Home अफवाहे/लीक्स Samsung जल्दी ही लॉन्च करेगा आसानी से बदली जाने वाली बैटरी के...

Samsung जल्दी ही लॉन्च करेगा आसानी से बदली जाने वाली बैटरी के साथ ये दो फ़ोन

0

Samsung के फोल्डेबल फोनों का इंतज़ार हर साल सभी को रहता है। इस साल भी Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 अगस्त के महीने में Galaxy Unpacked event में लॉन्च किये जा सकते हैं और इनकी खबरें काफी समय से आ रही हैं। आज एक नयी रिपोर्ट सामने आयी है, जो कहती है कि इन दोनों स्मार्टफोनों में बैटरी बदलना बेहद आसान होगा। हाल ही में इन दोनों स्मार्टफोनों की बैटरियों को दक्षिणी कोरिया की सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोनों में एक “पुल टैब” होगा, जिससे आप बैटरी को निकाल सकेंगे।

ये पढ़ें: Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5 गीकबेंच पर आये नज़र

दरअसल, एक बाहर की वेबसाइट, GalaxyHub द्वारा ये खबर आयी है कि Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5, दोनों में दो-दो बैटरी होंगी। इसी रिपोर्ट के अनुसार इन बैटरियों को एक साउथ कोरिया की सर्टिफिकेशन वेबसाइट Safety Korea पर देखा गया, जहां Galaxy Z Flip 5 में दो बैटरी होने की बात सामने आयी और यहां से बैटरी EB-BF731ABY और EB-BF732ABY मॉडल नंबर के साथ देखी गयीं। वहीँ इसी सर्टिफिकेशन साइट पर Galaxy Z Fold 5 की दो बैटरी मॉडल नंबर EB-BF946ABY और EB-BF947ABY के साथ नज़र आयीं। बताया जा रहा है कि इन चारों बैटरियों में एक पुल टैब आएगा, जिसके द्वारा बैटरी रिप्लेसमेंट (बैटरी को बदलना) आसान हो जायेगा।

ये भी सामने आया है कि Samsung के इन फोल्डेबल फोनों की बैटरियों को दो कंपनियों ने बनाया है। इनमें एक है वियतनाम की ITM Semiconductor और दूसरी चीन की Amperex Technology Limited है। Flip 5 की बैटरी जो मॉडल नंबर EB-BF731ABY के साथ आयी है, 971mAh की है, जबकि पिछले Flip फ़ोन में इसकी क्षमता 1,040mAh थी, यानि इस बार आपको छोटी बैटरी मिल सकती है। हालांकि अभी कंपनी द्वारा पुष्टि होना बाकी है।

ये पढ़ें: भारत में जल्दी ही लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy F54

Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Flip 5 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

Samsung के इन स्मार्टफोनों के फीचरों को लेकर कुछ खबरें तो आयी हैं, जिनमें इनके चिपसेट और कैमरा फीचर शामिल हैं। Galaxy S23-सीरीज़ की ही तरह, Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 में भी कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 को थोड़ा कस्टमाइज़ करके ही पेश कर सकती है। इसके अलावा Flip 5 में ड्यूल रियर कैमरे आने की ख़बर हैं, जिनमें 12MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। वहीँ Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा, जिसमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल हो सकता है।

इसके अलावा Flip 5 को लेकर एक और दिलचस्प खबर ये भी आयी थी, कि इसमें कवर डिस्प्ले इस बार बड़ी होगी। रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy Flip 5 में 3-इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है और इसमें भी AMOLED पैनल का इस्तेमाल होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

source

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version