Redmi ने आज भारत में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi 10A Sport लॉन्च किया है। फ़ोन की शुरूआती कीमत 9,999 रूपए है, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 10A का अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसमें आपको 5000mAh की बैटरी, MediaTek Helio G25 प्रोसेसर जैसे फ़ीचर मिलेंगे। फ़ोन को आप तीन रंगों Charcoal Black (काला), Sea Blue (नीला) और Slate Grey (ग्रे) में खरीद सकते हैं।
ये पढ़ें: अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
Redmi 10A Sport कीमतें और उपलब्धता
Redmi 10A Sport एक बजट स्मार्टफोन है, जिसे एक ही स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। आप इसे आज से ही Amazon और mi.com पर खरीद सकते हैं।
- 6GB + 128GB – 10,999 रूपए (ICICI क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1,000 का डिस्काउंट)
ऑफर:
- mi.com से फ़ोन खरीदते समय Mobikwik वॉलेट से MBK750 कूपन कोड लगाकर पेमेंट करने पर 750 रूपए का कैशबैक ऑफर है।
- फ़ोन को ICICI क्रेडिट / डेबिट कार्डों द्वारा खरीदने पर सीधे 1,000 रूपए की छूट है।
- CitiBank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% (लगभग 750 रूपए) का इंस्टेंट डिस्काउंट है।
Redmi 10A Sport स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ (720×1600 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन) डिस्प्ले है। ज़ाहिर है कि इस कीमत पर इसमें स्टैण्डर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 400 निट्स की ब्राइटनेस है। फ़ोन को MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ रिलीज़ किया गया है, और साथ में 6GB की रैम व 128GB की स्टोरेज मौजूद है। साथ में माइक्रो एसडी स्लॉट भी है, जिससे मेमोरी को आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

Redmi 10A Sport में रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल काफी बड़ा है, जिसमें केवल एक 13MP का सेंसर, LED फ़्लैश लाइट के साथ फिट किया गया है। इसी कैमरा मॉड्यूल में काले रंग में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नौच में 5MP का सेल्फी सेंसर मौजूद है, सेल्फी लेने के अलावा आप इसे फेस अनलॉक फ़ीचर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी, 10W , ड्यूल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi ब्लूटूथ 5.0 जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं।