कुछ दिन पहले ही कोरिया में लांच हुआ 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला सैमसंग गैलेक्सी S8+ (Samsung Galaxy S8+)अब भारत में भी उपलब्ध होगा। सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, सैमसंग गैलेक्सी S8+ का यह संस्करण 9 जून से भारत में उपलब्ध होगा। इस बहुचर्चित फ़ोन की कीमत 74,990 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन में 6.20 इंच का QHD+ डिस्प्ले, 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। (Read in English)
सैमसंग इण्डिया ने भारत में इसके लांच की घोषणा के साथ ही यह जानकारी दी कि यह फोन सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार 2 जून से प्री-ऑर्डर कर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि इसके लॉन्चिंग ऑफर के तहत, उपभोक्ताओं को 4,499 रुपये की कीमत वाल एक मुफ्त वायरलेस चार्जर भी दिया जाएगा। हालांकि यह नया वेरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि सैमसंग के गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में 3000 mah और 3500 mah की बैटरी है। और ये फोन एक नए गियर 360 के साथ संचालित होंगे जिसे इस इवेंट में पेश किया गया है। पिछले दिनों ‘द इन्वेस्टर’ द्वारा सैमसंग अधिकारी के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में दी गयी जानकारी की मानें तो मात्र एक महीने में गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की 60 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं।
इसके बाद 128GB की अधिक स्टोरेज और 6GB रैम वाला यह वेरिएंट गैलेक्सी s8 सीरीज की लोकप्रियता में निश्चित रूप से भारी इजाफा करने वाला साबित होगा। 159.5×73.4×8.1 मिलीमीटर डाइमेंशन और 173 ग्राम वजन वाला यह फ़ोन 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़, 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस जैसी खूबियों से लैस है, इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी इस फोन में उपलब्ध हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कंपनी ने गैलेक्सी एस 8 की शुरुआती कीमत 57,900 रुपये रखी थी और गैलेक्सी एस8 प्लस 64900 रुपये में खरीदा जा सकता है, अब इन दोनों फोन्स का यह अगला वेरिएंट 74,990 रुपये देकर खरीदा जा सकता है।