OTT चैनलों की ज़बरदस्त तकरार में सबसे ज़्यादा फायदा दर्शकों को मिलने वाला है। 2024 में दर्शकों अपने साथ जोड़े रखने के लिए Amazon Prime Video ने भरपूर मनोरंजन का बंदोबस्त किया है। मुंबई में एक प्रेस इवेंट में Amazon Prime Video ने इस साल आने वाले 69 शो और फिल्मों की घोषणा की है। दिलचस्प बात ये है कि ये सभी फिल्में भारतीय एक्टर और डायरेक्टर द्वारा प्रस्तुत की जाएँगी। आने वाले इन शो में Mirzapur सीज़न 3, Family Man सीज़न 3 और Panchayat सीज़न 3 की भी घोषणा की गयी है, जिसके लिए इन वेब-सीरीज़ के सभी कलाकार भी Prime Video द्वारा होस्ट किये गए इस इवेंट में मौजूद थे और इसके होस्ट निर्देशक कारन जौहर थे।

Mirzapur सीज़न 3
Mirzapur सीज़न 3 का टीज़र आप नीचे मौजूद वीडियो में भी देख पाएंगे। ये वीडियो आने वाले सभी वेब-सीरीज़ की एक झलक दिखाती है। इस सीज़न में मिर्ज़ापुर की कहानी और दिलचस्प होने वाली है, जहां गुड्डू भैया और गोलू अब मिर्ज़ापुर के कालीन भैया की कुर्सी छीनने की लड़ाई लड़ेंगे। कहानी में विजय वर्मा भी मुख्य किरदार हैं।
इसके अलावा Panchayat के अगले सीज़न में फिर एक बार जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की कॉमेडी देखने को मिलेगी। वहीँ The Family Man का सीज़न 3 भी कन्फर्म हो चुका है, जिसमें मनोज बाजपेयी और सामंथा प्रभु मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
अभी पाताल लोक को भी कोई नहीं भूला है, जिसमें दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का श्रेय जयदीप अहलावत को जाता है। लगभग 4 साल के इंतज़ार के बाद ये किरदार फिर से आपको पाताललोक की सैर करवाएगा।
Amazon Prime Video पर वेब-सीरीज़ में नज़र आये ये बॉलीवुड के बड़े कलाकार
इन दिलचस्प वेब-सीरीज़ के अलावा कुछ Prime Video Original फिल्में भी 2024 में इस प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएंगी। इनकी शुरुआत कल (21 मार्च, 2024) से ही होने वाली है, जब Prime Video पर सारा अली खान की Ae Watan Mere Watan रिलीज़ हो रही है।
इसके अलावा अभिनेता वरुण धवन की फिल्म Citadel: Honey Bunny, अनन्या पांडे की Call Me Bae, भूमि पेडनेकर की Daldal, अभिषेक बच्चन की Be Happy और अनिल कपूर की Subedaar जैसी फिल्में भी इसी साल Amazon Prime Video पर रिलीज़ की जाएँगी।
इन सभी के अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha और शाहिद कपूर व कृति सनन की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya भी आप Prime Video पर जल्दी ही देख पाएंगे। इसके अलावा इस साल आने वाली टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4, विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी की Badnewz, राम चरण की Game Changer, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की Housefull 5, अजय देवगन की Singham Again और राजकुमार राव की Stree 2 के OTT राइट्स भी Amazon ने ही लिए हैं। इन सभी फिल्मों को थिएटर पर रिलीज़ के बाद आप Prime Video पर देख पाएंगे।
इस साल Amazon Prime Video पर 27 वेब-सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं, जो हिंदी, तमिल और तेलगू भाषाओँ में आएँगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।