चीन में अगले महीने Redmi K40 को लांच किये जाने की घोषणा की जा चुकी है। अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सत्का है और इस खबर की पुष्ठी रेड्मी के जनरल मेनेजर Lu Weibing ने की है। SD 888 चिपसेट के लांच के बाद से ही सभी ब्रांड इसको इस्तेमाल करने की तरफ काफी तेज़ी से कदम बढ़ा रही है।
Weibo पर की गयी पोस्ट के अनुसार Redmi K40 को अगले महीने 2,999 युआन की कीमत में पेश किया जा सकता है।
अभी के लिए कंपनी ने डिवाइस से जुडी कोई जानकारी यानि डिजाईन और स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी साझा नहीं किया है। फोन में आपको सामने फ्लैट डिस्प्ले दी गयी है जो कंपनी के अनुसार सबसे महंगी फ्लैट स्क्रीन होगी। अभी यह नहीं पता की यहाँ AMOLED पैनल का इस्तेमाल होगा या LCD पैनल का। उम्मीद है की हाई रिफ्रेश रेट को देखने को जरुर मिलेगा।
डिजाईन की जहाँ तक बात है तो Redmi K40 सीरीज में 3D कर्व डिजाईन तो देखने को नहीं मिलेगा। यह फोन 4,000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है। कुछ लीक्स के अनुसार कंपनी की इस नेक्स्ट फ्लैगशिप डिवाइस में पीछे क्वैड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सामने की तरफ आपको सेल्फी कैमरा पंच होल के तहत दिया जा सकता है।
इसके अलावा Redmi अपनी डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक के अलावा USB टाइप C पोर्ट को भी जगह देगी।