Home सूचनोरंजन / सूचना एवं मनोरंजन “Farzi” सीरीज़ के साथ शाहिद करेंगे ओटीटी पर अपना डेब्यू, जानिए किस...

“Farzi” सीरीज़ के साथ शाहिद करेंगे ओटीटी पर अपना डेब्यू, जानिए किस डिजिटल प्लेटफार्म पर आएगी सीरीज़

0

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने एक अभिनेता के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को बार-बार साबित किया है। कबीर सिंह में कबीर और पद्मावत में रतन सिंह के रूप में उनकी प्रभावशाली एक्टिंग को सभी ने सराहा है। उन्हें आखिरी बार 2022 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी में देखा गया था। पिछले साल अभिनेता ने राज और डीके के साथ अपने डिजिटल डेब्यू की घोषणा की थी। अभिनेता ने अब अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज़ Farzi के बारे में खुलासा किया है।

यह भी पढ़े :- साल के पहले हफ्ते ही लगेगा OTT पर एंटरटेनमेंट का तड़का, अमिताभ बच्चन सहित भुवन बम की फिल्में होंगी रिलीज़

Farzi ओटीटी रिलीज़ डेट : किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी सीरीज़

Farzi फिल्म Amazon की ओरिजनल सीरीज़ है। जाहिर सी बात है कि सीरीज़ ओटीटी प्लेटफार्म Amazon Prime पर रिलीज़ की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीरीज़ 10 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज़ होगी।

प्रोमो वीडियो के द्वारा शाहिद ने फैंस को दी जानकारी

ओटीटी देखने वाले दर्शकों के लिए नया साल और भी अधिक मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। Amazon Prime ने आज अपनी आगामी सीरीज़ की जानकारी देते हुए शाहिद कपूर का एक छोटा सा प्रोमो वीडियो जारी किया है। जैसे ही वीडियो चलता है, शाहिद कपूर को कलात्मक तरीके से कैनवास पर पेंटिंग करते हुए देखा जा सकता है। अपने जीवन के ‘नए चरण’ के बारे में बात करते हुए, उनतीस सेकंड के वीडियो में अभिनेता सोचता है कि क्या दर्शक उनके नए अंदाज़ को पसंद करेंगे ? इसके बाद वह कहते हैं, ‘लेकिन एक कलाकार एक कलाकार होता है’, वीडियो में शाहिद द्वारा कैनवास पर ‘Farzi’ शब्द को लिखते हुए दिखाया जाता है, जिससे दर्शकों को अभिनेता की आगामी Amazon Original सीरीज़ के बारे में एक बड़ा संकेत मिलता है।

Farzi सीरीज़ कास्ट

Farzi सीरीज़ में एक्टर शाहिद कपूर के साथ कृति सनोन, विजय सेतुपति, के.के मेनन, राशि खन्ना, कुबरा सैत और अमोल पालेकर हैं। सीरीज़ के डायरेक्टर राज और डीके हैं, जिन्होंने Family Man सीरीज़ को भी डायरेक्ट किया था।

Farzi सीरीज़ प्लॉट

Farzi सीरीज़ की कहानी को लेकर अभी कोई भी जानकरी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहें हैं कि शाहिद कपूर की यह आगामी सीरीज़ थ्रिल और क्राइम बेस्ड हो सकती है।

यह भी पढ़े :- Xiaomi ने किया बड़ा एलान, 2024 तक आएगी Electric Car

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version