देश हो या विदेश कहीं भी यात्रा के लिए हवाईजहाज़ की टिकट अब काफी महंगी होने लगी हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है, तो इन टिकटों को थोड़े कम दाम में बुक करने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं।

Google Explore से फ्लाइट, होटल बुक होते हैं। इसमें ‘Track Price’ विकल्प कीमतें कम होते ही मेल द्वारा अपडेट करता है। ‘Price graph’ पर भी अलग-अलग डेट में टिकट की कीमत देख सकते हैं।।

  1. गूगल एक्स्प्लोर 

कुछ बैंक ट्रैवल डेबिट/ क्रेडिट कार्ड भी देते हैं, जिनके साथ फ्लाइट टिकट बुक करने पर अच्छे ऑफर मिल जाते हैं और टिकट कम दाम में बुक होती है। 

   बैंकों के ट्रैवल कार्ड 

इमेज क्रेडिट: ET 

ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम रखती हैं। टिकट बुक करने पर लॉयल्टी पॉइंट जुड़ते हैं, जिन्हें बाद में टिकट बुक करने पर रिडीम कर सकते हैं।

 एयरलाइन कंपनी द्वारा लॉयल्टी पॉइंट

एयरलाइन, नए ऑफरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं। अगर इन्हें फॉलो करें, तो मौके पर चल रही डील से अच्छे ऑफर द्वारा फ्लाइट टिकट सस्ती मिल सकती है

   सोशल मीडिया ऑफर

फ्लाइट बार-बार चेक करने से कूकीज द्वारा बुकिंग वेबसाइट हमारा पैटर्न समझने लगती हैं और फिर उनकी टिकटें महंगी दिखाती हैं। Incognito मोड में जाकर चेक करें, तो दाम कम नज़र आएगा।

Incognito मोड का इस्तेमाल