Home Uncategorized सैमसंग ने मलेशिया में लांच की अपनी नई Galaxy J Pro series

सैमसंग ने मलेशिया में लांच की अपनी नई Galaxy J Pro series

0

सैमसंग ने आज मलेशियाई बाजार में अपनी गैलेक्सी जे प्रो स्मार्टफोन्स की रेंज लांच की है। इस लांच में J pro सीरीज के तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Pro, Galaxy J5 Pro और Galaxy J3 Pro को लांच किया गया है।

यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी S8+ का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट हुआ भारत में लांच, जानिये क्या हैं इस फोन की खूबियां

सैमसंग के इन तीनों ही फोनों गैलेक्सी जे 7 प्रो, गैलेक्सी जे 5 प्रो और गैलेक्सी जे 3 प्रो को आज और 30 सितंबर के बीच खरीदने पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी और 1 साल तक screen crack protection की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: डुअल सेल्फी कैमरा वाले Vivo X9s और Vivo X9s Plus हुए लॉन्च, जानिए इनके ख़ास फीचर्स

इन तीनों फोनों में सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रो की कीमत 1,299MYR (लगभग 19505रूपये) सबसे अधिक है, जबकि गैलेक्सी जे 5 प्रो 1,149 MYR (लगभग 17253 रूपये ) और गैलेक्सी जे 3 प्रो 699 MYR (लगभग 10495 रूपये) में बाजार में उतारे गए हैं।

अगर हम नए गैलेक्सी J प्रो सीरीज की तुलना गैलेक्सी जे 7, जे 3 और जे 5 (2017) करें, तो J5 प्रो में 3GB रैम दी गयी है, जो कि J5 के 2GB से अधिक है, गैलेक्सी J7 प्रो में 64GB स्टोरेज दी जा रही है जबकि J7 में यह 32GB थी वहीं गैलेक्सी J3 प्रो में थोड़ी बड़ी बैटरी दी गयी है

यह भी पढ़ें: 6GB रैम और फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाला Xiaomi Mi Note 2 का Special edition स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिये खूबियां

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version