Home न्यूज़ Samsung Galaxy J8 होगा 28 जून से इंडिया में बिक्री के लिए...

Samsung Galaxy J8 होगा 28 जून से इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध

0

सैमसंग ने पिछले महीने ही अपने किफायती स्मार्टफोन Galaxy J8 को इंडिया में लांच किया था। अब कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा फोन की इंडिया में उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है जिसके अनुसार यह डिवाइस 28 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

नए टीज़र में डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशन और नए फीचर के बारे में जानकारी दी गयी है। कंपनी इस डिवाइस को ड्यूल कैमरा के साथ पेश करेगी।

यह भी पढ़िएRedmi 6 Pro तथा Mi Pad 4 हुए किफायती कीमत के साथ लांच

Samsung Galaxy J8 के फीचर

इसके आपको सामने की तरफ 6-इंच की FHD+ सुपर AMOLED ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 रखा गया है। डिवाइस में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी J8 में आपको पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा 16MP + 5MP सेंसर कॉम्बिनेशन के साथ 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य सुविधाओ में आपको एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा जो 3500mAh की बैटरी द्वारा संचारित होगी। इसके अलावा ड्यूल सिम, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB, सैमसंग मॉल, फेस अनलॉक आदि विकल्पों को भी शामिल किया गया है।

Samsung Galaxy J8 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy J8
डिस्प्ले 6-इंच की सुपर AMOLED FHD+, 18.5:9 रेश्यो, 2.5D कर्वड डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 ओरियो
प्राथमिक कैमरा 16MP + 5MP, LED फ़्लैश, क्रमशः f/1.7 अपर्चर एवं f/1.9 अपर्चर
सेकेंडरी कैमरा 16MP, LED फ़्लैश, f/1.9 अपर्चर
माप और भार
बैटरी 3500mAh
अन्य 4G VoLTE सपोर्ट, ड्यूल-सिम, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB, सैमसंग मॉल, फेस अनलॉक
कीमत अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version