हाल ही में realme ने realme UI 6.0 को वैश्विक बाजार में पेश किया था, और अब कंपनी उसी स्ट्रैटजी को फॉलो करते हुए भारत में भी realme UI 6.0 अर्ली एक्सेस अपडेट पेश करने वाली है। ये अपडेट Android 15 बीटा आधारित होगा, जिसमें आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। आगे इसके फीचर्स और इसका अर्ली एक्सेस कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Slim कैमरा की जानकारी लीक, Ultra सेंसर के साथ होगा लॉन्च
realme UI 6.0 अर्ली एक्सेस कैसे प्राप्त करें
फिलहाल इस अपडेट को सिर्फ realme GT 6T, realme 13 सीरीज और realme 12 Pro सीरीज में ही पेश किया जाएगा, और इस अर्ली एक्सेस को 5 नवंबर से शुरू कर दिया गया है, और इए बैचेस में एक्सेप्ट किया जा रहा है, और सिर्फ लिमिटेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। ध्यान रहें, कि इसके लिए आपका UI वर्जन RMX3851_14.0.1.614(EX01) होना चाहिए।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं, और यहां “About Device” पर जाकर “Version” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Build Number” पर 7 बार क्लिक करें, जिससे “Developer mode” ऑन हो जाएगा।
- इसके बाद “About Device” में ही “realme UI 5.0” बैनर पर क्लिक करें।
- यहां दाएं ओर ऊपर की तरफ तीन डॉट्स दिखेंगे, उस पर क्लिक करें, और फिर “Beta program” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- यहां “Early Access” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लिकेशन को सबमिट करें।
realme UI 6.0 अर्ली एक्सेस फीचर्स
इस अपडेट के साथ आपको नए थीम्स, एनिमेशंस और कुछ शानदार AI फीचर्स मिलेंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:
एनीमेशन: इस अपडेट के बाद आपको काफी स्मूद एनिमेशंस और विजुअल रेंडरिंग देखने को मिलेंगे। ये एनिमेशंस विजेट्स, कंपोनेंट्स, और फोल्डर्स में भी शामिल होंगे।
विजुअल इफेक्ट्स: इस अपडेट में विजुअल इफेक्ट्स को भी शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत आपको नए आइकन्स भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें वाइब्रेंट कलर, पूरे शेप, और एनर्जेटिक लुक के साथ और भी आकर्षक बनाया गया है।
थीम्स: नए UI में कुछ खास नई थीम्स को भी शामिल किया गया है, जो आपके फोन के लुक को बिल्कुल ही बदल देगी। इन थीम्स के साथ आपको कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलेगा, जैसे कलर ब्लेंडिंग, ब्लर्ड वॉलपेपर आदि।
लाइव अलर्ट: इसमें लाइव अलर्ट डिज़ाइन भी शामिल किया गया है, जिसकी सहायता से कैप्सूल को डिटेल्ड कार्ड्स में एक्सपैंड किया जा सकता है, और आप स्वाइप करके नोटिफिकेशन बार में भी अपनी लाइव एक्टिविटीज को सकुशल तरीके से देख सकते हैं।
फोटो एडिटिंग: इस बार फोटो एडिटिंग फीचर्स को भी नए अपडेट कसाथ पेश किया गया है, जिससे आप अपने फोटोज को और भी शानदार तरीके से बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के एडिट कर पाएं।
फ्लोटिंग विंडो और स्प्लिट व्यू: ये दोनों कमाल के फीचर्स हैं, जिनकी सहायता से आप अपने फ़ोन में आसानी से मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। फ्लोटिंग विंडो की सहायता से कुछ चुनिंदा ऐप्स को एक विंडो के रूप में ओपन कर सकते हैं, आप उस विंडो के साइज को बदल भी सकते हैं। और स्प्लिट व्यू की सहायता से डबल स्क्रीन ओपन हो जाती है, जिससे आप दो ऐप्स को एक साथ चला सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग: इस अपडेट के साथ एक नया चार्जिंग लिमिट का फीचर शामिल किया गया है, जो आपके फ़ोन को सिर्फ 80% तक ही चार्ज करेगा, जिससे बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सके।
लाइव फोटो: इसमें लाइव फोटो फीचर को भी शामिल किया गया है, इसके साथ कवर पोर्ट्रेट रीटचिंग, फोकल लेंथ, प्रो XDR इफ़ेक्ट जैसे ऑप्शंस भी आते हैं।
ये पढ़ें: Apple के iPad Air, Studio Display और iMac में मिलेगा अब 90Hz डिस्प्ले
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।