Samsung Galaxy A50, A30, A10 हुए इंडिया में लांच; 4000mAh बैटरी और इनफिनिटी-U डिस्प्ले है ख़ास

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

शाओमी, विवो जैसे चीनी स्मार्टफोन मेकर को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने हाल ही में अपने M-सीरीज के तरह 3 स्मार्टफोन M10, M20, M30 को लांच किया था। आज कंपनी ने इसी क्रम में अपनी नयी A-सीरीज के तीन स्मार्टफोन A50, A30 और A10 को इंडिया में आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। इस सीरीज को बेहतर स्पेसिफिकेशन और प्राइस कॉम्बिनेशन के साथ ही पेश किया गया है। (Read in English)

सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज के मुख्य आकर्षण:

  • इनफिनिटी-U डिस्प्ले
  • 4000mAh बैटरी
  • ट्रिपल / ड्यूल कैमरा सेटअप
  • ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
  • Samsung One यूजर इंटरफ़ेस

तो चलिए नज़र डालते है इस तीनो ही डिवाइसों के खास फीचर और कीमत पर:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10+ का हिंदी रिव्यु; साल का बेस्ट स्मार्टफोन?

 

Samsung Galaxy A50 के फीचर

इस सीरीज के शीर्ष मॉडल Galaxy A50 में आपको सामने की तरफ 6.4-इंच की sAMOLED FHD+  रेज़ोलुशन वाली इनफिनिटी-U डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 तथा रेज़ोलुशन 1080×2340 पिक्सेल रखा गया है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ Exyos 9610 चिपसेट के साथ 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के दो विकल्प दिए गये है।

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ आपको लेटेस्ट ट्रेंड के मुताबिक ट्रिपल कैमरा सेटअप 25MP+5MP+8MP कॉम्बिनेशन के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 25MP का आकर्षक सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलता है। यह पर आपको EIS सपोर्ट के साथ स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग, हाइपर-लैप्स फीचर और सीन-ऑप्टिमाइज़र जैसे फीचर भी मिलते है।

सैमसंग की यह नयी डिवाइस में आपको Experience UI के बजाये एंड्राइड पाई आधारित One UI दिया गया है।पॉवर के लिए यहाँ पर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4000mAh की बैटरी भी देखने को मिलती है। इसके अलावा यहाँ पर आपको ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy A30 के फीचर

Samsung के Galaxy A30 मुख्य रूप से A50 का थोडा छोटा वरिएन्त कहा जा सकता है। यहाँ पर भी आपको 6.4-इंच की FHD+ sAMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दी गयी है लेकिन ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाये आपको पारम्परिक फिंगरप्रिंट सेंसर बैक-पैनल पर दिया है।

पीछे की तरफ आपको A30 में 16MP (f/1.7) और 5MP (अल्ट्रा-वाइड, f/2.2) कैमरा सेंसर कॉम्बिनेशन वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए यहाँ 16MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है जो फेस अनलॉक की सुविधा भी प्रदान करता है।

प्रोसेसर के तौर पर Samsung ने यह पर Exynos 7904 चिपसेट का इस्तेमाल किया है त्तथा डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के आप्शन के साथ पेश किया है। 4000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है जिसको USB टाइप-C पोर्ट के द्वारा चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy M20 का रिव्यु: किफायती कीमत मे एक अच्छा विकल्प

स्मार्टफोन आपको रेड, ब्लू, और ब्लैक वरिएन्त के साथ उपलब्ध Galaxy A30 में ड्यूल VoLTE सपोर्ट भी मिलता है। और हाँ, सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड पाई आधारित One UI दिया गया है।

Samsung Galaxy A10 के फीचर

इस सीरीज का अभी के लिए सबसे कॉम्पैक्ट वरिएन्त Galaxy A10 में आपको 6.2-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गयी है। सामने की तरफ दिए नौच में 5MP का कैमरा सेंसर मिलता है। Galaxy A10 में आपको फेस अनलॉक का ही फीचर दिया गया है। पीछे की तरफ 13MP का रियर कैमरा मिलता है।

इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 3400mAh की बैटरी दी गयी है। इसके अलाव यहाँ पर Exynos 7884 चिपसेट को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया गया है। सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ भी आपको एंड्राइड पाई आधारित One UI ही देखने को मिलता है।

Galaxy A10 बिक्री के लिए रेड, ब्लू और ब्लैक कलर विकल्प के साथ मिलेगा। और यह डिवाइस ड्यूल 4G VoLTE फीचर को भी सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A-सीरीज की कीमत

Galaxy A50 यहाँ पर 2 वरिएन्त में पेश किया गया है:

  • 4GB+64GB की कीमत – 19,990 रुपए
  • 6GB + 64GB की कीमत – 22,990 रुपए 

Galaxy A30 के लिए आपको 16,990 रुपए खर्च करने होंगे जबकि Galaxy A10 सिर्फ 8,490 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस सीरीज की भारतीय बाज़ार में बिक्री 2 मार्च से शुरू हो जाएगी लेकिन Galaxy A10 आपको 20 मार्च से ही खरीदारी के लिए प्राप्त हो पायेगा।

Samsung Galaxy A50, A30, और A10 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy A50 Samsung Galaxy A30 Samsung Galaxy A10
डिस्प्ले 6.4 FHD+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले, 1920 x 1080 पिक्सेल 6.4 FHD+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले, 1920 x 1080 पिक्सेल 6.2-inch HD+ (720×1520) इनफिनिटी-V डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.3GHz ओक्टा-कोर Exynos 9610 chipset 2.2Ghz ओक्टा-कोर Exynos 7885 chipset 1.6 GHz, ओक्टा-कोर, Exynos 7884
रैम 4GB/6GB 3GB/4GB 2GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB (512GB तक बढ़ा सकते है), डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट 32GB/64GB (512GB तक बढ़ा सकते है), डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट 32GB (512GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 One UI एंड्राइड 9 One UI एंड्राइड9 One UI
रियर कैमरा 25MP (F1.7) + 5MP(F2.2) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) 16MP (F1.7) + 5MP (F2.2, अल्ट्रा-वाइड) 13 MP (F1.9)
फ्रंट कैमेरा 25MP(F2.0) 16MP 5MP (F2.0)
फिंगरप्रिंट सेंसर ऑन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हाँ, बैक पैनल पर No
बैटरी 4000mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4000mAh फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 3400mAh
कीमत 19,990 रुपए / 22,990 रुपए 16,990 रुपए 8,490 रुपए

 

Related Articles

ImageiPhone 16 सीरीज़ के लॉन्च से पहले, ज़रूर जान लें ये ख़ास बातें

Apple ने अपने It’s Glowtime इवेंट की घोषणा कर दी है। ये इवेंट बस दो दिन बाद 9 सितम्बर को होने वाला है। इस इवेंट में सबसे ज़्यादा लोगों को इंतज़ार है iPhone 16 सीरीज़ का, जिसमें चार मॉडल – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max आने की …

ImageSamsung Galaxy A50s और Galaxy A30s होंगे 11 सितम्बर को इंडिया में लांच: जाने क्या होगा ख़ास

सैमसंग ने अभी हाल ही में अपनी Galaxy A-सीरीज में “s” के साथ लेटेस्ट ट्रेंडी स्मार्टफोन लांच करने शुरू कर दिए है और इस के साथ ही कंपनी ने हाल ही में अपने Galaxy A50s और Galaxy A30s को ऑफिसियल कर दिया था लेकिन इनकी कीमत के बारे में कोई जानकरी नहीं दी गयी थी। …

ImageSamsung Galaxy A-सीरीज में होगा बड़ा बदलाव; मार्च महीने के अंत में लांच होंगे A10, A20, A30

भारतीय बाजारों में M-सीरीज को सैमसंग ने अभी हाल ही में लांच किये था और आज इनकी पहली सेल भी थी जिसमे काफी कम समय में ही दोनों डिवाइस स्टॉक-आउट हो गयी है जिसका साफ़ मतलब है की गैलेक्सी M10 और M20 को काफी पसंद किया जा रहा है। अब इनके बाद आज एक और …

Imageआज शाम Samsung Galaxy Unpacked Event 2024 में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6

Samsung ने आज 10 जुलाई 2024 को इस साल का अपना दूसरा Samsung Galaxy Unpacked Event 2024 आयोजित किया है। ये इवेंट पेरिस में हुआ, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है। इस इवेंट में कंपनी के सबसे ख़ास प्रोडक्ट रहे – नए फोल्डेबल फ़ोन Samsung Galaxy …

ImageSamsung Galaxy S25 Ultra डिस्प्ले लीक; बड़े डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

Samsung अगले साल के शुरुआती महीनों में Galaxy S25 सीरीज को वैश्विक बाज़ार में लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर द्वारा इस सीरीज के Samsung Galaxy S25 Ultra के डिस्प्ले की जानकारी साझा की गयी है, इसके पहले कंपनी ने भी इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया था, कि इसे नए …

Discuss

Be the first to leave a comment.