हाल ही में Samsung ने अपने Samsung Galaxy M54 स्मार्टफोन को बाहरी देशों में लॉन्च किया था और कंपनी की भारतीय ऑफिशियल साइट पर इसके जैसे ही स्पेसिफिकेशनों के साथ एक फ़ोन देखा गया है। ये स्मार्टफोन भारत में जल्दी ही Samsung Galaxy F54 के नाम के साथ आ सकता है। इसे SGS Fimko सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आये हैं।
इस स्मार्टफोन को Samsung की वेबसाइट पर SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ इसे SGS Fimko सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया गया और ये Galaxy M54 का भी मॉडल नंबर। भारत में इस स्मार्टफोन को कंपनी जल्दी लॉन्च कर सकती है, क्योंकि आधिकारिक वेबसाइट पर इसका सपोर्ट पेज भी लाइव हो चुका है।

इस सर्टिफिकेशन के दौरान फ़ोन के कुछ फ़ीचर भी सामने आये हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इसमें आपको 5830mAh की रेटेड बैटरी मिलेगी, जिसे 6000mAh टिपिकल बैटरी के तौर पर ही बताया जायेगा। इस फ़ोन के साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आएगा। इस सर्टिफिकेशन में चार्जिंग की जानकारी (9V DC; 2,77A) भी मौजूद है।
ये चार्जिंग सपोर्ट और बैटरी डिटेल Galaxy M54 जैसी ही है। हालांकि कंपनी इस नए F-सीरीज़ में थोड़े बदलाव कर सकती है, लेकिन आसार यही हैं कि ये नया Galaxy F54 फ़ोन मिडिल ईस्ट में लॉन्च हुए Galaxy M54 का ही रिब्रांडेड वर्ज़न हो।
अगर ऐसा होता है, तो Galaxy F54 में 6.7-इंच की AMOLED+ डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ नज़र आएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी होगा और स्क्रीन में 32MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।
फ़ोन में Exynos 1380 चिपसेट आने के आसार हैं, और साथ में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Galaxy M54 की तरह, Galaxy F54 में भी Android 13 के साथ One UI 5.1 यूज़र इंटरफ़ेस आने के आसार हैं। इस स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी कैमरा सहित ट्रिपल रियर सेंसर मिल सकते हैं।
अभी लाइव पेज और सर्टिफिकेशन साइटों द्वारा फ़ोन की यही जानकारी सामने आयी है, बाकी कंपनी जल्दी ही इसके लॉन्च की घोषणा भी कर सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।