Apple काफी समय से नॉन प्रो मॉडल्स में रिफ्रेश रेट की वजह से ट्रॉल हो रहा था, और हाल ही में कुछ लीक्स से सामने आया कि कंपनी अपनी अगली सीरीज iPhone 17 के नॉन प्रो मॉडल्स में भी 120Hz रिफ्रेश रेट देने वाली है, और फिर एक और नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन iPad Air और अन्य दो डिवाइसों में भी 90Hz डिस्प्ले देने वाली है, जबकि पिछली जनरेशन वाले iPad Air में 60Hz डिस्प्ले दिया गया है।
ये पढ़ें: OPPO Reno 13 Pro स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए, इन धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Apple के कुछ डिवाइसों में मिलेगा अब 90Hz डिस्प्ले
सामने आए लीक्स के अनुसार कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन iPad Air में 90Hz डिस्प्ले का उपयोग कर सकता है, हालांकि ये LCD पैनल होंगे, लेकिन रिफ्रेश रेट बढ़ने से इसमें स्क्रोलिंग काफी स्मूद तरीके से होगी, और एनीमेशन भी बेहतर दिखेंगे। ये टैबलेट M3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।
इतना ही नहीं, इसके अतिरिक्त कंपनी 24 इंच के iMac और स्टूडियो डिस्प्ले में भी 90Hz रिफ्रेश रेट का उपयोग करने वाली है। हालाँकि अभी ये 60Hz रिफ्रेश रेट पर रन हो रहे हैं। अभी जो स्टूडियो डिस्प्ले है, उसमें 27 इंच का 5K LCD पैनल दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
Apple iPad Air लॉन्च की बात करें, तो कंपनी इसे अगले साल के शुरूआती महीनों में पेश कर सकती है, इसके अतिरिक्त iMac के साल 2025 के मध्य के बाद अपडेटेड वर्जन के साथ आने की उम्मीद है। फ़िलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आयी है, कि Apple Studio Display को 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ कब पेश किया जा सकता है।
ये पढ़ें: Xiaomi India के अध्यक्ष Muralikrishnan B ने 6 साल बाद इस्तीफा दिया
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।