Nothing Phone 1 vs  Google Pixel 6a

दोनों ही फोन काफी प्रचलित हैं और अभी लॉन्च हुए हैं। इनकी कीमतों में अंतर है, लेकिन Pixel 6a पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद ये लगभग एक ही रेंज में उपलब्ध होंगे।

Nothing Phone 1 में ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन है और LED स्ट्रिप इसे और आकर्षक बनाती हैं, वहीँ  Pixel 6a का रियर पैनल थर्मोफोर्ड कॉम्पोज़िट का बना है और डिज़ाइन सादा लेकिन प्रीमियम है। 

डिज़ाइन 

Nothing Phone 1 में 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगी, जबकि Pixel 6a 6.1-इंच की फुल एचडी+ OLED HDR डिस्प्ले के साथ आएगा। दोनों पर  प्रोटेक्शन भी है। 

डिस्प्ले 

Nothing Phone 1 में 50+ 50MP रियर व 16MP सेल्फी सेंसर हैं।  Pixel 6a में 12.2 + 12MP रियर कैमरे व 8MP फ्रंट सेंसर है।  लेकिन Pixel फोनों के कैमरे कम MP के साथ भी बेस्ट फोटो क्लिक करते हैं। 

कैमरा

Nothing फ़ोन में Snapdragon 778G+ है, जबकि Pixel 6a Google Tensor चिपसेट पर ही काम करता है, साथ ही इसमें  Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी मौजूद है।  

प्रोसेसर 

Nothing Phone 1 में 4500mAh बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।  Pixel 6a में 18W चार्जिंग के साथ 4410mAh की बैटरी है।   लेकिन Nothing फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग है, जो Pixel 6a में नहीं है। 

बैटरी 

Nothing Phone 1 में Android 12 आधारित Nothing OS देखने को मिलेगा। वहीँ Pixel 6a में स्टॉक एंड्राइड वर्ज़न है। Pixel फ़ोन में 3 सॉफ्टवेयर और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। 

सॉफ्टवेयर 

Nothing Phone (1) 8+128 - ₹32,999 8+256 - ₹35,999 12+256 - ₹38,999 Google Pixel 6a 6+128 - ₹43,999 Axis बैंक कार्डों से खरीदने पर 4,000 की छूट  पुराने फ़ोन एक्सचेंज पर 2,000 की और Pixel फ़ोन है तो 6,000 की छूट  

कीमतें