Airtel Xstream AirFiber मुंबई-दिल्ली में लॉन्च, 100 Mbps के साथ 64 डिवाइस होंगी कनेक्ट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Airtel ने आधिकारिक तौर पर सोमवार, 7 अगस्त को भारत में पहली 5G फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा के रूप में Airtel Xstream AirFiber लॉन्च कर दिया। कंपनी ने सर्वप्रथम अपनी सेवा दिल्ली और मुंबई में शुरू की है। यह एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है, जो 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड देने की क्षमता रखती है। इसमें Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है और एक ही समय में 64 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं।

ये पढ़ें: Google Pixel Watch 2 के स्पेसिफिकेशन लीक, Snapdragon W5 Gen 1 SoC समेत कई खास फीचर होंगे

बता दें कि Reliance Jio ने भी अपने 5G FWA डिवाइस की घोषणा कर दी थी, जिसे Jio AirFiber कहा जाता है। हालांकि, अभी तक इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। कंपनी 28 अगस्त को अपनी 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में इस डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी साझा कर सकती है या इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी कर सकती है। सूत्रों की मानें तो रिलीज़ होने के बाद इसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये होगी।

देश की पहली कंपनी बनी

जिन शहरों, कस्बो और गांवों में फाइबर सेट करना मुश्किल है, वहां हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। ऐसे में FWA की पेशकश करने वाली Airtel देश की पहली कंपनी बन गई है। अगर मुंबई और दिल्ली में डिवाइस सफल हो जाती है तो इसे पूरे देश में लॉन्च कर दिया जाएगा। FWA यूज़र को ऑप्टिकल केबल और कॉपर लाइन जैसे तारों का उपयोग किए बिना हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देने में सहायता करेगा। यूज़र को बस अपने घर या ऑफिस में इसे इंस्टॉल करना होगा। यह एक एंटीना से जुड़ता है, जो निकटतम सेल टावर या बेस स्टेशन से कम्युनिकेट करता है।

मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनेगी डिवाइस

इसके प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति माह है। हालांकि, यह छह महीने के प्लान के लिए 7.5 प्रतिशत की रियायती कीमत 4,435 रुपये पर उपलब्ध होगी। 5G FWA डिवाइस खरीदने के लिए ग्राहक को 2,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा, जो (रिफंडेबल) होगा। कंपनी ने कहा हा कि वह इनका निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत करेगी। बता दें कि प्लान केवल छह माह के सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हो सकता है। फिलहाल, इसे मासिक मूल्य पर खरीदने का विकल्प नहीं है।

ये पढ़ें: Reliance AGM: 28 अगस्त को Jio Air Fiber, Jio 5G फोन और Jio 5G प्लान की हो सकती घोषणा

Airtel स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध

यह डिवाइस दिल्ली और मुंबई में Airtel स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक को अपने स्मार्टफोन पर सहयोगी Airtel Xstream AirFiber ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप में सेटअप प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्देश दिए होंगे। एक बार सेटअप पूरा हो जाने पर यूज़र डिवाइस पर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है या इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए मैन्युअल रूप से Wi-Fi विवरण दर्ज कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageVivo iQOO Pro 5G होगा 22 अगस्त को 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ चीन में लांच

Vivo iQOO Pro 5G चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो के सब-ब्रांड का पहला 5G स्मार्टफोन इस महीने की 22 तारीख (22 अगस्त) को लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया साइट Weibo पर Vivo ने एक पोस्ट शेयर की है जिसपर डिवाइस का नाम और उसकी लांच डेट साफ तौर पर दिखाई देती है। वीवो के सब-ब्रांड iQOO …

ImageReliance AGM 2022: 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं, जो आपको ज़रूर चाहिएं

Reliance ने आज 45वीं AGM 2022 मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग आज कई ज़रूरी घोषणाएं की गयीं, जिनमें Jio 5G Phone की डेवलपमेंट के बारे में चर्चा और Jio AirFiber को लॉन्च भी शामिल था। इस वर्चुअल मीटिंग को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने कंपनी के सभी डायरेक्टरों के परिचय से शुरू किया …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

Discuss

Be the first to leave a comment.