- Samsung ने Samsung Galaxy S24 FE की घोषणा कर दी है।
- फ़ोन में 8GB + 128GB स्टोरेज और 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।
- फ़ोन Exynos 2400e चिपसेट द्वारा संचालित होगा।
Samsung काफी समय से Samsung Galaxy S24 FE को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है, काफी लीक्स के बाद हाल ही में कंपनी ने गलती से US वेबसाइट पर फ़ोन की लिस्टिंग कर दी थी, जिसे बाद में हटा लिया गया था, और अब कंपनी ने फ़ोन की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE की घोषणा
कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माधयम से Galaxy S24 FE की घोषणा करते हुए फ़ोन के कलर ऑप्शंस और फीचर्स की जानकारी साँझ की है। लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन को ब्लू, ग्रेफाइट, और मिंट इन तीन रंगों में पेश किया जायेगा। फ़ोन में 8GB + 128GB स्टोरेज और 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शंस मिलेंगे, जानकारी के अनुसार फ़ोन इनकी कीमत 59,999 रूपए और 65,999 रुपए हो सकती है। फ़ोन 3 अक्टूबर को उपलब्ध होगा।
फीचर्स की बात करें, तो फ़ोन को 6.7 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जायेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन Exynos 2400e चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 8 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। फ़ोन में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी।
इतना ही नहीं फ़ोन में आपको शानदार Galaxy AI फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनमें Circle to search, Live Translate, Interpreter Browsing Assist को शामिल किया गया है।
ये पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: इन स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स, जल्दी करें – कहीं डील हाथ से न निकल जाए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।




































