Realme ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन – Realme P3 और Realme P3 Ultra लॉन्च कर दिए हैं। इनमें बेस मॉडल किफायती दामों पर उपलब्ध होगा, वहीँ Ultra मॉडल मिड-रेंज में आया है। दोनों ही 5G स्मार्टफोन हैं, जिनकी शुरूआती कीमतें 16,999 और 26,999 रुपए हैं। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10R भारत में लॉन्च – गेमिंग के लिए मिलेंगे खास फीचर
Realme P3 सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता
Realme P3 तीन स्ट्रोगे वेरिएंट्स में और P3 Ultra दो स्टोरेज मॉडलों में उपलब्ध है। दोनों फोनों की सेल 26 मार्च से शुरू होगी और इन्हें Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन बड़े रिटेल स्टोरों से खरीदा जा सकेगा।


- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹16,999
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹17,999
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹19,999
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹26,999
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹27,999
- 12GB रैम + 512GB स्टोरेज: ₹29,999
ये पढ़ें: Samsung के सबसे पतले फोन की ये होगी कीमत, टाइटेनियम बॉडी के साथ होगा लॉन्च
Realme P3 स्पेसिफिकेशन
Realme P3 में 6.72-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 6GB और 8GB रैम उपलब्ध है।
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए, 50MP का मुख्य सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। वहीँ सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी के मामले में यूज़र्स को ज़रूर आकर्षित कर पायेगा, क्योंकि इस बजट में ये 6,000mAh की बैटरी के साथ आया है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये पढ़ें: Google Pixel 9a आज होगा लॉन्च; भारत में ये हो सकती हैं कीमतें
Realme P3 Ultra स्पेसिफिकेशन

Realme P3 Ultra में भी कुछ हटके डिज़ाइन ट्रेंड है, जैसा पहले हमने Realme 14 Pro+ (temperature sensitive) और अंधेरे में चमकने वाले P3 Pro में देखा है। ये नया फोन Glowing Lunar डिज़ाइन के साथ आया है। ये ग्लो करने वाली तकनीक आपको केवल ग्रे रंग के विकल्प में मिलेगी। हालांकि फ़ोन को आप तीन – Neptune Blue, Orion Red और Lunar (Grey) विकल्पों में खरीद सकते हैं।
Realme P3 Ultra MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर से लैस है। Dimensity 8350 की परफॉरमेंस हम पहले Oppo Reno 13 सीरीज़ में देख चुके हैं, ये फोन इस चिपसेट के Ultra वर्ज़न के साथ आया है और भी कम दाम में।
इसके अलावा इस फ़ोन में काफी बड़ा वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम है और साथ ही BGMI के लिए ये 90fps सपोर्ट करता है, यानि अब इस बजट में आप इस फोन को बेहतरीन गेमिंग के लिए चुन सकते हैं।
इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ मिलेगी। इस पर कोर्निंग गोरिल ग्लास 7i की सुरक्षा भी है। फोन में 12GB तक की LPDDR5x रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज उपलब्ध है।
ये पढ़ें: Jio unlimited cricket offer: Jio ने क्रिकेट फैंस के लिए निकला स्पेशल ऑफर, केवल 31 मार्च तक सीमित
वहीँ कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX896 OIS मुख्य सेंसर के साथ 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए, इस Ultra मॉडल में भी आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा ही मिलेगा। हालांकि बैटरी यहां भी 6,000mAh की है और ये 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है।
दोनों स्मार्टफोन realme UI 6.0 पर काम करते हैं, जो Android 15 पर आधारित है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।