Home Uncategorized Samsung Galaxy Note 7 फिर से होगा लॉन्च, सैमसंग ने की पुष्टि

Samsung Galaxy Note 7 फिर से होगा लॉन्च, सैमसंग ने की पुष्टि

0
As the successor to the Galaxy Note 7, the Note 8 has huge responsibilities on its shoulders

दक्षिण कोरियाई समूह सैमसंग ने पुष्टि की है कि वह एक बार फिर से अपने हैंडसेट गैलेक्सी नोट 7 को लॉन्च करेगा, गौरतलब है कि गैलक्सी नोट 7 अपनी खराब हो रही बैटरियों के कारण काफी विवादों में रहा था और आलोचनाओं का शिकार भी हुआ था। (Read in English)

लेकिन अब कंपनी ने अपने विवादास्पद डिवाइस में बदलाव करने का फैसला किया है और एक नई बैटरी के साथ पुराने फोन को बाजार में उतारेगा, इसमें वे सभी फोन भी शामिल होंगे जो अभी तक बेचे नहीं जा सके हैं या फिर जिन्हें कंपनी ने वापस ले लिया था।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लांच किये Galaxy J3 ,J5,और J7, जानिये इनके बारे में


सैमसंग ने नए तरह से पेश होने वाले इस फोन को ‘गैलेक्सी नोट फैन एडीशन’ (एफई) का नाम दिया है, शुरुआत में इसे दक्षिण कोरिया में ही लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद आगामी संभावना को देखते हुए इसे वैश्विक बाजार में उतारा जा सकता है। फोन के 7 जुलाई को लॉन्च होने की संभावना है।

कंपनी फ़ोन को ‘लिमिटेड-एडिशन’ के रूप में बाजार में उतारेगी, दक्षिण कोरिया में ये फोन एक निश्चित संख्या (4,00,000) में ही बेचे जाएंगे।

कंपनी ने नोट एफई को वैश्विक रिलीज के बाद लगभग 39,400 रुपये में बेचने का निर्णय किया है, जबकि नोट 7 का वास्तविक मूल्य लगभग 64,000 रूपए रहा था।

यह भी पढ़ें: S Pen और 9.7 इंच QXGA डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy Tab S3 हुआ भारत में लॉन्च, जानिये कीमत

नोट 7 का अनुभव एक भयावह अनुभव था, और यह तकनीकी दुनिया की सबसे बड़ी भूलों में से एक थी। हालांकि कंपनी ने इससे उबरते हुए गैलेक्सी एस 8 के रूप में सफ़लतापूर्वक सुरक्षित वापसी की है और उम्मीद है कि वह नोट एफई के साथ अपने इसी विश्वास को बनाये रखने का प्रयास करेगा।

आइये जानते हैं नए सैमसंग गैलेक्सी नोट एफई के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Samsung Galaxy Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स

Model Samsung Galaxy Note 7
Display 5.7-inch, 2560 X 1440 QHD, Super AMOLED display, Dual Edge, Gorilla Glass 5
Processor Qualcomm Snapdragon 820/ Exynos 8890
RAM 4GB
Internal Storage 64GB (expandable up to 256GB)
Software Android Marshmallow based TouchWiz
Primary Camera 12 MP, f/1.7, 26mm, phase detection autofocus, OIS, LED flash
Secondary Camera 5 MP, f/1.7, 22mm, dual video call, Auto HDR
Battery 3500 mAh, Fast Charging, USB Type C port
Others Dual SIM, 4G LTE, VoLTE, Fingerprint Sensor, Iris scanner, S Pen (4096 points pressure sensitivity)

 

यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में आने को तैयार है Gionee S10, चार कैमरों वाले इस फोन में जानिए क्या है ख़ास

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version