Home बेस्ट 5 Redmi Y3 के 6 बेस्ट विकल्प: Note 7, Realme 3 के अलावा...

Redmi Y3 के 6 बेस्ट विकल्प: Note 7, Realme 3 के अलावा और भी

0

Redmi Y3 (रिव्यु) को Xiaomi  ने एक कैमरा-सेंट्रिक बजट फोन के रूप में पेश किया था। डिवाइस में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप यह अपर कैमरा तो दरकिनार भी स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ यह काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है।

लेकिन अगर आप सेल्फी कैमरा को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है और फ़्लैश सेल की वजह से डिवाइस को खरीदने का इन्तजार नहीं कर सकते है तो हम आपके लिए लेकर आये है Redmi Y3 के कुछ बेहतरीन विकल्प जिनको आप खरीद सकते है:

Readmi Y3 के 6 बेहतरीन विकल्प

1. Redmi Note 7

यह काफी हैरान करने वाला फैसला है लेकिन Redmi Y3 और Redmi Note 7 की कीमत समान है लेकिन Note 7 में आपको बेहतर चिपसेट (2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट) देखने को मिलती है। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और प्रीमियम ग्लास बॉडी भी देखने को मिलती है।

सामने की तरफ 6.3-इंच IPS LCD डिस्प्ले 1080 x 2340 पिक्सेल रेज़ोलुशन, 13MP का सेल्फी कैमरे के साथ पीछे 12MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 3GB/4GB रैम का विकल्प भी देखने को मिलता है। यह डिवाइस भी एंड्राइड पाई पर रन करती है।

2. Realme 3

Xiaomi की तरह डिवाइस को टक्कर देने के लिए Realme आकर्षक विकल्प पेश करती है और Redmi Y3 के विकल्प के रूप में Realme 3 (रिव्यु) एक दम फिट बैठता है। सामने की तरफ ड्यू-ड्राप नौच के साथ 6.3-इंच की डिस्प्ले 13MP से सेल्फी कैमरे के साथ दी गयी है।

पीछे की तरफ 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P70 चिपसेट और एंड्राइड पाई आधारित Color OD 6.0 सॉफ्टवेयर दिया गया है लेकिन इसमें कुछ प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन भी दी गयी है। 4230mAh के साथ यहाँ 3GB/4GB रैम का सपोर्ट मिलता है।

3. Max Pro M2

Asus Zenfone सीरीज के Max Pro M2 (रिव्यु) को लांच हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी यह डिवाइस अपने कीमत और स्पेसिफिकेशन कॉम्बिनेशन के साथ एक आकर्षक विकल्प बनी हुई है जो Redmi Y3 को बेहतरीन टक्कर देने में सक्षम है। यहाँ सामने आपको 6.26-इंच की IPS LCD डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट Adreno 512 के साथ मिलती है।

यहाँ पर आपको 4GB/6GB तक रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प देखने को मिलता है। लेकिन अगर फोटोग्राफी आपके लिए काफी जरूरी है तो पीछे 12MP+5MP ड्यूल रियर सेटअप तथा सामने 13MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

4. Reallme U1

इस लिस्ट में यह Realme का दूसरा स्मार्टफोन है। Realme U1 (रिव्यु) में आपको 12nm आधारित MediaTek P70 चिपसेट के साथ ARM Mail-G72 MP3 GPU देखने को मिलती है। सामने की तरफ 6.3-इंच की 1080×2340 IPS LCD डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है।

फ़ोन में आपको 3500mAh की बैटरी 10W के चार्जर के साथ दी गयी है लेकिन 4GB/64GB विकल्प के अलावा 13MP+2MP ड्यूल रियर कैमरा और 25MP का सेल्फी कैमरा इसको काफी बेहतर साबित करता है।

5. Redmi 7

अगर आपके पास बजट की कमी है तो आप Xiaomi के एंट्री लेवल फोन Redmi 7 को भी एक विकल्प के तौर पर देख सकते है। सामने की तरफ दी गयी 6.26-इंच की वाटर-ड्राप नौच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट के साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी इसको अपनी कीमत के हिसाब से एक बेहतर डिवाइस साबित करती है।

पीछे की तरफ 12MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेंसर तथा 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा यहाँ मिलता है। इसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर के अलावा आपको Redmi 7 Comet Blue, Eclipse Black और Lunar Red कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए मिलता है।

6. Samsung Galaxy M20

अगर आप Samsung के फैन है जो इस साल कंपनी ने अपनी बजट सेगमेंट डिवाइसों को लेकर काफी बदलाव किये है। Galaxy M20 (रिव्यु) सामने की तरफ आपको 6.3-इंच की इन्फिन्टी-V डिस्प्ले दी गयी है। अगर सेल्फी की बात करे तो यहाँ 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर तथा पीछे की तरफ 13MP(f/1.9) और 5MP (f/2.2) अल्ट्रा वाइड सेंसर कॉम्बिनेशन वाला कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

5,000mAh की बड़ी बैटरी, USB टाइप-C पोर्ट अच्छे फीचर कहे जा सकते है। फोन में 1.8GHz Exynos 7904 चिपसेट दी गयी है। सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड ओरियो आधारित One UI दी गयी है जिसके साथ आपको 3GB/4GB LPDDR4 रैम भी मिलती है।

Xiaomi Redmi Y3 के 6 बेस्ट ऑप्शन

Reami Y3 इस यूजर के लिए आकर्षक ऑप्शन है जो सेल्फी कमेरा का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है लेकिन अगर आप कैमरा को लेकर ज्यादा ख़ास उम्मीद नहीं रखते है और फ़्लैश सेल की जगह डिवाइस को जल्द से जल्द खरीदना चाहते है तो आप ऊपर बताये गये फ़ोनों पर विचार कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन कीमत
Redmi Note 7 (3GB) 9,999 रुपए
Realme U1 (3GB) 9,999 रुपए
Asus Zenfone Max Pro M2 (3GB) 9,999 रुपए
Realme 3 (3GB) 10,199 रुपए
Samsung Galaxy M20 (3GB) 9,990 रुपए
Xiaomi Redmi 7 7,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version