realme जल्द ही अपनी Realme GT Neo 7 सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाला है, रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज को दिसंबर में पेश किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार ये एक मिड रेंज e-sports फ्लैगशिप सीरीज होगी, जबकि GT सीरीज को हाई रेंज फ्लैगशिप सीरीज के रूप में पेश किया गया है। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Vivo X200 सीरीज इंडिया लॉन्च टीजर आया सामने, जल्द होगी इन फीचर्स के साथ लॉन्च
realme GT Neo 7 सीरीज की जानकारी
रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में यूजर्स को लीपफ्रॉग परफॉरमेंस मिलने वाली है, और ये आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को भी काफी हद तक बेहतर बना देगी। इसी का ध्यान रखते हुए कंपनी ने ट्रेंड डिजाइन के साथ इस e-sports फ्लैगशिप को तैयार किया है, जो आसानी से नए कम उम्र के ग्राहकों को समझ सकें।
realme के चीनी वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase के अनुसार इस सीरीज प्रोडक्ट्स और R&D के लिए इस सीरीज में ज्यादा रिसोर्सेज को शामिल किया जाएगा, ताकि ये एक सफल e-sports फ्लैगशिप सीरीज बनने में सक्षम हो, और आसानी से नए कम उम्र के ग्राहकों को समझ पाए, ताकि उन्हें अपने फोन में बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिले।
हाल ही में चीनी टिपस्टर Digital Chat Station द्वारा Weibo पोस्ट के माध्यम से realme Neo7 सीरीज का AnTuTu स्कोर की जानकारी साझा की गई है। जानकारी के अनुसार Neo7 फोन का AnTuTu स्कोर 2.4 मिलियन है। इसके अतिरिक्त ये फोन Dimensity 9300+ SoC द्वारा संचालित होगा। फोन 7000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।
अन्य लीक्स के अनुसार इसे 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, और इस फ़ोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फ़ोन 6.5 या 6.6 इंच के 1.5K फ्लैट डिस्प्ले ले साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल फोन से संबंधित इतनी ही जानकारी सामने आई है, लेकिन जैसे जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आएगी, हमें इसके बारे में और भी जानकारी देखने को मिल सकती है।
ये पढ़ें: Vivo X Fold 4 फीचर्स और लॉन्च टाइमफ्रेम लीक, लॉन्च मे हो सकती है देरी, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।