Home न्यू लांच Samsung ने इस बार भारत में काफी सस्ते में लॉन्च किया Galaxy...

Samsung ने इस बार भारत में काफी सस्ते में लॉन्च किया Galaxy M13 5G स्मार्टफोन, 4G वैरिएंट भी होगा बाज़ार में उपलब्ध

0

Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों में 50MP प्राइमरी कैमरा और वर्चुअल रैम, जिसे कंपनी ने Samsung’s RAM Plus feature का नाम दिया है, मौजूद हैं। Galaxy M13 के 5G वैरिएंट में 5000mAh और 4G वैरिएंट में 6000mAh की बैटरी दी गयी है। साथ ही इनकी कीमतें भी काफी कम हैं। आइये इनके स्पेसिफिकेशन और कीमतें जानते हैं।

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और Snapdragon 778G+ के साथ भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy M13 5G और 4G वैरिएंट की कीमतें

Samsung Galaxy M13 5G और 4G दोनों को आप हरे, नीले और भूरे रंगों में खरीद सकते हैं। इनकी सेल 23 जुलाई से Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोरों पर शुरू होगी।

Galaxy M13 5G

  • 4+64GB – 13,999 रूपए
  • 6+128GB – 15,999 रूपए

Galaxy M13 4G

  • 4+64GB – 11,999 रूपए
  • 6+128GB – 13,999 रूपए

ये पढ़ें: Realme ने Snapdragon 8+ Gen 1 और 100W चार्जिंग के साथ नया फ़ोन किया लॉन्च

Samsung Galaxy M13 5G स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। साथ ही 400 निट्स की ब्राइटनेस और स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी है। फ़ोन में ओक्टा कोर Dimensity 700 चिपसेट और साथ ही 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। यहां आप वर्चुअल रैम फ़ीचर के साथ रैम को 6GB और यानि 12GB तक कर सकते हैं और फ़ोन में मौजूद माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ स्टोरेज को भी 1TB तक लेजा सकते हैं।

फ़ोन में 50MP के मुख्य रियर कैमरा के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए यहां आपको वॉटरड्रॉप नौच में 5MP का कैमरा नज़र आएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन बॉक्स में केवल फ़ोन ही है, चार्जर नहीं। इसमें कंपनी अपना Samsung Knox सिक्योरिटी सिस्टम भी दे रही है।

Samsung Galaxy M13 4G स्पेसिफिकेशन

Galaxy M13 4G फ़ोन में 6.6-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है, साथ ही 480 निट्स तक की ब्राइटनेस मौजूद है। लेकिन यहां आपको साधारण 60Hz रिफ्रेश रेट ही मिलेगा। चिपसेट की बात करें तो, ये फ़ोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें भी 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज है। वर्चुअल रैम और माइक्रो एसडी स्लॉट फ़ीचर इसमें भी मौजूद हैं।

इसके अलावा ट्रिपल रियर सेंसर हैं, जिनमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। यहां सेल्फी कैमरा का रेज़ॉल्यूशन थोड़ा बढ़ा दिया गया है और ये 8MP का है। इसमें बैटरी भी बड़ी है। फ़ोन में 6000mAh की बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इन दोनों स्मार्टफोनों में Android 12 आधारित One UI 4 सॉफ्टवेयर मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version