर कैमरा
  • 13.9 सेमी (5.5″) वाइडस्क्रीन HD डिस्प्ले
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड बैटरी

यह भी पढ़े: विशेष: Xiaomi का आगामी फोन है Redmi Note 5; Source Code द्वारा स्पष्ट हुआ

Sony Xperia L2 की विशेषताएँ

यह हैंडसेट आपको सोनी के ट्रेडमार्क बॉक्स डिज़ाइन में शार्प किनारो के साथ और डिस्प्ले के आस-पास दिखने वाले मोटे बेजल के साथ आता हैं।

एक्सपेरिया एल 2 में 16:9 स्क्रीन रेश्यो के साथ 5.5-इंच की वाइडस्क्रीन एचडी डिस्प्ले दी गयी है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो, यह 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ मिलकर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़े:Asus Zenfone 5 का रेंडर लीक, फरवरी 27 को होगा आधिकारिक लांच

एक्सपीरिया एल 2, 120-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ एक 8MP सेंसर प्रदान करता है जो ग्रुप सेल्फी लेने में काफी सहायक है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड के जरिए धुंधली पृष्ठभूमि वाले चित्रों को भी क्लिक कर सकता है। जबकि फोन के प्राथमिक कैमरा में 13 एमपी सेंसर हैं।

हैंडसेट एंड्रॉइड नोगाट पर चल रहा है और तेज चार्जिंग की सुविधा के साथ 3,300 एमएएच की बैटरी पेश करता है। इसके बैक साइड में आपको कैमरा सेंसर के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए, एक्सपीरिया एल 2 में 4G VoLTE, जीपीएस, Wi-Fi Miracast, 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

सोनी एक्सपीरिया एल 2 का मूल्य और उपलब्धता

सोनी एक्सपीरिया एल 2 भारत में 19,990 रुपये में 5 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फोन दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है – ब्लैक और गोल्ड।

इस कीमत वर्ग पर, एक्सपीरिया एल 2 को भारतीय बाजार में मोटो एक्स 4, ऑनर 9i और वीवो वी7+ से सीधी टक्कर मिलेगी।

Sony Xperia L2 का विवरण

मॉडल Xperia L2
डिस्प्ले 5.2- इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर क्वाड- कोर 1.5GHz (MT6737T)
रैम 3GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB (मेमोरी कार्ड स्लॉट द्वारा बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट
प्राथमिक कैमरा 13MP एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 8MP का सेल्फी कैमरा 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ
बैटरी 3,300mAh
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 4.2, NFC, Usb Type-C, 3.5mm Headphone Jack
कीमत 19,990 रुपए

 

Top 10 Smartphones Expected to Launch in February 2018

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version